अगस्त 2018 में हाकम की बीमार मां को लेने उत्तरकाशी जिले के रोड हेड से 25 किमी दूर दुर्गम गांव लिवाड़ी पहुंचा था सरकारी हेलीकॉप्टर.सरकारी खर्चे पर हुआ था इलाज
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। बेशक उत्तराखंड के कई ग्रामीण समय पर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलने पर दम तोड़ देते हों ..बेशक उत्तराखंड में एक 10 साल के छात्र की ततैया के काटने का इलाज न मिलने परमृत्यु हो जाती हो…बेशक कई ग्रामीण गर्भवती महिलाएं अस्प्ताल की बजाय आज भी खुले में प्रसव करने पर मजबूर हो..बेशक कई डोर दराज ग्रामीण इलाके कर मरीजों को “रैफर” कर दिया जाता हो..लेकिन सभी के साथ ऐसा नहीं होता।
लेकिन सीमांत उत्तरकाशी का हाकम सिंह रावत उन बदनसीबों में शामिल नहीं था। सरकार का लाडला हाकम सिंह के गांव के घर तक स्वास्थ्य सुविधा चल कर आती रही। जब भी उसे मेडिकल सुविधा की जरूरत पड़ी, सरकारी तंत्र पलक पांवड़े बिछा कर खड़ा हो गया।
त्रिवेंद्र राज में नकल गैंग के मास्टरमाइंड की मां की तबियत खराब हुई। तो 10 अगस्त 2018 को (देखें पत्र) उत्तरकाशी के डीएम ने अपर सचिव आपदा प्रबंधन को हेलीकाप्टर के लिए पत्र लिखा। यही नहीं, SDM पुरोला ने रोड हेड से 25 किमी दूर ग्राम लिवाड़ी के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम भी रवाना की गई। तत्काल कार्रवाई हुई और मोरी तहसील के ग्राम लिवाड़ी में हेलीकॉप्टर उतरा। और हाकम सिंह की बीमार मां को लेकर देहरादून आ गया।
हेलीकॉप्टर की गुजारिश तत्कालीन पूर्व ग्राम प्रधान हाकम सिंह ने डीएम उत्तरकाशी से की थी। और सरकारी तंत्र एकदम अलर्ट मोड पर आ गया था।
गौरतलब है कि गांव लिवाड़ी सड़क हेड से 25 किमी दूर है। हेलीकाप्टर मिलने पर हाकम सिंह ने 10 अगस्त को ही अपनी फेसबुक पोस्ट पर सीएम त्रिवेंद्र के अलावा उनके OSD धीरेंद्र पंवार समेत प्रशासनिक अधिकारियों का आभार भी जताया। UKSSSC Paper leak
सरकार की मेहरबानी यहीं पर नहीं रुकी। करोड़ों की सम्पत्ति के मालिक हाकम सिंह की बीमार माता जी का इलाज आपदा प्रबंधन राहत कोष से किया गया। Hakam singh rawat
इन तथ्यों से साफ है कि UKSSSC भर्ती परीक्षा घपले का मास्टर माइंड हाकम सिंह के लिए सत्ता के दरवाजे खुद ब खुद खुल जाते थे….

जिलाधिकारी, उत्तरकाशी।
सेवा में,
अपर सचिव,
आपदा प्रबन्धन एवं पुर्नवास विभाग, उत्तराखण्ड शासन, देहरादून।
संख्या :- 468 / तेरह -आ०प्र०/2018
दिनांक 10 अगस्त, 2018
विषाय:
महोदय,
उपचार हेतु हैलीकॉप्टर उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में।
उपर्युक्त विषयक श्री हाकम सिंह रावत, पूर्व ग्राम प्रधान लिवाडी, तहसील मोरी (मो0- 9456717777) के संलग्न प्रार्थना पत्र दिनांक 09.08.2018 के द्वारा अवगत कराया गया है कि उनकी माता का स्वास्थ्य विगत दो दिन से बहुत खराब होने के कारण उन्हें उपचार हेतु देहरादून तक पहुँचाये जाने के लिये हैलीकॉप्टर उपलब्ध कराये जाने का हेतु अनुरोध किया गया है। उक्त के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी, पुरोला द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रभारी चिकित्साधिकारी मोरी को मौके के लिये स्वास्थ्य टीम रवाना करने के निर्देश दिये गये है। रोड हैड ग्राम लिवाडी की पैदल दूरी 25 है।
अतः उपरोक्तानुसार अनुरोध है श्री हाकम सिंह रावत की माता को उपचार हेतु देहरादून तक पहुँचाये के लिये हॉलीकॉप्टर उपलब्ध कराये जाने हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित करने का कष्ट करें।
हैलीकॉप्टर हेतु चिन्हत स्थान के कार्डिनेट निम्न प्रकार है अक्षांस 31° 10′ 25.39″ N
देशान्तर- 78°13′ 46.51″ E समुद्र तल से ऊँचाई- 1671 मीटर मौसम- वर्तमान सयम में सामान्य हल्के बादल । स्थल- ग्राम लिवाडी मन्दिर प्रांगण ।
संलग्न यथोपरि
भवदीय,
अपर जिलाधिकारी,
तरकाशी।
उप जिलाधिकारी, पुरोला (मो0- 9411176000) को आवश्यक समन्वय
हेतु प्रेषित ।
प्रतिलिपि:
अपर जिलाधिकारी,
उत्तरकाशी।


Pls clik
अग्निवीर भर्ती – प्राथमिकी दर्ज, युवक पर बाधा डालने व भड़काने का आरोप
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245