साइबर ठगों ने तीन लोगों के खाते से उड़ाए 1 लाख 20 हजार

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून।
देहरादून के टीएचडीसी कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने बताया कि उनको किसी अज्ञात व्यक्ति ने PhonePe कस्टमर केयर अधिकारी बनकर फोन किया और कहा कि आपके द्वारा की गयी पेमेन्ट हेतु आपको PhonePe ऐप में ही कुछ और प्रोसेसिंग करनी होगी। उसकी बातों मे आकर शिकायतकर्ता ने अपनी सभी बैंक डिटेल बतायी। जिस कारण उनके खातें से तीन बार में कुल 41,967/ धोखाधड़ी कर निकाल लिये ।

Cyber crime uttarakhand

इस प्रार्थना पत्र पर उप निरीक्षक प्रतिभा
ने शिकायतकर्ता से उपलब्ध विवरण के आधार पर तत्काल सम्बन्धित नोडल Paytm को मेल बहज कर वॉलेट को ब्लॉक करने, धनराशि रिफण्ड करने एवं वॉलेट के प्रयोगकर्ता का विवरण उपलब्ध कराने को कहा गया। Paytm द्वारा संदिग्ध के पेटीएम वॉलेट को ब्लॉक कर अवगत कराया गया कि धनराशि संदिग्ध द्वारा उक्त धनराशि Indusind बैंक के खाते में ट्रांसफर कर दी गयी है। जिस पर सम्बन्धित बैंक खाते को फ्रीज कराने एवं लाभार्थी का विवरण उपलब्ध कराने हेतु मेल प्रेषित की गयी है ।

2- जनपद देहरादून निवासी व्यक्ति के द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड़ को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनके नाम से फेक फेसबुक आई0डी0 बनाकर उनके रिश्तेदारों व दोस्तों से मैसेज कर मदद के नाम पर रुपये मांगे जा रहे है तथा उनके मित्रो के द्वारा मदद के नाम पर उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा बताये गये खाते में 30,000/- रुपये जमा कराये जा चुके है । इसी प्रकार फेसबुक पर अन्य जानकार लोगों भी मदद के नाम पर धनराशि की मांग की जा रही है।  प्रकरण पर साइबर थाने से उप निरीक्षक निर्मल भट्ट ने

तत्काल फेसबुक आई0डी0 को बन्द कराने तथा सम्बन्धित यूपीआई व बैंकों को मेल प्रेषित कर खातों को फ्रीज कराने एवं फेसबुक आईडी एवं खाताधारक के विवरण उपलब्ध कराने हेतु पत्राचार किया गया है ।

3- पटेलनगर, देहरादून निवासी व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करायी कि उनके भाई द्वारा उन्हे बताया कि उसका दोस्त 25000/- रुपये आपको ट्रांसफर करेगा, कुछ समय पश्चात उक्त व्यक्ति का फोन आया कि मै 25000/-रुपये तुम्हारे खाते में भेज रहा हूँ , आप अपना PhonePe नम्बर बताओ, जिस पर मेरे द्वारा फोन पे नम्बर उक्त व्यक्ति को दे दिया उनके द्वारा मेरे मोबाईल पर मैसेज भेजे गये जो मेरे द्वारा क्लिक किया गया तो मेरे खाते से दो बार में 25000/-, 25000/- (कुल 50,000/-) की धनराशि निकल गयी । उक्त प्रार्थना पत्र उ0नि0 प्रतिभा द्वारा पर कार्यवाही करते हुये तत्काल सम्बन्धित बैंकों/नोडल को मेल प्रेषित कर विवरण प्राप्त किया जा रहा है ।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *