धारचूला आपदा- तीन बहनों की दर्दनाक मौत, मृतक संख्या चार

बादल फटने की घटना के बाद बचाव कार्य शुरू, अभी भी 3 लापता 2 घायल

अविकल उत्त्तराखण्ड

धारचूला, पिथौरागढ़। रविवार की मध्य रात्रि धारचूला तहसील के ग्राम जुम्मा के तोक जामुनी में बादल फटने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर चार तक पहुंच गई है। इनमें योगा सिंह की तीन पुत्रियां संजना,रेणु व शिवानी के अलावा सुनीता देवी की अकाल मौत हुई। जबकि 3 लोग लापता व 2 लोग घायल हुए हैं। तीन लापता लोगों का देर शाम तक कुछ पता नहीं चल पाया। कई मकान भी मलबे से टूट गए। लापता व्यक्तियों में दो महिलाएं भी बताई जा रही है।

देर शाम जारी सरकारी बुलेटिन के मुताबिक आपदा राहत टीम मौके पर बचाव कार्य में जुटी है। आपदाग्रस्त इलाके में राहत सामग्री भेजी जा रही है। एसएसबी, NDRF, SDRF व पुलिस टीम मौके पर खोजबीन में जुटी है।

मृतकों का विवरण

  1. संजना पुत्री योगा सिंह 2. रेनू पुत्री योगा सिंह |
  2. शिवानी पुत्री योगा सिंह।
  3. श्रीमती सुनीता देवी

लापता व्यक्तियों का विवरण

  1. श्री चंदर सिंह पुत्र श्री विशन सिंह 2. श्रीमती हजारी देवी पत्नी चंदर सिंह
  2. पार्वती देवी

स्वास्थ्य विभाग

मिली जानकारी के मुताबिक घटना स्थल पर 01 चिकित्सक (डा० विकास) 01 फार्मासिस्ट ( मयंक ) एवं 02 ए0एन0एम (कविता एवं अंजला कुमारी मौजूद हैं जिनके द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण व जरूरतमंदों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

पशुपालन विभाग

एक पशुधन प्रसार अधिकारी एवं 02 पशुधन सहायक घटना स्थल के लिए रवाना हो गये हैं।

फायर विभाग

तीन टीमें जिसमें 13 कर्मचारी वर्तमान में घटना पर मौजूद हैं जिनके द्वारा खोज एवं बचाव का कार्य किया जा रहा है। आपदा प्रभावित परिवारों हेतु खाद्यान्न पैकेट, विद्युत, पेयजल, पशुओं का चारा,

टेन्ट, कम्बल प्लास्टिक सीट आदि तैयार कर पहुंचायी / भेजी गई है।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ आपदा के दृष्टिगत घटना स्थल पर हैं। खोजबीन एवं राहत बचाव कार्यों हेतु राजस्व विभाग टीम. एस०एस०बी०, एन०डी०आर०एफ० एस०डी०आर०एफ० एवं पुलिस के बल द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

धारचुला से प्रभावित स्थल तक क्रमशः बी०आर०ओ० की सड़क है एवं आगे पी०एम०जी०एस०वाई के अंतर्गत सड़क निर्माणाधीन है जो वर्तमान में क्षतिग्रस्त है। | निकटवर्ती तुलागाड़ के एस०एस०बी० हैलीपैड़ जो 2 से 3 किमी० पर है वहां से आवश्यक खाद्य सामग्री एवं कर्मियों को पहुंचाया जा रहा है।

Pls clik

चिंताजनक- उत्त्तराखण्ड में कोविड टेस्ट का पांच हफ्ते से घट रहा आंकड़ा

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *