पौड़ी जिले के गांव डबरा में गुलदार ने सुबह 10 बजे महिला को बनाया शिकार

चिकित्सा सुविधा के घोर अभाव में पोस्ट मार्टम के लिए 100 किमी दूर कोटद्वार लाया जा रहा महिला का शव

गांव के आसपास घूम रहा गुलदार,इलाके में दहशत का माहौल (देखें झाड़ियों में छिपे गुलदार को)

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुलदार को नरभक्षी घोषित करने की मांग को।लेकर दिया धरना। पौड़ी डीएम कोपत्र भेज पहले ही गुलदार के हमले की आशंका जताई थी

अविकल उत्त्तराखण्ड

डबरा, चौबट्टाखाल। पौड़ी गढ़वाल के ग्राम डबरा, चौबट्टाखाल निवासी 55 वर्षीय श्रीमती गोदामबरी देवी w/o श्री ललिता प्रसाद सुंदरियाल को गुलदार ने हमला कर मार डाला। गुरुवार की सुबह 10 बजे गांव में घुसकर गुलदार ने गोदाम्बरी देवी को निशाना बना लिया। गुलदार के आतंक से इलाके में डर का माहौल बना हुआ है।

इधर,इलाके में कोई चिकित्सा व्यवस्था नहीं होने की वजह से ग्रामीण शव को पोस्टमार्टम के लिए 100 किमी दूर कोटद्वार ला रहे हैं।जंगलात का स्टाफ एवम डॉक्टर पोस्टमार्टम के लिए घटना स्थल अथवा नौगांव खाल भी आ सकते थे लेकिन अब शोकाकुल ग्रामीण बॉडी 100 km दूर कोटद्वार लाने के लिए दुखी परिवार बाध्य है।

गुलदार के हमले से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। गुलदार गांव से 50 मीटर दूर ही घूम रहा है। ग्रामीणों ने जंगल में छिपे गुलदार की फ़ोटो भी खींची । आक्रोशित ग्रामीण घण्टों शव के पास धरना देकर बैठे रहे। वे गुलदार को नरभक्षी घोषित करने की मांग पर अड़े हुए है।

फ़ाइल फ़ोटो-गोदम्बरी देवी
हमले के बाद गांव के जंगल में छिपा गुलदार

गौरतलब है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने 1 अप्रैल को ही पौड़ी डीएम को पत्र भेज गुलदार के हमले की आशंका जताई थी।

पश्चिमी अमेली, दमदेवल की रेंजर ने गढ़वाल वन प्रभाग के डीएफओ को पत्र भेजकर गुलदार को नरभक्षी घोषित करने का अनुरोध किया है।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों का डीएम को संबोधित पत्र

इससे पूर्व, ग्रामीणों ने 1 जून को ही गुलदार के संभावित हमले को लेकर डीएफओ को पत्र भेजा था। लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। वाइल्ड लाइफ चीफ की परमिशन के बाद ही गुलदार को नरभक्षी घोषित किया जाएगा।

रेंजर ने डीएफओ को पत्र लिख गुलदार को नरभक्षी घोषित करने का किया अनुरोध

Pls clik

हम नहीं सुधरेंगे बल्ल…इस बार सचिव दिलीप जावलकर को कोर्ट की फटकार

पावर बैंक ऑनलाइन ठगी – बंगलौर- दिल्ली पुलिस ने किये 11 अभियुक्त गिरफ्तार

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *