धर्म संसद हेट स्पीच- अब यति नरसिंहानन्द भी अरेस्ट

एसटीएफ ने हरिद्वार में चार करोड़ 47 लाख के पुराने नोट बरामद कर सात लोगों को गिरफ्तार किया

1000 के नोट की 230 गड्डी व 500 के नोट की 430 गड्डी। कुल 4 करोड़ 47 लाख

अविकल उत्त्तराखण्ड


हरिद्वार: धर्म संसद भड़काऊ भाषण मामले जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी के बाद जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहनन्द भी गिरफ्तार कर लिया। सर्वानंद घाट पर सत्याग्रह के बाद प्रतिकार सभा कर रहे थे। इसके अलावा उत्त्तराखण्ड एसटीएफ ने हरिद्वार में पुरानी करेंसी के चार करोड़ रुपए जब्त किए। इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया।

यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी के बाद इनके समर्थक व भक्तों ने देर रात नगर कोतवाली के सामने हंगामा किया व धरना दिया।

यति नरसिंहा नंद ने गिरफ्तारी के कुछ देर पहले डाक्टरों के कहने पर जल ग्रहण कर लिया था। इससे पहले धर्म संसद हेट स्पीच चर्चित मामले में उप्र शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जितेन्द्र नारायण त्यागी (पूर्व का नाम वसीम रिजवी) को गिरफ्तार कर लिया गया था। आज अदालत ने जितेंद्र त्यागी की जमानत याचिका भी खारिज कर दी।

इसके अलावा एसटीएफ ने चलन से बाहर हो चुके करीब चार करोड की नकदी बरामद करते हुए नोट बदलने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। रकम के साथ कुल सात लोगों को पकड़ा गया है। ज्वालापुर कोतवाली में पूछताछ चल रही थी। यह रकम दिल्ली निवासी राजीव की बताई जा रही है।

शनिवार देर शाम एसटीएफ इंस्पेक्टर अब्दुल कलाम की टीम ने शहर की एक कॉलोनी में छापा मारकर सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। करीब चार करोड़ रुपए के पुराने नोट बरामद हुए हैं। सभी नोट 500 और 1000 के बताए जा रहे हैं। देर रात तक बरामद रकम की गिनती का कार्य चल रहा था। एसएसपी योगेंद्र रावत ने बताया कि पूछताछ जारी है।

पूछताछ में पता चला कि आरबीआई का एक अधिकारी से पुरानी करेंसी के बदले एक करोड़ रुपए लेने का सौदा तय हुआ था। गिरफ्तार आरोपियों को इस पर कमीशन मिलना था। पुलिस ने रुपए गिनने वाली मशीन भी मंगाई।

गिरफ्तार आरोपी

रूपेश वालिया पुत्र सतीश वालिया निवासी जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार उम्र 46 वर्ष
२ – राजन पुत्र प्रीतम लाल शास्त्री निवासी स्टेशन रोड बिलारी थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 45 वर्ष
३ – सोमपाल सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री कन्हैया लाल निवासी रेलवे स्टेशन रोड बिलारी थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद उम्र 57 वर्ष
४ – यशवीर सिंह सन ऑफ राम सिंह निवासी हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून उम्र 39 वर्ष
५ – अरविंद वर्मा पुत्र स्वर्गीय दया चंद वर्मा निवासी काला कुआं थाना कोतवाली सिटी अमरोहा उत्तर प्रदेश उम्र 61 वर्ष
६ – विकास गुप्ता पुत्र स्वर्गीय श्री त्रिलोकी नाथ निवासी नेपाली फार्म 20 फुट रोड थाना ऋषिकेश देहरादून उम्र 58 वर्ष
७ – आबिद पुत्र अजीज अहमद निवासी सैदपुर इमा थाना नौगांव सादात जनपद अमरोहा उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष

Pls clik

भाजपा कोर ग्रुप की बैठक की सूचना मुझे नहीं दी – हरक सिंह

कोरोना से दो की मौत, पॉजिटिव बढ़े

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *