अमित जैन की होटल इंडस्ट्री में निवेश करने वाले वरिष्ठ आईपीएस के अलावा आईएएस का नाम भी सुर्खियों में . देखें उत्तराखण्ड पुलिस ने दिल्ली क्राइम ब्रांच के स्पेशल कमिश्नर को भेजे पत्र में क्या लिखा
शक के घेरे में आये आईएएस फिलहाल अवकाश पर बताए जा रहे
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। होटल कारोबारी अमित जैन आत्महत्या प्रकरण में उत्तराखंड के आईपीएस के साथ एक आईएएस का नाम भी सामने आ रहा है।
अमित जैन की मोबाइल काल डिटेल में उत्तराखंड सरकार के एक आईएएस का नाम भी सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक यह आईएएस अभी स्टडी लीव पर है।
मौजूदा समय में उत्तराखंड सरकार के कुछ अधिकारी स्टडी लीव पर हैं। इनमें एक आईएएस यूरोप के किसी देश में है। दूसरे आईएएस उत्तर प्रदेश के एक विवि में स्टडी लीव पर अध्ययन कर रहे हैं। और तीसरे आईएएस दक्षिण भारत के एक राज्य में स्टडी लीव पर हैं।
पुलिस जांच में यह भी सामने आ रहा है कि आईपीएस के साथ आईएएस ने भी अमित जैन की होटल इंडस्ट्री में करोड़ों रुपए निवेश किये हुए हैं।
पुलिस को अमित जैन की मोबाइल काल डिटेल व अन्य स्रोतों से जुटाई गई जानकारी से पता चला कि आत्महत्या से एक दिन पहले शक के घेरे में आये वरिष्ठ आईपीएस ने अमित जैन से मुलाकात की थी।
सम्भवतया इस मुलाकात में आईपीएस ने अमित जैन पर पैसा वापसी का भारी दबाव बनाया। और इसी दबाव के बाद मानसिक तनाव में अमित जैन ने खेल गांव के फ्लैट में आत्महत्या कर ली।
इधर, मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएम धामी के निर्देश पर दिल्ली क्राइम ब्रांच के स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस रविन्द्र सिंह यादव को मामले की गहराई से जांच के लिए पत्र भेजा है।
उत्तराखण्ड पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेशन की ओर से 2 दिसंबर 2022 को यह पत्र भेजा गया। पत्र में जैन आत्महत्या मामले में उत्तराखंड पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी का नाम आने पर पूरे मामले की गहराई से जांच का अनुरोध किया गया है। ताकि सही तथ्य जनता के सामने आ सके।
यह है पत्र की मूल भाषा
कृपया अवगत कराना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्रकाशित खबर जिसमें गाजियाबाद में पांच सितारा होटल का संचालन करने वाले अमित जैन के आत्महत्या किये जाने का कारण उत्तराखण्ड के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के द्वारा दबाव बनाया जाना, प्रकाशित है।
उपरोक्त प्रकरण गम्भीर प्रवृत्ति का है, जिसमें उत्तराखण्ड के किसी वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पर आरोप लगाये गये हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि इस मामले की गहराई से जांच / विवेचना कराने का कष्ट करें, ताकि सही तथ्य जनता के समक्ष आ सके।
गौरतलब है कि 20 नवंबर को अमित जैन ने आत्महत्या कर ली थी। जैन के सुसाइड नोट को लेकर भी कोई पुख्ता जानकारी नहीं आयी है।
Pls clik-अमित जैन आत्महत्या प्रकरण से जुड़ी खबरें
अमित जैन आत्महत्या केस- ..तो उत्तराखण्ड के IPS ने करोड़ों रुपए वापसी का बनाया था दबाव!
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245