प्रमाणपत्रों में फर्जीवाड़ा कर बेटे को RIMC में दाखिला कराने वाली मां गिरफ्तार
ऑपरेशन कामधेनु-तीन लावारिस जानवरों को कांजी हाउस में मिली शरण
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। साइबर क्राइम पुलिस ने मैक्स लाइफ इंश्योरेंस व निवेश के नाम पर 1.30 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का मुख्य आरोपी को किया दिल्ली से गिरफ्तार आया।
मिली जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता विनोद कुमारी बंसल के साथ अज्ञात अभियुक्तों ने स्वंय को मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी से बताते हुए पॉलिसी में समस्या बताते हुए बैंक डिटेल हासिल कर ली।
और शिकायतकर्ता से “TENDER” में इन्वेस्ट कर लाभ कमाने का लालच देकर 95,10,900/- रुपये झटक लिए। शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून पर मु0अ0सं0 28/22 धारा 420 भादवि व 66(डी) आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया । जांच साइबर थाने के निरीक्षक देवेन्द्र नबियाल के सुपुर्द की गयी। जांच में पीड़िता के साथ 1.30 करोड रुपये की धोखाधड़ी होने की पुष्टि हुई ।
शिकायतकर्ता से प्राप्त धनराशि की जानकारी प्राप्त की गयी तो पता चला कि शिकायतकर्ता की धनराशि दिल्ली में ट्रांसफर हुई है। एक टीम को दिल्ली भेजा गया।
प्राप्त धनराशि जिस खाते में ट्रांसफर हुई । उस खाताधारक का पता चलने पर मनीष पाल पुत्र मदन लाल निवासी RZQ-15 निहाल विहार थाना निहाल विहार नागलोई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन बरामद किये गये ।
अपराध का तरीकाः-
पीड़ित महिला ने बताया कि उनके द्वारा वर्ष 2017 में 10 वर्ष की मैक्स लाइफ पालिसी खरीदी गयी . जिसकी मैच्यूरिटी वर्ष 2027 में पूर्ण होनी थी। इसी दौरान वर्ष 2022 में शिकायतकर्ता को अज्ञात नम्बर द्वारा कॉल किया गया जिसमें उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वंय को मैक्स लाईफ इन्सोरेन्स से बताया व पोलिसी में कुछ समस्या होने पर किसी कारण उक्त पोलिसी को रोक दिया गया है और वह इस समस्या को हल करने में मदद कर सकता है तथा साथ ही यह भी बताया गया कि उसकी बीमा कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारियों से जान पहचान हैं जिसके लिये कुछ पैसे लगेंगे जिस पर उसके द्वारा दिये गये खाते में पैसे स्थानान्तरित किये गये। जिसके उपरान्त कुछ दिनो पश्चात उक्त व्यक्ति द्वारा पुनः शिकायतकर्ता को अन्य नम्बरों से कॉल करते हुए समस्या हल होने की बात कही गयी व बीमा कम्पनी के पैसा का भुगतान हो गया है। जिसके पश्चात उक्त व्यक्ति द्वारा सुनियोजित तरीके से बीमा पालिसी की धनराशि को निवेश करने के नाम पर धनराशि का तीन गुना लाभ कमाने का लालच देकर उनके साथ धोखाधड़ी की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1-मनीष पाल पुत्र मदन लाल निवासी RZQ-15 निहाल विहार थाना निहाल विहार नागलोई पश्चिमि दिल्ली।
बरामदगी-
1- मोबाइल फोन- 02 अदद (घटना में प्रयुक्त)
पुलिस टीम-
1- निरीक्षक देवेन्द्र नबियाल
2- उ0नि0 आशीष गुसाँई
3- अपर उप निरीक्षक सुरेश कुमार
4- कानि0 नितिन रमोला
प्रमाणपत्रों में फर्जीवाड़ा कर आरआईएमसी स्कूल में दाखिले के आरोप में महिला गिरफ्तार
प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट ने बताया कि शनिवार को (मुकदमा अपराध संख्या 14/2023 धारा 420 467 468 471 आईपीसी ) मालविका मित्रा पत्नी श्री नीम चंद मित्रा निवासी ग्राम प्रतापगढ़ पोस्ट ऑफिस बहिरगाची थाना धनताल जिला नादिया वेस्ट बंगाल को अपने पुत्र के जन्म प्रमाण पत्र आदि से संबंधित फर्जी दस्तावेज बनाकर आरआईएमसी स्कूल में दाखिला की धोखाधड़ी की गई। अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त को 14 दिन के न्यायिक अभिरक्षा रिमांड पर जिला कारागार में भेजा गया।
नाम पता अभियुक्त
================
मालविका मित्रा
पुलिस टीम
================
वरिष्ठ उप निरीक्षक संदीप कुमार
का0 1251 दीपक कुमार
चालक मनोज राणा
थाना कैंट जनपद देहरादून
ऑपरेशन कामधेनु -तीन लावारिस जानवरों को शेल्टर हाउस भिजवाया गया
देहरादून पुलिस ने ऑपरेशन कामधेनु के तहत शनिवार को थाना कैंट क्षेत्रांतर्गत चौकी पंडितवाड़ी में तीन गायों के लावारिस अवस्था में घूमने पर उप निरीक्षक मुकेश डिमरी एवं सहयोगी पुलिसकर्मियों ने नगर निगम के सहयोग से उक्त गायों को कांजी हाउस/शेल्टर हाउस भिजवाया गया ।
साथ ही क्षेत्रीय जनता को ऑपरेशन कामधेनु के संबंध में जागरूक किया गया।
उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप कुंवर व नोडल अधिकारी ऑपरेशन कामधेनु/ क्षेत्राधिकारी मसूरी, नीरज सेमवाल के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245