सनसनी- सर्किट हाउस के कर्मचारी क्वार्टर में युवती ने की आत्महत्या

त्रिजुगी नारायण, उखीमठ निवासी सुलेखा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। कैंट रोड स्थित सीएम आवास से सटे सर्किट हाउस के कर्मचारी क्वार्टर में अपने भाइयों के साथ रह रही युवती ने आत्महत्या कर ली। त्रिजुगी नारायन , उखीमठ निवासी 22 वर्षीया सुलेखा पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सुलेखा ने प्लास्टिक की रस्सी से लटककर आत्महत्या की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मृत्यु का सही कारण स्पष्ट हो पायेगा। PM रिपोर्ट व उपलब्ध अन्य साक्ष्यों के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि थाना कैन्ट में दोपहर 2 बजे घटना की सूचना दी गई। सूचना पर वरिष्ठ उ0नि0 संदीप लोहान कोतवाली कैंट, चौकी प्रभारी सर्किट हाउस उ0नि0 मयंक त्यागी, महिला उ0नि0 पिंकी पंवार मय फोर्स के मौके पर पहुंचे । और सुरेखा पुत्री इन्द्र सिंह रावत को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से कोरोनेशन हास्पिटल ले गए जहॉ पर चिकित्सकों ने सुरेखा को मृत घोषित कर दिया।

पंचायतनामा की कार्यवाही महिला उ0नि0 पिंकी पंवार द्वारा मृतका के परिजनों की मौजूदगी में की गयी । मृतका सुलेखा ग्राम तोसी पो0 त्रिजुगी नारायण थाना ऊखीमठ जिला रुद्रप्रयाग उम्र 22 वर्ष की मूल निवासी थी। वह वर्तमान में अपने बड़े भाई प्रमोद रावत व छोटे भाई कौशल रावत के साथ कर्मचारी आवासीय कालोनी न्यू कैंट रोड देहरादून मे सरकारी क्वार्टर में रह रही थी । मुख्यमंत्री आवास से सटे सर्किट हाउस में युवती की आत्महत्या से पुलिस प्रशासन भी सकते में आ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *