यूकेपीएससी प्रश्न पत्र लीक प्रकरण मुख्य आरोपी के भाई की हुई गिरफ्तारी

मुख्य आरोपी संजय धारीवाल के भाई सुधीर धारीवाल गिरफ्तार

हत्या में फरार पच्चीस हजार के इनामी को हरिद्वार पुलिस ने दबोचा

अविकल उत्तराखण्ड

    हरिद्वार। एसआईटी ने पेपर लीक प्रकरण के मुख्य आरोपी संजय धारीवाल के भाई सुधीर धारीवाल को गिरफ्तार कर लिया।

   सुधीर धारीवाल ने संजय धारीवाल को छिपाने में सहायता की थी। ए.ई भर्ती के अभ्यर्थियों को अपने करनाल, हरियाणा स्थित आवास में नकल कराई गई।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि डेविड और संजय धारीवाल जो कि उक्त प्रकरण के मुख्य आरोपी है, की गिरफ्तारी पर ₹50 हजार का इनाम घोषित किया गया है।     चल-अचल संपत्ति की कुर्की हेतु 82 सीआरपीसी की कार्रवाई के तहत मुनादी कराई जा चुकी है एवं धारा 83 सीआरपीसी के तहत कोर्ट में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

अब तक पटवारी और ए ई/जे ई परीक्षा प्रकरण में एसआईटी हरिद्वार कर चुकी है 35 अभियुक्त को गिरफ्तार कर चुकी है।

नाम पता अभियुक्त

सुधीर कुमार धारीवाल उर्फ सुशील उर्फ सतीश कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह उम्र 53 वर्ष निवासी ग्राम मौहम्मदपुर जट कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार हाल पता नमस्ते चौक के पास प्लेट नम्बर 752 सेक्टर 04 करनाल हरियाणा

एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर दो साल से हत्या में फरार पच्चीस हजार के ईनामी को पुलिस टीम ने दबोचा

गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार चल रहा था फरार

थाना लक्सर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 951/2021 धारा 147,148,149,302,504 भादवि0 काफी समय से फरार चल रहे ₹25000/- के वांछित इनामी अभियुक्त कुंवरपाल चौहान पुत्र प्रताप सिंह चौहान निवासी ग्राम कलसिया खानपुर को दबोचने में कामयाबी हासिल की।

नाम पता अभियक्त-
कुंवरपाल चौहान पुत्र प्रताप सिंह चौहान निवासी ग्राम कलसिया खानपुर

पुलिस टीम
1-थानाध्यक्ष खानपुर रविंद्र कुमार
2-उ0नि0 रविन्द्र जोशी
4-कानि0 महावीर सिंह
5-कानि0 महावीर सिंह

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *