बूढ़ दादी…में मिलेगा ठेठ उत्तराखंडी फास्ट फूड जायका

देहरादून के जोगीवाला में खुला बूढ़ दादी स्ट्रीट फूड जंक्शन…आर्गेनिक उत्पाद से बने व्यंजनों में मिलेगा ठेठ उत्तराखंडी जायका

आंदोलनकारी सुशीला बलूनी व विधायक उमेश शर्मा ने किया उदघाटन

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून । देहरादून में “बूढ़ दादी ” के हाथ के बने उत्तराखंडी व्यंजनों का जायका लेना है तो जोगीवाला का रुख करिये।    गढ़वाली व्यंजनों को स्ट्रीट फूड जैसे मोमो, चाउमीन, थुप्पा इत्यादि का तोड़ निकालते हुए शुद्ध ऑर्गेनिक उत्पाद से निर्मित फ़ास्ट फ़ूड विकसित किया है।

बूढ़ी दादी” स्ट्रीट फूड जंक्शन के लोकार्पण के दौरान विभिन्न पकवान जिनमें ढुंगला, ढिंढका, गिंवली, जवलि, घीन्जा, सिडकु, बेडु रोटी, सोना आलू, करकरा पैतुड़, द्युडा, बदलपुर की बिरंजी, बडील, ल्याटू, पतुड़ी, टपटपि चा,  पिट्ठलू, चर्चरी बर्बरी चटनी, बारहनाजा खाजा, चुनालि, घुमका व मुंगरेडी इत्यादि डिसप्ले में लगाये गए हैं।

हरिद्वार रोड जोगीवाला में गोविंद हॉस्पिटल के निकट स्ट्रीट फूड जंक्शन “बूढ़ दादी”   का क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा व उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी ने लोकार्पण किया।

विधायक उमेश शर्मा ‘काहू’ ने कहा कि  कपिल डोभाल व उनकी पत्नी द्वारा गढ़वाली पकवानों को नए तरीके से प्रस्तुत कर स्ट्रीट फूड के प्रति नया रुझान पैदा किया है।

देखें वीडियो

राज्य दोलनकारी श्रीमती सुशीला बलूनी ने कहा कि यह पहला व अनूठा प्रयोग है। इससे राज्यीय अन्न उत्पादकों में भी रुझान बढ़ेगा क्योंकि यह ठेठ पहाड़ के ऑर्गेनिक उत्पादों से निर्मित पकवान हैं जो आज तक बाजार में कभी दिखने को नहीं मिले। ये स्वाद में भी लजीज हैं व दिखने में भी बेहद सुंदर।

कपिल डोभाल व श्रीमती दीपिका डोभाल ने कहा कि ऑर्गेनिक उत्पादों से निर्मित ये स्ट्रीट फूड स्वास्थ्य के हिसाब से भी सभी फास्ट फूडों में अबल है। क्योंकि इसमें मैदा नहीं बल्कि ठेठ पहाड़ी उत्पाद जिनमें मंडुवा, गैथ, झंगोरा, विभिन्न पहाड़ी चावल, उड़द, राजमा, भट्ट, तोर, रयांस, आलू, भंगजीरा, सहित 52 तरह के अन्न इस्तेमाल में लाए गए हैं।
जिनसे दो दर्जन से अधिक पकवान बनाये गए हैं।

कपिल डोभाल बताते हैं कि उनकी पत्नी श्रीमती दीपिका डोभाल ने हमारे कई लुप्त हो रहे पकवानों को नए तरीके से परोसते हुए कोशिश की है कि गढ़वाली व्यंजनों को 21वीं सदी का ट्रेडिशनल हेल्थी स्ट्रीट फूड के रूप में लोगों की चॉइस बनाकर पेश किया जाय।

इस दौरण कृषि विभाग से विनोद कुमार धस्माना, रोहित नेगी, रीतू सजवाण, पूर्व प्रमुख विकास खण्ड पोखड़ा इत्यादि मौजूद थे।

Pls clik

धामी कैबिनेट के खास फैसले, खेल नीति पर लगी मुहर

मंत्री आवास पर शीर्षासन के साथ तू तू मैं मैं..जल समाधि से आत्मदाह तक

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *