केदारनाथ हेली सेवा के नाम पर ठगने वाले दो अपराधी बिहार से गिरफ्तार

1 लाख 18 हजार ठगने वाले STF के शिकंजे में

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर यात्रा सेवा देने के नाम पर धोखाधडी करने वाले गिरोह के दो अपराधियों को बिहार से गिरफ्तार किया।

तीर्थाटन के नाम पर फर्जी साइट के जरिये केदारनाथ हेलीकॉप्टर यात्रा सेवा देने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधडी का मामला सामने आया है । इसी क्रम में एक प्रकरण साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें शिकायतकर्ता प्रशान्त यादव पुत्र दिलीप कुमार के साथ अज्ञात साइबर ठगों ने केदारनाथ यात्रा हेलीकॉप्टर सेवा देने के नाम पर 1,18,000/- रुपये ठग लिए।

एसटीएफ प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस जांच से पता चला कि साइबर ठगों ने केदारनाथ हेलीकॉप्टर यात्रा देने के नाम पर धोखाधडी की । मोबाइल नम्बर व खातों की जानकारी से अभियुक्तगणों का बिहार से सम्बन्ध होना पाया गया। इसके बाद एसटीएफ टीम को बिहार रवाना किया गया।

इस मामले में अभियुक्त सेन्टी कुमार उर्फ विकास कुमार को ग्राम धनबिगहा बिहार से गिरफ्तार किया गया। अन्य अभियुक्त निक्कु कुमार जो कि थाना वारिसलीगेज जनपद नवादा बिहार के अभियोग में वांछित होने के कारण स्थानीय पुलिस को सुपुर्द किया गया। अभियुक्तों से घटना में प्रयुक्त (05) मोबाईल फोन 07 एटीएम कार्ड 01 भारतीय क्यूआर कोड, राउटर, सिम कार्ड विभिन्न बैंको की पास बुक व चैक बुक माईक्रो एटीएम कार्ड व नगदी बरामद किये गये। अभियुक्त निक्कु कुमार थाना वारिसलीगंज जनपद नवादा बिहार के अभियोग में भी वांछित है। लिहाजा, अभियुक्त को बी वारण्ट पर तलब कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

अपराध का तरीकाः-
अभियुक्तगणों द्वारा फर्जी साईट तैयार कर फर्जी नम्बरों को गूगल पर डाला जाता था, जिससे पीड़ित व्यकित द्वारा केदारनाथ हैलीकॉप्टर यात्रा सेवा को लेने हेतु गूगल से नम्बर सर्च कर फोन के माध्यम से सम्पर्क किया जाता व अभियुक्तगणों द्वारा Wi-Fi राउटर को पेड़ पर टांगकर हैलीसेवा लेने वाले व्यक्तियों को इन्टरनेट कॉलिंग के माध्यम से कॉल कर रेट लिस्ट के आधार पर हैलीकॉप्टर यात्रा सेवा बुक की जाती थी तथा शिकायतकर्ता से धोखाधड़ी कर धनराशि विभिन्न वॉलेट व खातों में प्राप्त की जाती है। शिकायतकर्ता से प्राप्त उक्त धनराशि को एटीएमों के माध्यमों से निकाल लिया जाता था ।
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी पर्यटन की आड़ में माँ वैष्णो देवी हैलीकॉप्टर यात्रा सेवा देने के नाम पर साइबर अपराधियों द्वारा फर्जी साइट तैयार कर पवन हंस हैलीकॉप्टर यात्रा सेवा बुक कराने के नाम पर धोखाधड़ी से सम्बन्धित दो अभियुक्तों को नालन्दा, नवादा बिहार से गिरफ्तार किया गया था। जिससे प्रतीत होता है कि नवादा बिहार हैली सेवा व अन्य विभिन्न माध्यमों से साइबर धोखाधड़ी देने वाला गढ़ बन चुका है जिसे ध्वस्त किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त-

  1. सेन्टी कुमार उर्फ विकास कुमार पुत्र देवनन्दन प्रसाद निवासी ग्राम धनबिगहा पो0 साम्बे थाना वारिसलीगंज जनपद नवादा बिहार । उम्र 26 वर्ष
  2. निक्कु कुमार पुत्र शिवकुमार प्रसादर निवासी ग्राम धनबिगहा पो0 साम्बे थाना वारिसलीगंज जनपद नवादा बिहार। उम्र 29 वर्ष ( अभियुक्त निक्कु कुमार उपरोक्त थाना वारिसलीगंज जनपद नवादा बिहार के अभियोग में वांछित होने के कारण बिहार पुलिस के सुपुर्द किया गया, अभियुक्त को वारण्ट बी पर तलब कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी)
    बरामदगी-
    1- मोबाइल फोन- 05 (घटना में प्रयुक्त)
    2- राउटर – 01
    3- माइक्रो एटीएम – 01
    4- एटीएम/डेबिट कार्ड – 07
    5- पेन कार्ड एवं आधार कार्ड – 02(अभियुक्त का)
    6- वोटर आईडी कार्ड – 03(अभियुक्त व अन्य के)
    7- कस्टमर आईडी कार्ड एसबीआई – 01
    8- चैक बुक – 02
    9- पास बुक – 02
    10- भारतीय क्यूआर कोड – 01
    11- ईपे रजिस्टर – 01
    12- लैपटॉप एचपी कम्पनी – 01
    13- पेन ड्राईव – 01
    14- सिम कार्ड जियो कम्पनी – 01
    15- नगदी – 1,13,950/- रुपये

पुलिस टीम-
1- निरीक्षक श्री विकास भारद्वाज
2- उ0नि0 कुलदीप टम्टा
3- उ0नि0 राहुल कापड़ी
4- हे0का0प्रो0 योगेन्द्र कुमार
5- का0 हरेन्द्र भण्डारी
6- का0 मनोज बेनीवाल ( तकनीकि सहयोग)
7- एसटीएफ उत्तराखण्ड

प्रभारी एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड द्वारा जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के लोक लुभावने अवसरो/फर्जी साइट/धनराशि दोगुना करने व टिकट बुक करने वाले अंनजान अवसरो के प्रलोभन में न आयें । किसी भी प्रकार के ऑनलाईन टिकट को बुक कराने से पूर्व उक्त साईट का पूर्ण वैरीफिकेशन स्थानीय बैंक, सम्बन्धित कम्पनी आदि से भलीं भांति इसकी जांच पड़ताल अवश्य करा लें तथा गूगल से किसी भी कस्टमर केयर नम्बर सर्च न करें। कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें । वित्तीय साईबर अपराध घटित होने पर तुरन्त 1930 नम्बर पर सम्पर्क करें । इसके अतिरिक्त गिरफ्तारी के साथ-साथ साईबर पुलिस द्वारा जन जागरुकता हेतु अभियान के अन्तर्गत हैलीसेवा वीडियो साइबर पेज पर प्रेषित किया गया है। जिसको वर्तमान समय तक 40,000 लोगो द्वारा देख कर 216 लोगों द्वारा शेयर किया गया है।

Pls clik

श्रीनगर में ढोल की थाप के बीच ऑक्टेव-2022 की हुई शुरुआत

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *