चर्चित कालिंदी अस्पताल के जैन बंधुओं पर मुकदमा दर्ज, धोखाधड़ी का आरोप

कालिंदी अस्पताल की प्रॉपर्टी को लेकर पार्टनर के बीच जंग हुई तेज

अटल आयुष्मान योजना में फर्जी बिल लगाने पर कालिंदी अस्पताल पर ठोका जा चुका है करोड़ों का जुर्माना

कालिंदी अस्पताल की एनआरआई (NRI) चेयरपर्सन बुजुर्ग महिला की तहरीर पर धारा 420 व 447 के तहत मुकदमा दर्ज

अविकल उत्तराखण्ड

विकासनगर/देहरादून। अटल आयुष्मान भारत योजना में करोड़ों के फर्जीवाड़े से चर्चा में आया कालिंदी हॉस्पिटल प्रबंधन प्रॉपर्टी की अंदरूनी जंग में बुरी तरह घिर गया है।

कालिंदी हॉस्पिटल की NRI जर्मन निवासी 73 वर्षीय बुजुर्ग चेयरपर्सन डॉ. शशि नैटज्ले प्रीटोरियस ने सोमवार 24 जुलाई को सतीश जैन, नवीन जैन व सुशील जैन के खिलाफ विकासनगर थाने में धारा 420 व 447 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है (देखें नीचे दर्ज प्राथमिकी का मजमून)।

दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि 2013 में ही उन्होंने बाढ़वाला स्थान पर आश्रम नामक एक संपत्ति अस्पताल में आने वाले डॉक्टरर्स के लिए खरीदी थी। इस जमीन पर विदेश से आने वाले चिकित्सकों के लिए गेस्ट हाउस बनाया गया था। इस पर उनके पार्टनर जैन बंधु फर्जी कागजात बनवा कर कब्जा कर रहे हैं।

चेयरपर्सन डॉ. शशि नैटज्ले प्रीटोरियस

प्राथमिकी में कहा गया कि कालिंदी हॉस्पिटल के निर्माण के समय उन्होंने जैन बंधुओं को अपना पार्टनर बनाया था। लेकिन नीयत में खोट होने की वजह से ये लोग पूरी प्रॉपर्टी पर कब्जा करना चाहते हैं। यह भी कहा कि 2019 में अस्पताल के अंदर ही डॉ संस्कृति प्रिया व डॉ अनिल ने उन पर हमला भी किया । जिसकी रिपोर्ट विकासनगर थाने में दर्ज कराई गई है (देखें नीचे प्राथमिकी रिपोर्ट)।

गौरतलब है कि हाल ही में अटल आयुष्मान भारत योजना में फर्जी इलाज के नाम पर करोड़ों के फर्जी बिल वलेम करने वाले कालिंदी प्रबन्धन पर राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने लगभग 6.5 करोड़ का जुर्माना लगाने के अलावा 3.6 करोड़ की आर सी काटी थी।

यहां ,यह भी उल्लेखनीय है किअस्पताल के बिल में जिन चिकित्सकों से मरीजों के इलाज की बात कही गयी ,उन चिकित्सकों ने साफ मना कर दिया कि उन्होंने इलाज किया ही नहीं। इस फर्जीवाड़े ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया था।

कालिंदी अस्पताल से जुड़ी प्रॉपर्टी पर कब्जे को लेकर पूर्व में जैन बंधुओं ने भी SDM कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। और आज दर्ज हुई ताजा प्राथमिकी से कालिंदी अस्पताल के प्रबंधकों जैन बंधुओं की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ने की पूरी उम्मीद है।

