बद्रीनाथ हाईवे में बोल्डर की चपेट में आयी कार, प्रोफेसर की दर्दनाक मौत

नरेन्द्रनगर डिग्री कॉलेज में कार्यरत थे डॉ मनोज सुन्द्रियाल


अविकल उत्त्तराखण्ड

ऋषिकेश। ऋषिकेश -श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग में तोता घाटी के पास कार पर पहाड़ी बोल्डर गिरने से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मनोज सुन्द्रियाल की मृत्यु हो गयी।

बुधवार की दोपहर  हुए इस हादसे में कार में सवार दो अन्य लोग बाल बाल बच गए। कार के पिछले हिस्से में बोल्डर गिरने से डॉ मनोज सुन्द्रियाल गंभीर रूप से घायल हो गए। वे पिछली सीट में फंस गए थे

घायल को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान डॉ मनोज सुन्द्रियाल की मौत हो गयी। इन दिनों आल वेदर रोड का काम होने से पहाड़ियों से बोल्डर व पत्थर टूट कर गिरने से वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरें हर दिन सुनायी पड़ रही है।

डॉ मनोज नरेन्द्रनगर डिग्री कालेज में  पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर थे। शुरुआती दिनों में उन्होंने दैनिक अखबार में बतौर पत्रकार काम किया। देहरादून के माता मंदिर, अजबपुरकलां स्थित उनके निवास में मातम का माहौल है।

डॉ सुन्द्रियाल के निधन पर पत्रकारिता व शिक्षा जगत से जुड़े लोगों ने शोक जता विनम्र श्रद्धांजलि दी।

Pls clik

सीएम धामी ने की 200 करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *