असम, उड़ीसा व आंध्रा के साइबर ठग उत्त्तराखण्ड में ठग रहे लाखों रुपए

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून।

  नैनीताल की महिला से ठगे 20 हजार

तल्लीताल, नैनीताल निवासी एक महिला ने ऑनलाइन कपडे खरीदने हेतु फेसबुक ऑनलाइन शॉपिग एप्प पर आर्डर दिया था। सामान की डिलीवरी के बाद पता चला कि सामान उसके द्वारा आर्डर किये गये सामान से अलग था । साइबर क्राइम के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सामान वापस करने के लिए महिला ने कस्टमर केयर नम्बर पर सम्पर्क किया तो उनके द्वारा सामान व धनराशि वापसी के नाम पर एटीएम कार्ड की जानकारी लेकर उसके बैंक खाते से 20,000/- रुपये की धोखाधडी की गयी । सब इंस्पेक्टर निर्मल भट्ट की जांच में उक्त नम्बर दूर प्रान्त असम का निकला।

आंध्र प्रदेश में बैठे-बैठे लगाया 41 हजार का फटका

देहरादून जनपद के पटेलनगर निवासी व्यक्ति द्वारा शिकायत की गयी कि अज्ञात व्यक्ति ने स्वयं को रत्नाकर बैंक लिमिटेड (RBL) का कर्मचारी बताकर आवेदक के क्रेडिट कार्ड की गोपनीय जानकारी लेकर उनके खाते से 41,000/- रुपये निकाल लिये है । उपनिरीक्षक कुलदीप टम्टा ने फ्रॉड करने वाले के पालमपुर,आंध्र प्रदेश स्थित Indusind Bank के खाते को फ्रीज कराया गया है ।

उड़ीसा व असम के ठगों ने उड़ाए 30 हजार

प्रेमनगर देहरादून निवासी एक  व्यक्ति ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनके पिता ने उनके खाते में फीस व जेब खर्च हेतु पैसे जमा कराए थे । एक  व्यक्ति द्वारा मुझे फोन पर खुद को उनका परिचित बताते हुये कहा कि मै तुम्हारे खाते कुछ पैसे भेजूगा जिनको तुम मुझे नगद वापस कर देना। फिर उसने फोन पे के माध्यम से 10 रुपये शिकायतकर्ता के खाते में जमा किये गये तथा उसके बाद एक लिंक भेजकर कहा कि इस लिंक को क्लिक करते ही धनराशि तुम्हारे खाते में आ जायेगी । शिकायतकर्ता ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया तो उसके खाते से 30000/- रुपये की धनराशि धोखाधडी कर निकाल ली । जांच में ठग का नंबर उडीसा व असम का होना पाया गया।

एसएसपी अजय सिंह

असम के फ्रॉड ने उड़ाए 48 हजार

विकासनगर  निवासी एक  व्यक्ति ने बताया कि उसके द्वारा बैंक आफ बडौदा शाखा के क्रेडिट कार्ड का प्रयोग कर रहा था । किन्तु जब उसके द्वारा अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल सम्बन्धित बैंक खाते से प्राप्त की गयी तो उसे ज्ञात हुआ कि उसके क्रेडिट कार्ड से 48,219 रुपये का एक भुगतान किया गया।  जो कि उसके द्वारा नही किया गया है ।  एसएसपी अजय सिंह ने बैंक से सम्पर्क किया तो ज्ञात हुआ कि शिकायतकर्ता के खाते से धनराशि मोबाइल फोन के माध्यम से नेट बैंकिंग के जरिये अन्य बैंक बैक खातों में हस्तान्तरित की गयी है ।  उक्त फ्रॉड करने वाले का मोबाइल नम्बर असम का होना पाया गया  ।




Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *