कॉमिक्स की थीम काल्पनिक चरित्र सुपर काप चक्रेश के काम पर आधारित होगी
देखें वीडियो- हर सोमवार प्रकाशित होगी कॉमिक्स
उत्तराखंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करने वाला भारत का पहला राज्य
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस ने “उत्तराखंड साइबर कॉमिक्स” के माध्यम से अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए एक नया प्रयोग किया है। डिप्टी एसपी साइबर अंकुश मिश्रा एआई (Artif
icial Intelligence) आधारित कार्टून तैयार कर रहे हैं और अपनी टीम के साथ इन कॉमिक्स को विकसित करने में मदद कर रहे हैं। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित पहली ऐसी पहल है।
कॉमिक्स काल्पनिक कहानियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगी और *काल्पनिक चरित्र “सुपरकॉप चक्रेश” के आसपास घूमेगी जो अपनी टीम के साथ साइबर अपराध से लड़ने जा रही है। यह अपराधियों के तरीकों को उजागर करेगा, जागरूकता बढ़ाएगा और लोगों को इस कॉमिक्स से जुड़ने के लिए भी रोमांचक तरीके से प्रेरित करेगा। “उत्तराखंड साइबर कॉमिक्स” को विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा और साइबर क्राइम थाने के सोशल मीडिया पेजों के माध्यम से भी प्रदर्शित किया जाएगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के लोक लुभावने अवसरों/फर्जी साइट/धनराशि दोगुना करने व पार्ट टाइमजॉब कर अधिक लाभ कमाने वाले अंनजान अवसरो के प्रलोभन में न आयें । किसी भी प्रकार के ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम / पार्ट टाइम जॉब हेतु एप्लाई करने से पूर्व उक्त साइट का पूर्ण वेरीफिकेशन सम्बन्धित कम्पनी आदि से भलीं भांति इसकी जांच पड़ताल अवश्य करा लें। और गूगल से किसी भी कस्टमर केयर नम्बर सर्च न करें। कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें । वित्तीय साइबर अपराध घटित होने पर तुरन्त 1930 नम्बर पर सम्पर्क करें ।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245