स्कूल पहुंचने पर टीचर-स्टूडेंट्स को छुट्टी का पता चला, समन्वय की भारी कमी

शिक्षा विभाग की छुट्टी का आदेश शनिवार की सुबह पहुंचने से शिक्षक व स्टूडेंट्स को बारिश में उठानी पड़ी परेशानी। शुक्रवार की रात जारी होना चाहिए था आदेश

देहरादून के मालदेवता व थानों इलाके में बारिश से टूटी सड़क। सौंग नदी का पुल बहा।

देहरादून में रात पौने तीन बजे फटा बादल


देहरादून। रायपुर ब्लाक के सरखेत में रात 2 बजकर 45 मिनट पर बादल फटा। बादल फटने से गांव के निकट बहने वाले कुंवा खाले में अत्यधिक पानी आ गया। और खाले का मलबा सरखेत गांव के कुछ मकानें में घुस गया।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही रायपुर पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंच गई और गांव में फंसे सभी लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। लोगों ने आसपास के रिजार्टों में ठहरया गया है।

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। भारी बारिश के बावजूद शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन समय पर स्कूलों की छुट्टी का आदेश निर्गत नहीं कर पाने से स्टूडेंट्स व शिक्षकों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर से ही देहरादून जिले के कई इलाकों में कड़कदार बिजली की डरावनी आवाज के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी थी। देहरादून,,ऋषिकेश समेत अन्य पहाड़ी इलाकों में पानी जमकर बरसा। शाम होते होते शहरी इलाकों की सड़कों में तेजी से पानी बहने लगा। पैदल व वाहन चालकों को सड़क में फंसने के वीडियो वॉयरल होने लगे।


देहरादून से ऋषिकेश और जौलीग्रांट एयरपोर्ट जाने वाले सड़क पर सौंग नदी पर बना पुल टूट गया है। ऋषिकेश और एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को बाॅया डोईवाला होकर जाना पड़ रहा है।
मालदेवता इलाके में सड़क टूटी

देर रात बारिश ने फिर तेज रफ्तार पकड़ी। भारी बारिश के अलर्ट के बावजूद शुक्रवार की रात तक स्कूलों में छुट्टी का कोई आदेश वॉयरल नहीं हुआ। जिला सूचना अधिकारी के मीडिया ग्रुप में भी डीएम की ओर से शक्रवार की रात से शनिवार की सुबह तक कोई छुट्टी का आदेश नहीं पहुंचा।

ऋषिकेश के ढालवाला में फंसे दोपहिया वाहन

कृष्ण जन्मष्टमी की छुट्टी के बाद टीचर्स व स्टूडेंट्स स्कूल पहुंच चुके थे। शहरी इलाके के अलावा दूर दराज के पहाड़ी स्कूलों में छुट्टी का आदेश नहीं पहुंचने से छात्रों व स्टाफ को भारी दिक्कत उठानी पड़ी। और आधी अधूरी छुट्टी की खबर की वजह से देर तक संशय बना रहा। बाद में छात्रों को गेट से ही वापस किया गया। भारी बारिश के बावजूद यह विभागीय लापरवाही का नमूना माना जा रहा है। आपदा प्रबन्धन,शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन के बीच तालमेल में भारी कमी देखी गयी।

यह है छुट्टी का आदेश

समस्त प्रधानाचार्य राoइoकाo राoउoमाoवि0,राo प्राo विo,रा0 जूनियर, अशासकीय शासकीय विदयालय (जूनियर /माध्यमिक )/ निजी विदयालय / आंगनवाडी केंद्र को निर्देशित किया जाता है की ज़िला अधिकारी देहरादून के द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में भारी वर्षा के दृष्टिगत आज दिनांक 20-08-2022 को समस्त शिक्षण संस्थान पूर्णतः बंद रहेंगे.. अतः उक्त के क्रम में समस्त संस्थाध्यक्षो को निर्देशित किया जाता है की उक्त आदेश का कड़ाई के साथ अनुपालन करना सुनिश्चित करें. साथ ही यदि किसी विदयालय में आज परीक्षा होनी हो तो उस स्थिति में विदयालय बंद नही रहेगा जिलाधिकारीदेहरादून

शनिवार की सुबह देहरादून में हो रही बारिश व घटाओं से घिरा आसमान

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *