चैंपियन की पत्नी ने विथायक उमेश कुमार से परिवार को खतरा बताया

कुंवरानी देवयानी सिंह ने एसएसपी दून को लिखे पत्र में कहा कि उमेश कुमार ने प्राणघातक हमला करवाया। मुकदमा दर्ज करने की मांग की। देखें मूल पत्र

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। गुरुवार की रात डालनवाला इलाके में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की कर व एक अन्य कार के बीच भीषण टक्कर के मामले में नया मोड़ आ गया। घटना के 24 घण्टे बाद चैंपियन की पत्नी ने एसएसपी को लिखे पत्र में दुर्घटना को एक साजिश बताया और खानपुर विधायक उमेश कुमार से पूरे परिवार को जान का खतरा बताया।

दुर्घटना के बाद कांग्रेस नेत्री सुजाता पॉल ने रात में ही मौके पर जाकर जानकारी ली थी। और दुर्घटना के कारण तलाशते हुए काफी आरोप लगाए थे। चैंपियन की पत्नी के साथ कार में उनकी दो पुत्रियां भी थी।

25 नवंबर को चैंपियन की पत्नी ने एसएसपी देहरादून को लिखे पत्र में कहा कि दुर्घटना के बाद उमेश कुमार ने एक साजिश के तहत सुजाता पाल को मौके पर भेजा। यही नहीं, कुंवरानी देवयानी सिंह ने पत्र में यह भी लिखा कि काले रंग की गाड़ी से हुई टक्कर के पीछे भी उमेश कुमार का हाथ बताया। पत्र में यह भी लिखा है कि उमेश कुमार पर 28 से अधिक मामले दर्ज हैं।

गौरतलब है कि चैंपियन व उमेश कुमार के बीच खानपुर चुनाव के समय से ही अदावत चल रही है। दोनों के बीच सोशल मीडिया में एक दूसरे पर जमकर कीचड़ उछाला जा रहा है।

अब 24 नवंबर को डालनवाला इलाके में हुई कारों की टक्कर के बाद उमेश कुमार का बताए जाने वाले एक चैनल की स्पॉट रिपोर्टिंग करने व सुजाता पॉल के आरोपों के बाद जंग और तेज हो गयी है। इसीलिए देवयानी सिंह ने एसएसपी को पत्र लिख कर कहा गया कि विधायक उमेश कुमार ने उन पर प्राणघातक हमला करवाया।

देवयानी सिंह ने घटना से जुड़ा वीडियो भी शिकायती पत्र के साथ एसएसपी को दिया है।

एसएसपी देहरादून को लिखा पत्र

महोदय,

निवेदन है कि कल दिनांक 24.11.2022 को रात 9:30 बजे के बाद मैं अपनी दो पुत्रियों व ड्राइवर के साथ देहरादून में कुछ कार्य कर, अपने घर, डालनवाला के मोहिनी रोड पर अपनी इंडेवर कार द्वारा वापस लौट रही थी कि गुरुद्वारा चौराहे पर सर्कुलर रोड से बहुत तेज गति से आती हुई एक काली बनी कार ने बहुत जोर से हमारी कार में टक्कर मार दी। यह बहुत भयानक टक्कर थी जिससे हमारी इंडेवर दाहिनी ओर 90 डिग्री में मुडी और गुरुद्वारे की दीवार से टकराई। मुझे व मेरी बेटियों और चालक को चोटें आई।

मेरे पति को बेटी ने सूचना दी, उनके द्वारा पुलिस को सूचित किया गया और पुलिस आ गयी और हम लोग घर आ गए लेकिन सूचना मिली की लगभग 11 बजे डालनवाला कि महिला सुजाता पॉल किसी पत्रकार अमित गोदियाल जो पहाड़ टी०वी० का है, को लेकर आई और बड़ी भददी भाषा में अमर्यादित शैली में मेरे पति के बारे में पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर बोलने लगी ।

जिसको पहाड़ टी०वी० लाइव चला रहे थे। यह पहाड़ टी०वी० हमारे राजनैतिक विरोधी श्री उमेश कुमार विधायक खानपुर का है जिसने इन पत्रकार व इस महिला को षडयंत्र के तहत भेजा। एक वीडियो उसी समय का है जब यह सुजाता पॉल उस पत्रकार अमित गोदियाल से हैंसी ठिठोली कर उसके साथ शराब पीने की बात कर रही है जो सिद्ध करता है कि यह मिले हुए है।

वीडियो पैन ड्राइव में हैं, जो संलग्न है। यह हमारे खिलाफ गहरी साजिश है जिसमें इस अपराधिक चरित्र के विधायक उमेश (जिसके ऊपर 28 से अधिक अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं) द्वारा उस काली वर्ना गाड़ी के चालक द्वारा इंडेवर गाडी पर प्राण घातक हमला करवाया गया, जिसमें हम बाल बाल बचे। फिर उमेश द्वारा अपने न्यूज पोर्टल पहाड़ टी०वी० के पत्रकार को इस सुजाता पॉल महिला के साथ दुर्घटना स्थल पर भेजा गया।

और इस गम्भीर हादसे के बारे में न बोलकर, उल्टा हमारे पति जो लगातार चार बार विधायक व तीन बार कैबिनेट दर्जा प्राप्त वरिष्ठ जन नेता है, के खिलाफ बेतुके बेबुनियाद आरोप लगाकर, इस भीषण दुर्घटना से जनता का ध्यान हटाकर झूठी भर्त्सना कर षडयंत्र रचा जा रहा था। इस प्रकरण में उमेश कुमार की संलिप्तता उजागर होती है और सुजाता व अमित गोदियाल और वर्ना कार चालक संयुक्त अपराधी है।

महोदय, हमें निकट भविष्य में अपनी और अपने परिवार की जान-माल का सख्त खतरा इस अपराधी उमेश कुमार और इसके गुण्डे बदमाशो से है इसलिए तत्काल हमारी व हमारे परिवार की पुलिस सुरक्षा बढाई जाए. एवं वर्ना चालक पर जान से मारने के प्रयास करने व सुजाता पॉल एवं अमित गोदियाल पर इस अपराधिक षडयंत्र में शमिल होने का मुकदमा दर्ज किया जाए।

सादर धन्यवाद

संलग्नक:- पैन ड्राईव

जय किसान! (कुँवरानी देवयानी सिंह)

भवदीय, devyani

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *