पांच साल से फरार पत्नी का हत्यारा एसटीएफ की गिरफ्त में

विश्वजीत मलिक ने 193-94 में अपने बड़े भाई गोपाल मलिक की भी हत्या की थी। बाल सुधार गृह में छह महीने रहने के बाद वह छूट गया था।

अविकल उत्त्तराखण्ड


पत्नी की हत्या के बाद पांच साल से फरार इनामी को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया।थाना कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार से सम्बन्धित 5000/- रूपये का ईनामी अपराधी पाँच वर्ष से अपनी पत्नी की हत्या करने के मामले मे फरार चल रहा था ।


एसएसपी अजय सिंह नेबताया कि उत्तराखण्ड स्पेशल टास्क फोर्स को सूचना प्राप्त हुई थी कि जनपद हरिद्वार का एक ईनामी अपराधी विश्वजीत मलिक उर्फ राजू पुत्र दयाल मणि निवासी 03 नम्बर जेल कैम्प सितारगंज जनपद उधमसिंहनगर, जो 25 नवंबर 2015 को अपनी पत्नी की हत्या करके फरार हो गया था। जिसकी गिरफ्तारी पर 5000/- रूपये का का ईनाम घोषित किया गया। जानकारी के मुताबिक वह उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कही पर छिपा हुआ था। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 कुमायॅू यूनिट के निरीक्षक एम0पी0 सिंह के नेतृत्तव में एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड एवं जनपद हरिद्वार पुलिस की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम में शामिल कुमायॅू एसटीएफ यूनिट के आरक्षी किशोर कुमार एव आरक्षी महेन्द्र गिरी बीते 10 दिनों से फरार अभियुक्त की तलाश में जुटे थे। फरार अभियुक्त कानपुर के थाना रसूलाबाद क्षेत्र में छिपा होने की पुख्ता सूचना पर शुक्रवार 8 जनवरी को फरार अपराधी को महेन्द्र नगर, ग्राम रसूलाबाद, थाना रसूलाबाद, कानपुर से गिरफ्तार किया गया है।
घटना का विवरणः- गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि, उसके अपनी पत्नी से पारिवारिक सम्बन्ध अच्छे नहीं थे, उसकी पत्नी छोटी-छोटी बातों पर उससे लड़ाई-झगड़ा करती रहती थी, जिससे परेशान होकर उसने दिनांक 25 नवंबर 2015 को अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी । इसके बाद वह जेल से फरार हो गया था। पुलिस से बचने के लिए उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के अलग-अलग स्थानों पर छिपता फिर रहा था।


पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने यह भी बताया कि वर्ष 1993-94 में जब वह 13-14 साल का था, उस समय उसके द्वारा अपने बड़े भाई गोपाल मलिक की हत्या की गई थी, जिसके सम्बन्ध में थाना सितारगंज, उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर बाल गृह हल्द्वानी में भेजा गया था, जहा से 6 महीने बाद वह छूट गया था।
नाम पता अभियुक्तः- विशवजीत मलिक उर्फ राजू पुत्र दयाल मणि, निवासी 03 नम्बर जेल कैम्प सितारगंज जनपद उधमसिंहनगर।
आपराधिक इतिहासः- मु0अ0सं0 947/15 धारा 302 भा0द0वि0 थाना कोतवाली नगर हरिद्वार।
गिरफ्तारी टीमः-
एस0टी0एफ0उत्तराखण्ड टीम-
1-उप निरीक्षक बृज भूषण गुरूरानी
2-आरक्षी किशोर कुमार
3-आरक्षी महेन्द्र गिरी
4-आरक्षी मनमोहन सिंह
5-आरक्षी गोबिन्द सिंह विष्ट।
थाना कोतवाली नगर हरिद्वार टीम-
1-उप निरीक्षक पवन डिमरी
2-आरक्षी दीपक गौड़
3-आरक्षी राजेश सिंह।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *