Ankita bhandari murder case- पुलिस के नार्को टेस्ट की बात से मंत्री के ‘ No VIP’ बयान पर उठे सवाल

मंत्री ने सदन में कहा, कोई वीआईपी नहीं
पुलिस बोली, नार्को टेस्ट से वीआईपी का पता करेंगे

मंत्री ने कहा कोई वीआईपी नहीं और एसआईटी को है वीआईपी की  तलाश

मंत्री ने कहा कोई वीआईपी नहीं और एसआईटी  को है वीआईपी की  तलाश.

पुलिस के नार्को टेस्ट की बात से मंत्री के ‘ No VIP’ बयान पर उठे सवाल

..तो क्या मंत्री ने सदन वीआईपी के बाबत सही जानकारी नहीं दी

पुलकित समेत तीनों आरोपियों व वंन्तरा रिसॉर्ट कर्मियों का होगा नार्को टेस्ट

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। …तो क्या अंकिता हत्याकांड में वीआईपी के मुद्दे पर विधानसभा सत्र में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने सदन को गुमराह किया। सही जानकारी नहीं दी। हत्याकांड की मूल वजह बन कथित वीआईपी को लेकर विपक्ष के जारी हमले के बीच मंत्री प्रेमचन्द ने साफ लिखित बयान पढा था कि वंन्तरा रिसॉर्ट में वीआईपी सुइट है। इस मामले में कोई वीआईपी नहीं है।

सरकार की ओर से आये इस बयान के चार दिन  बाद राज्य पुलिस  प्रवक्ता व एडीजी मुरुगेशन बाकायदा एक प्रेस कान्फ्रेन्स बुलाकर कहते हैं कि कथित वीआईपी का पता लगाने के लिए अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपी और रिसॉर्ट के कर्मियों का नार्को टेस्ट किया जाएगा। इसके लिए कोर्ट से अनुमति ली जाएगी। यह भी कहा कि इस केस में दस दिन के अंदर चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के 90 दिन केअंदर चार्जशीट दाखिल किये जाने का नियम है।

Ankita Bhandari Murder Case – Questions raised on minister’s ‘No VIP’ statement on police’s narco test

संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल

रविवार को हुई इस प्रेस वार्ता ने संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल के विधानसभा सत्र में दिए गए बयान को कठघरे में खड़ा कर दिया है। अगर सरकार ने सदन में यह कह दिया कि कोई वीआईपी नहीं है। तो फिर मंत्री के जिम्मेदारी भरे बयान के चार दिन बाद पुलिस प्रवक्ता को मीडिया से नार्को टेस्ट कराए जाने की बात क्यों साझा करनी पड़ी।

इस प्रकरण पर पुलिस प्रवक्ता वी मुरुगेशन का कहना है कि चूंकि वंन्तरा रिसॉर्ट के वीआईपी सुइट में ठहरने वालों को वीआईपी कहते हैं। लिहाजा सच्चाई जानने के लिए पुलिस नार्को टेस्ट के लिए कोर्ट में अपील करेगी ताकि सच्चाई सामने आ सके।

SIT प्रमुख का बयान

यही नहीं, इस  चर्चित हत्याकांड की जॉच कर रही एसआईटी प्रमुख डीआईजी पी रेणुका देवी ने भी मीडिया से कहा कि काफी पूछताछ के बाद भी आरोपियों ने वीआईपी का नाम नहीं बताया। लिहाजा, वंन्तरा रिसॉर्ट के कर्मियों व आरोपियों के नार्को टेस्ट के लिए कोर्ट से अनुमति ली जाएगी।

वीआईपी को लेकर सदन में दिए गये बयान और अब रविवार को पुलिस प्रवक्ता एडीजी वी मुरुगेशन के नार्को टेस्ट की दिशा में बढ़ने से वीआईपी का शोर पहले से अधिक बढ़ गया है।

18 सितम्बर 2022 को अंकिता भंडारी की हत्या के बाद पुलिस ने सिर्फ एक बार ही तीनों आरोपियों को रिमांड पर लिया था। इसके बाद फिर कभी रिमांड की जरूरत महसूस नहीं की गयी।

एडीजी वी मुरुगेशन

अंकिता की चैट और फोन कॉल्स

इधर, अंकिता ने अपने मित्र पुष्पदीप को फोन और व्हाट्सएप्प चैट के माध्यम से साफ कहा था कि एक वीआईपी को एक्स्ट्रा सर्विस देने का दबाव बनाया जा रहा है। इसी मुद्दे पर पुलकित आर्य और अंकिता के बीच रिसॉर्ट के कमरे में ही झगड़ा हुआ था। रिसॉर्ट के कर्मियों का भी कहना था कि कमरे से अंकिता के रोने की आवाज आ रही थी। और पुलकित कमरे में ही था।

