उद्यान निदेशक बावेजा के निर्णयों को लेकर विभाग को कठघरे में खड़ा किया. कृषि मंत्री पर भी की आरोपों की बौछार.
सीएम कार्यालय में सौंपे ज्ञापन में विभागीय भ्र्ष्टाचार के खिलाफ जॉच की मांग उठाई.
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। उद्यान लगाओ उद्यान बचाओ संगठन से जुड़े काश्तकारों ने शुक्रवार को विभागीय निदेशक की कार्यप्रणाली समेत अन्य मांगों को लेकर सीएम आवास कूच किया।
दोपहर 1 बजे गांधी पार्क में एकत्रित बागवानी काश्तकारों ने हाथ में बैनर व तख्तियां पकड़े प्रदर्शन किया। काश्तकार उद्यान निदेशक बावेजा व कृषि मंत्री के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रहे थे। प्रदर्शन में महिलाएं काफी संख्या में मौजूद रही।
इसके अलावा अनिका ट्रेडर्स व रामगढ़ उद्यान की जमीन सिडकुल को दिये जाने का विरोध कर रहे थे। काश्तकारों ने आरोप लगाया कि कश्मीर से जो पौधे यहां मंगाए गए उन्हें क़वारन्टीन नहीं किया गया।
प्रदर्शनकारी एक स्वर में उद्यान निदेशक बावेजा के कार्यों की जांच की मांग के नारे लगा रहे थे। बाद में सीएम कार्यालय में श्री सेठी को ज्ञापन दिया। सीएम को संबोधित ज्ञापन में उद्यान विभाग के भ्र्ष्टाचार का उल्लेख करते हुए कई मांगों का जिक्र किया गया है।
प्रदर्शन में दीपक करगेती, बीरबान सिंह रावत,कौशल रावत, मनोज ध्यानी,अनूप पटवाल,दीपक ढौंडियाल, उत्तरा बहुगुणा,तारा पांडे,माया,दीपा, चंपा,कलावती, लीला, गोविंदी, खीमा देवीआदि मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।