पीएम आवास योजना- प्रथम पुरस्कार उत्त्तराखण्ड की “नगर पंचायत दिनेशपुर” को मिला

अविकल उत्त्तराखण्ड

नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री आवास योजना – सबके लिए आवास (शहरी) अंतर्गत भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा पी0एम0ए0वाई0(यू0) एवं आशा -इंडिया अवार्डस की घोषणा तथा लाईट हाउस परियोजनाओं का शिलान्यास शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ।

PM aawas yojna

स्थानीय नगर निकायों, योजन अंतर्गत लाभांवित परिवारों द्वारा दिये गये महत्वपूर्ण योगदान को सम्मानित व प्रोत्साहित करने हेतु प्रधानमत्री आवास योजना (शहरी) पुरस्कार प्रारम्भ किया गया है। बेस्ट प्रैक्टिस तथा नवाचार हेतु विभिन्न श्रेणियों में विशेष पुरस्कार दिया गया है।

PM aawas yojna

उत्तर-पूर्वी तथा पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में उत्तराखण्ड राज्य को नगर पंचायत श्रेणी में प्रथम पुरस्कार “नगर पंचायत दिनेशपुर“ को प्रदान किया गया है साथ ही राज्य में जिन लाभार्थियों द्वारा सर्वश्रेठ आवास निर्माण किया गया है उन्हे भी पुरस्कृत किया गया है।

PM aawas yojna

राज्य के तीन निकायों विकासनगर से श्रीमती रजनी उपाध्याय, गौचर से श्रीमती रीना बिष्ट व अगस्तमुनि से श्रीमती माहेशवरी देवी के अलावा भगवती सिंह को सर्वश्रेठ आवास निर्माण श्रेणी में पुरस्कृत किया गया है।
योजन अंतर्गत सभी आवास विहीन परिवारों को वर्ष 2022 तक आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *