सीएम धामी ने आपदा पीड़ितों का लिया हाल, किया हवाई व स्थलीय निरीक्षण

सीएम धामी आपदा प्रभावित सीमांत पिथौरागढ़ जिले के खोत्तीला इलाके (धारचूला ) के आपदा पीड़ितों से मिले

यहां काफी नुकसान हुआ है। कोकिला गांव के 58 परिवार के मकान पूरी तरह से प्रभावित हुए हैं। एल धारा में भूस्खलन हुआ है उससे धारचूला शहर में मलबा आ गया है, काफी घर उसकी जद में आ गए हैं। हम लोग यहां पुनर्वास की व्यवस्था की बात कर रहे हैं। आपदा राहत के काम भी करेंगे: सीएम धामी

अविकल उत्तराखंड


पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ के खोतिला क्षेत्र (धारचूला) में अतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान का हवाई व स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान आपदा पीड़ितों के दुख दर्द में शरीक होकर हरसम्भव मदद की बात कही। उन्होंने जिला प्रशासन, एसडीआरएफ एवं पुलिस द्वारा राहत और बचाव कार्य तेजी से किए जाने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आपदा प्रभावितों को हर सम्भव सहायता दी जाएगी।

देखे हवाई सर्वेक्षण वीडियो

सीएम धामी जवाहर सिंह नबियाल स्टेडियम धारचूला पहुंचकर ग्राम रांथी ( खोतिला ) के आपदा प्रभावितों से मिले

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में हम सब आपदा प्रभावितो के साथ हैं और राहत पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा आपदा प्रभावितों के लिए रहने, खाने, और कपड़ों की उचित व्यवस्था की जाए, जिसका भुगतान सरकार के माध्यम से किया जाएगा।

मुख्यमंत्री द्वारा 6 परिवारों को चेक के माध्यम से राहत राशि मुहैया कराई गई। जिसके अंतर्गत आपदा के दौरान मृत महिला के परिवार को चार लाख रुपए की राहत राशि दी गई। इसके अतिरिक्त अन्य आपदा प्रभावितों को शीघ्र ही राहत राशि उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जा रही है तथा शेष बचे आपदा प्रभावित परिवारों को शीघ्र ही राहत राशि उपलब्ध करा दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने धारचूला में काली नदी के किनारे बने तटबंधों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी से कहा कि आपदा पीड़ितों को राहत पहुंचाने का हर संभव कार्य तत्परता से किया जाना चाहिए। आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए सरकार हरसंभव कार्य करने के लिए तैयार है।

मुख्यमंत्री के साथ सांसद अजय टम्टा, धारचूला विधायक हरीश धामी, डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल, ब्लॉक प्रमुख सहित जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान, मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल, उपजिलाधिकारी नंदन कुमार, उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य सहित अन्य विभागाधिकारी उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि शनिवार की रात भारत-नेपाल सीमा पर बादल फटने से धारचूला से डेढ़ किमी आगे खोत्तीला इलाके में भारी तबाही हुई थी। 50 से अधिक मकान मकान जलमग्न हो गए थे। एक महिला की मृत्यु हुई। काली नदी में झील बनने की भी खबर है। कई मवेशी आपदा में मरे। खेतों को भारी नुकसान पहुंचा।

देखें वीडियो

Pls clik- कैसे आयी आपदा, देखें वीडियो

धारचूला इलाके में बादल फटा, काली नदी में बनी झील ,एक महिला की मौत

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *