दस पर्वतरोहियों के शव उत्तरकाशी लाये गये
अविकल उत्तराखंड
उत्तरकाशी। द्रौपदी डांडा एवलांच में जान गंवा बैठे दस पर्वतरोहियों के शव उत्तरकाशी लाये गए। रविवार की सुबह लगभग 10.30 बजे इन शवों को उत्तरकाशी लाया गया। इनमें कपिल पंवार, सतीश रावत व नरेंद्र सिंह उत्तराखंड के हैं।
Sdrf कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने बताया कि आज दिल्ली,कर्नाटक,गुजरात, उत्तर प्रदेश, वेस्ट बंगाल , हिमाचल व उत्तराखंड के पर्वतरोहियों के शव उत्तरकाशी लाये गए।
इस हादसे में 29 लोगों में से 26 के शव बचाव दल ने निकाल लिए थे। शनिवार को 7 शव लाये गए थे। अभी तक 21 शव उत्तरकाशी लाये जा चुके हैं। और आवश्यक औपचारिकता के बाद पार्थिव शरीर परिजनों को सौंपे जा रहे हैं.


Pls clik
द्रौपदी डांडा एवलांच- बर्फ में फंसे शवों को उत्तरकाशी लाने का सिलसिला जारी

