कालिंदी अस्पताल की प्रॉपर्टी को लेकर पार्टनर के बीच जंग हुई तेज
अटल आयुष्मान योजना में फर्जी बिल लगाने पर कालिंदी अस्पताल पर ठोका जा चुका है करोड़ों का जुर्माना
कालिंदी अस्पताल की एनआरआई (NRI) चेयरपर्सन बुजुर्ग महिला की तहरीर पर धारा 420 व 447 के तहत मुकदमा दर्ज
अविकल उत्तराखण्ड
विकासनगर/देहरादून। अटल आयुष्मान भारत योजना में करोड़ों के फर्जीवाड़े से चर्चा में आया कालिंदी हॉस्पिटल प्रबंधन प्रॉपर्टी की अंदरूनी जंग में बुरी तरह घिर गया है।
कालिंदी हॉस्पिटल की NRI जर्मन निवासी 73 वर्षीय बुजुर्ग चेयरपर्सन डॉ. शशि नैटज्ले प्रीटोरियस ने सोमवार 24 जुलाई को सतीश जैन, नवीन जैन व सुशील जैन के खिलाफ विकासनगर थाने में धारा 420 व 447 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है (देखें नीचे दर्ज प्राथमिकी का मजमून)।
दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि 2013 में ही उन्होंने बाढ़वाला स्थान पर आश्रम नामक एक संपत्ति अस्पताल में आने वाले डॉक्टरर्स के लिए खरीदी थी। इस जमीन पर विदेश से आने वाले चिकित्सकों के लिए गेस्ट हाउस बनाया गया था। इस पर उनके पार्टनर जैन बंधु फर्जी कागजात बनवा कर कब्जा कर रहे हैं।
प्राथमिकी में कहा गया कि कालिंदी हॉस्पिटल के निर्माण के समय उन्होंने जैन बंधुओं को अपना पार्टनर बनाया था। लेकिन नीयत में खोट होने की वजह से ये लोग पूरी प्रॉपर्टी पर कब्जा करना चाहते हैं। यह भी कहा कि 2019 में अस्पताल के अंदर ही डॉ संस्कृति प्रिया व डॉ अनिल ने उन पर हमला भी किया । जिसकी रिपोर्ट विकासनगर थाने में दर्ज कराई गई है (देखें नीचे प्राथमिकी रिपोर्ट)।
गौरतलब है कि हाल ही में अटल आयुष्मान भारत योजना में फर्जी इलाज के नाम पर करोड़ों के फर्जी बिल वलेम करने वाले कालिंदी प्रबन्धन पर राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने लगभग 6.5 करोड़ का जुर्माना लगाने के अलावा 3.6 करोड़ की आर सी काटी थी।
यहां ,यह भी उल्लेखनीय है किअस्पताल के बिल में जिन चिकित्सकों से मरीजों के इलाज की बात कही गयी ,उन चिकित्सकों ने साफ मना कर दिया कि उन्होंने इलाज किया ही नहीं। इस फर्जीवाड़े ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया था।
कालिंदी अस्पताल से जुड़ी प्रॉपर्टी पर कब्जे को लेकर पूर्व में जैन बंधुओं ने भी SDM कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। और आज दर्ज हुई ताजा प्राथमिकी से कालिंदी अस्पताल के प्रबंधकों जैन बंधुओं की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ने की पूरी उम्मीद है।
सतीश जैन, नवीन जैन व सुशील जैन पर धारा 420 व 447 के तहत दर्ज प्राथमिकी
17 मई 2019 में कालिंदी हॉस्पिटल की चेयरपर्सन शशि पर हुए हमले के विरोध में विकासनगर थाने में दर्ज की गई FIR