चिकित्सकों के गेस्ट हाउस पर लगा जैन बंधुओं का बोर्ड

सतीश जैन, नवीन जैन व सुशील जैन पर धारा 420 व 447 के तहत दर्ज प्राथमिकी

First Information contents ( प्रथम सूचना तथ्य):
नकल तहरीर हिन्दी वादी टाईपशुदा सेवा में श्रीमान थानाध्यक्ष विकासनगर, देहरादून, उत्तराखंड विषय: वरिष्ठ NRI
N.C.R.B (एन.सी.आर.बी)
II.F. 1 (एकीकृत जाँच फार्म-1)
महिला की संपत्ति पर अवैध कब्जे के संबंध में महोदय, मैं संदीप जोशी पुत्र श्री नारायणदत्त जोशी निवासी देहरादून, डॉ. शशि नैटज्ले प्रीटोरियस, जोकि जर्मनी में निवास करती हैं का पंजीकृत मुख्तार-ए-आम हूँ। डॉ. शशि नैटज्ले प्रीटोरियस एक 73 वर्षीय बुजुर्ग महिला हैं। पिछले 40 वर्षों से वे अपने 85 वर्षीय पति के साथ जर्मनी में निवास करती हैं। वर्ष 2013 में उन्होंने अपने स्वर्गीय भाई कर्नल विजय सिंह थापा के सुझाव पर विकासनगर, देहरादून में समाज सेवा के उद्देश्य से कालिंदी अस्पताल की शुरूआत की थी। इसके साथ ही 2013 में ही उन्होंने बाढ़वाला स्थान पर आश्रम नामक एक संपत्ति अस्पताल में आने वाले डॉक्टरर्स के लिए खरीदी थी। उनके लिए अकेले अस्पताल को संचालित करना संभव नहीं था, इसलिए उन्होंने अपने साथ पार्टनर रखा। पार्टनर के रूप में उनके साथ सतीश जैन, अपने भाई नवीन जैन और सुनील जैन के साथ शामिल हुए। पार्टनर पर विश्वास करके उन्होंने अस्पताल संचालन का पूरा दायित्व सतीश जैन को दे दिया साथ ही बाढ़वाला की संपत्ति की चाबी भी सतीश जैन को ही सौंप दी। जिससे कि संपत्ति का अच्छा रख-रखाव होता रहे, लेकिन सतीश जैन की मंशा में खोट आ गया। पहले सतीश जैन ने डॉ. शशि नैटज्ले प्रीटोरियस की संपत्ति पर अपना दावा करना शुरू किया, फिर उसे खाली करने से इनकार कर दिया अब वो डॉ. शशि नैटज्ले प्रीटोरियस को उनकी अपनी ही संपत्ति पर प्रवेश नहीं करने देते। संपत्ति पर प्रवेश करने जाओ तो मारने-पीटने का डर दिखाकर भगा दिया जाता है। सिर्फ यही नहीं, सतीश जैन बंधुओं की दबंगई इतनी बढ़ गई है कि उन्होंने डॉ. शशि नैटज्ले प्रीटोरियस की संपत्ति के प्रवेश द्वार पर “प्रवेश निषेध” का बोर्ड लगा दिया है। महोदय, डॉ. शशि नैटज्ले प्रीटोरियस एक बुजुर्ग महिला हैं। उनकेपति भी इस स्थिति में नहीं हैं कि वो रोज-रोज भाग-दौड़ कर सके, सतीश जैन या फिर उनके भाईयों की दबंगई का मुकाबला कर सकें या फिर तुरंत मुकदमा कर सकें। इसका फायदा उठाकर सतीश जैन, संपत्ति हड़पने के लिए अपने भाईयों के साथ मिलकर सभी हथकंडे अपना रहे हैं। इसने एक कूटरचित, Transfer Assurance बनाकर खुद को पीड़ित दिखाने के लिए डॉ. शशि नैटज्ले प्रीटोरियस के खिलाफ विकासनगर न्यायालय में एक दीवानी वाद कर दिया। इस दीवानी वाद की संख्या 42/2021 है मान्यवर, सतीश जैन ने इसके बाद SDM कोर्ट में भी उनके विरुद्ध एक वाद दायर कर दिया। जिसकी संख्या 06/2323 है। मान्यवर, वो एकबुजुर्ग महिला है। विदेश में रहती हैं, इसलिए बार-बार आकर अपनी संपत्ति की देखरेख एवं न्यायालय में प्रस्तुत नहीं हो सकती। सतीश जैन ने इसी का लाभ उठाते हुए उनके ऊपर झूठे मुकदमें दायर किए हैं ताकि उनकी मृत्यु के पश्चात सतीश जैन उनकी संपत्तियों को संपूर्ण तौर पर हड़प सकें। मान्यवर, उनकी आपसे प्रार्थना है कि कृपया उन्हें उनकी संपत्ति में प्रवेश दिलवा दें और धोखाधड़ी करने के लिए सतीश जैन के विरुद्ध FIR दर्ज करने की कृपा करें। संपत्ति की जांच आप किसी भी निष्पक्ष कमेटी से करवाने की कृपा करें उन्हें किसी भी तरह की जांच से कोई आपत्ति नहीं है। महोदय, इसके साथ ही उनकी आपसे विनती है कि उन्हें सतीश जैन और उनके भाईयों से सुरक्षा भी प्रदान की जाए। सतीश जैन और उनके भाई बहुत प्रभावशाली हैं। सतीश जैन और उनके भाईयों से डॉ. शशि नैटज्ले प्रीटोरियस को जान का खतरा बना रहता है। एक बार पहले भी सतीश जैन ने अपने लोगों की भीड़ से उनके ऊपर जानलेवा हमला करवाया था। जानलेवा हमले की FIR. उन्होंने विकासनगर थाने में पंजीकृत करवाई है। सतीश जैन, और उनके भाईयों का सोचना है कि वो बुजुर्ग महिला तो कुछ कर नहीं पाएगी। उसकी संपत्ति पर दावा करते हैं- मुकदमेबाजी करते हैं- अपने प्रभाव और दबंगई से उसे डराते-धमकाते हैं उसकी जमीन पर कब्जा भी कर लेते हैं और जब वो मर जाएंगी तो उनकी संपत्ति अपने आप हमें मिल ही जाएगी। महोदय बुजुर्ग महिला की संपत्ति को हथियाने के लिए इन लोगों के विरुद्ध मैं हाथ जोड़कर कार्रवाई की प्रार्थना करता हूं। आपका बहुत-बहुत आभार प्रार्थी डॉ. शशि नैटज्ले प्रीटोरियस, पुत्री स्वर्गीय रामसिंह थापा, निवासी- 17 सर्कुलर रोड, देहरादून द्वारा पंजीकृत मुख्तार-ए-आम संदीप जोशी पुत्र श्रीनारायण दत्त जोशी निवासी 61, लक्ष्मीपुर, प्रेमनगर, देहरादून, मोबाइल- 9758269040 sd sandeep joshi sandeep joshi 24/07/ 23 | श्रीमान जी अनुकरण मूलवत है । हे कानि0 267 सुभाष रावत कोतवाली विकासनगर देहरादून दिनांक 24/07/2023 1
Action taken: Since the above information reveals commission of offence(s) u/s as mentioned at Item No. 2. (की गयी कार्यवाही चूंकि उपरोक्त जानकारी से पता चलता है कि अपराध करने का तरीका मद सं. 2 में उल्लेख धारा के तहत है.): (1) Registered the case and took up the investigation (प्रकरण दर्ज किया गया और जांच के लिए लिया गया) / or (या)