अंकिता के मित्र पुष्पदीप ने भी वीआईपी की बात कही

इसी बीच, जम्मू रहने वाले पुष्पदीप ने भी वंन्तरा रिसॉर्ट में बाउंसर से घिरे वीआईपी के आने की बात कही थी। पुष्पदीप ने गोल चेहरे व छोटे कद के व्यक्ति का हुलिया बताया था। और कहा था कि वह व्यक्ति बिजनेसमेन व राजनीतिज्ञ जैसा लग रहा था।

पुष्पदीप के बयान को आधार मानकर पुलिस ने खानपुर विधायक उमेश कुमार का फोटो भेजा । लेकिन पुष्पदीप ने इनकार कर दिया। वीआईपी के मुद्दे पर पूर्व में जारी पुष्पदीप के दो वीडियो भी चर्चाओं में बने हुए हैं।

इस महत्वपूर्ण मामले की एक कड़ी पुष्पदीप कुछ दिन पहले कोटद्वार कोर्ट में अपने बयान दर्ज करवा चुका है।

चार्जशीट दाखिल करने की डेट करीब

इधर, अंकिता हत्याकांड मामले में चार्जशीट दाखिल करने के डेट भी काफी करीब आ गयी है। एडीजी मुरुगेशन का कहना है कि चंडीगढ़ फोरेंसिक लैब से हफ्ते भर में जांच रिपोर्ट आ जायेगी। और दस दिन के अंदर चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी।  लिहाजा, उत्तराखण्ड SIT के सामने आरोपियों व रिसॉर्ट कर्मियों के नार्को टेस्ट में वीआईपी का पता लगाना एक बड़ी चुनौती रहेगी।

वीआईपी के मुद्दे पर विधानसभा सत्र में दिये गए   बयान के बाद मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के जनविरोध की खबरें भी सामने आ रही है। वीआईपी की पहचान समेत अन्य मांगों को लेकर आमरण अनशन और धरना प्रदर्शन जारी है। दो दिन पहले ऋषिकेश से आये प्रदर्शनकारी राजभवन के पास प्रदर्शन कर चुके ही हैं। इस घटना से चिंतित पुलिस विभाग ने दो इंस्पेक्टर व एक दरोगा को निलंबित कर दिया।

फिलहाल, अंकिता की मौत की  मुख्य वजह बने कथित वीआईपी का पता लगाना एसआईटी की सबसे बड़ी चुनौती मानी जा रही है। कैबिनेट मंत्री का सदन में वीआईपी की संभावना से साफ इंकार करना और फिर पुलिस का वीआईपी के सुराग के लिए नार्को टेस्ट किये जाने की खबर से अंकिता हत्याकांड की पहेली और उलझ गई है। सवाल यह भी उभर रहा है कि अगर मंत्री जी सही बोल रहे हैं तो फिर आरोपियों के नार्को टेस्ट की क्यों जरूरत आन पड़ी….

अंकिता हत्याकांड-एक नजर

18 सितम्बर 2022- ऋषिकेश के पास गंगा भोगपुर स्थित वंन्तरा रिसॉर्ट कर्मी अंकिता भंडारी की हत्या

19 सितम्बर – पुलकित आर्य ने अंकिता की गुमशुदगी की पटवारी चौकी में दर्ज करायी रिपोर्ट

23 सितम्बर- पटवारी चौकी से केस लक्ष्मणझूला थाने में ट्रांसफर। इसी दिन पुलकित आर्य, अंकित व सौरभ गिरफ्तार। इसी रात वंन्तरा रिसॉर्ट पर चला बुलडोजर। लोगों ने कहा, मिटा दिए सबूत।

24 सितम्बर-अंकिता का शव चीला नहर से बरामद

कितने लोगों के पास बाउंसर व सुरक्षाकर्मी हैं

पुष्पदीप के बताए हुलिए के आधार पर पुलिस आसानी से कथित वीआईपी तक पहुंच सकती है। SIT ने वंन्तरा रिसॉर्ट इलाके के मोबाइल टावर भी खंगाले हैं। कुछ लोगों की मौजूदगी के सुराग भी मिले होंगे। उत्तराखण्ड व आसपास के इलाके में कितने लोग बाउंसर व सुरक्षकर्मियों के घेरे में चल रहे हैं । यह भी आसानी से पता किया जा सकता है। जबकि अंकिता के मित्र का कहना है कि वह उस वीआईपी को पहचान सकते है। (देखें नीचे वीडियो link)

पुलिस प्रवक्ता मुरुगेशन का कहना है कि पुलिस की जॉच लगभग पुरी हो गयी है। उधर, बेटी की हत्या की सीबीआई जांच की।मांग को लेकर अंकिता के माता पिता हाईकोर्ट में अर्जी लगा चुके हैं।

देखें वीडियो-अंकिता के मित्र पुष्पदीप ने क्या कहा

अंकिता के मित्र का दावा, वो पहचान सकता है बाउंसर से घिरे उस वीआईपी को

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *