उधर, आपदा से देहरादून जिले में सौड़ा सरौली व रानीपोखरी के दो बड़े पुल टूटने के अलावा 5 लोग लापता व 3 लोग घायल हो गए। जबकि पौड़ी जिले में 1 महिला की मृत्यु हुई। प्रदेश के कई जिलों में सड़क मार्ग बाधित होने से आवागमन ठप है। पशु हानि के भी समाचार हैं। Disaster
डोईवाला टोल पर छूट दी जाय- पूर्व सीएम हरीश रावत
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुमाल्डा , थानों एवं उसके आसपास के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कमिश्नर गढ़वाल एवं जिलाधिकारी टिहरी को निर्देश दिए कि आपदा प्रभावित क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाएं। उनके लिए भोजन एवं अन्य आवश्यक सामग्री की पर्याप्त व्यवस्था की जाय। CM Pushkar Singh Dhami
उधर, आपदा से देहरादून जिले में 5 लोग लापता व 3 लोग घायल हो गए। जबकि पौड़ी जिले के यमकेश्वर में 1 महिला की मृत्यु हुई। प्रदेश के कई सड़क मार्ग बाधित होने से आवागमन ठप है। पशु हानि के भी समाचार हैं।
मुख्यमंत्री ने जेसीबी से आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो मार्ग अवरुद्ध हुए हैं, लोगों को आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जाए। जिन इन क्षेत्रों में पेयजल एवं विद्युत की आपूर्ति बाधित हुई है उन क्षेत्रों में विद्युत एवं पेयजल की जल्द सुचारू व्यवस्थाएं की जाय।
थानों मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवागमन को सुचारू करने के लिए शीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीमें निरंतर राहत एवं बचाव कार्यों के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं कर रही हैं। विधायकगण अपने क्षेत्रों में हर स्थिति पर निगरानी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री विधायकगणों से फोन पर वार्ता कर हर स्थिति का जायजा ले रहें हैं। सेना से भी संपर्क में हैं। अगर हेलीकॉप्टर की अवश्यकता पड़ी तो सेना से भी मदद ली जाएगी। स्टेट के हेलीकॉप्टर को भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए अलर्ट मोड पर रखा गया है।
इस अवसर पर विधायक उमेश शर्मा काऊ, प्रीतम सिंह पंवार , गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार, डीआईजी गढ़वाल के.एस. नगन्याल, जिलाधिकारी टिहरी डॉ. सौरभ गहरवार, एसएसपी टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।
डोईवाला टोल पर छूट दी जाय- पूर्व सीएम हरीश रावत
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पहाड़ सहित देहरादून पर आयी आपदा पर अपनी चिंता प्रकट करते हुए तत्काल कारवाई की माँग करते हुए देहरादून के डोईवाला टोल पर छूट की माँग की है उन्होंने कहा कि कल रात की दैवीय आपदा उत्तराखंड पर फिर भारी पड़ी। दूरस्थ क्षेत्रों के तो अभी समाचार नहीं हैं, मगर यही मालदेवता से आगे PPCL जहां पहले खनन का एरिया था और सरखेत व सीतापुर गांव है, वहां कुछ लोगों के दबकर के मरने और कुछ मकानों के टूटने आदि की खबर है। पता चला कि गांव वालों ने रात भर पहाड़ी में चढ़कर अपनी जान बचाई है और वही स्थिति यहां पर सोड़ा रायपुर का जो पुल है, एयरपोर्ट जाने वाला वह भी बह गया है।
इतना पुराना पुल, बड़ा मजबूत पुल था और भी गांवों में कई जगह पानी घुसने से क्षति के समाचार हैं। भगवान, काल कल्वित हुए लोगों को अपने श्रीचरणों में स्थान दें ।
एक काम जिसको जिला प्रशासन को तत्काल करना चाहिए जो डोईवाला पर टोल बैरियर है, उस टोल बैरियर को क्योंकि अब सब लोग जो लोग भी इधर से जाते थे, उन लोगों को घूम कर के डोईवाला व एयरपोर्ट होकर के जाना पड़ेगा तो उनके टोल पर छूट दे दी जाए, जब तक यह पुल या वैकल्पिक रास्ता नहीं बन जाता है।
राज्य आपदा केंद्र से मिली आपदाग्रस्त इलाकों की जानकारी
Pls clik -आपदा disaster से जुड़ी खबरें
बादल फटने से भारी नुकसान, पुल टूटे, जानमाल की क्षति, भारी बारिश की चेतावनी
स्कूल पहुंचने पर टीचर-स्टूडेंट्स को छुट्टी का पता चला, समन्वय की भारी कमी
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245