17 मई 2019 में कालिंदी हॉस्पिटल की चेयरपर्सन शशि पर हुए हमले के विरोध में विकासनगर थाने में दर्ज की गई FIR

. First Information contents (प्रथम सूचना तथ्य ) नकल तहरीर टाईपसुदा सेवा में श्रीमान यानाध्यक्ष महोदय दाना विकासनगर जनपद देहरादून विषय अभद्र व्यवहार किये जाने के सम्बन्ध
महोदय सविनय निवेदन इस प्रकार से है कि प्रार्थिनी डा० शशि प्रेटोरियस पुत्री कर्नल राम सिंह थापा पता 712 इंदिरा नगर देहरादून की निवास है यह कि प्रार्थिनी कालिन्दी हास्पिटल के चेयरमैन है। यह कि दिनांक 02/05/19 को उपरोक्त अस्पताल में कार्यरत डा० संस्कृति प्रिया प्रार्थिनी तथा अन्य सीनियर डाक्टरों के साथ दुर्व्यवहार किया जिसके चलते उन्हें अस्पताल प्रशासन / चेयरमैन द्वारा डा0 संस्कृति प्रिया व प्रोफेशनल कान्ट्रेक्ट से टर्मिनेट कर दिया गया। यह घटना घटने के पश्चात दि0 04/05/19 को डा0 संस्कृति प्रिया के पति डा0 अनिल कुमार अवैध तरीके से चेयरमैन आफिस में घुसकर डा० शशि पेटोरियस के साथ गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी। तथा पर्थिनी ने ह अनिल से विनम्र स्वभाव से बात करी तो मरीजो और कर्मचारियों के सामने वह और भड़क गये तथा जोर जोर से गाली गलौज करने लगे तब उनके मरीजों व कर्मचारियों के सामने उन्हें प्रताड़ित करने लगे। जैसे ही डा० अनिल प्रार्थिनी डा० शशि पर हमला करने आये जो वह जान व रक्षा कर चैयरमैन आफिस से सी०एफ०ओ० आफिस में चली गयी जहां डा० अनिल भी आ पहुंचे। यह सब सूचना उन्होंने 100 नं० पुर काल या दर्ज करा दी है जिसका रेफ0 10 75178 है तथा यह सब होने के पश्चात दि0 13/05/19 को सुबह 09.30 बजे के लगभग डा० अनिल डा० संस्कृति प्रिया कुछ लोगों का गुट लेकर अस्पताल में घुसे तथा गाली गलौज तथा चिखने चिल्लाने लगे तथा लोगों के साथ मिलकर प्रार्थिन पर हमला किया जिससे प्रार्थिनी के हाथ के लिगामेंट टूट गये तथा प्रार्थिनी को कई जगह गम्भीर चोट आयी है। अतः महोदय जी से प्रार्थना है ि डा० संस्कृति प्रिया, डा० अनिल कुमार इसमें शामिल अन्य लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की कृपा करें। आपकी अति कृप होगी। धन्यवाद दि० 15/5/19 sd अपठित प्रार्थिनी डा0 शशि प्रेटोरियस पुत्री कर्नल राम सिंह थापा पता 712 इंदिरा नगर देहरादून उत्तराखण मो0न0- 8650661982 दिनांक 15/5/19 सलन- मेडिकल प्रमाण पत्र HM/CC अभियोग पंजीकृत करें Sd अपठित । रतन सिंह दि 17/5/19 नोट- अनुकरण मूलवत है। sd अपठित काD 837 प्रदीप लाल डाकपत्थर विकासनगर दे दून दि017/5/19

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *