एवरेस्ट विजेता सविता कंसवाल, ट्रेनर नौमी रावत,अजय बिष्ट व शिवम कैंथुला के पार्थिव शरीर उत्तरकाशी लाये गए। शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं
द्रौपदी डांडा एवलांच की चपेट में 29 पर्वतारोही व ट्रेनीज आये थे। इस दल में 27 ट्रेनीज व 2 ट्रेनर थे। इनमें 26 शव बरामद कर लिए हैं। शुक्रवार को बचाव दल ने सात शव तलाशे। 3 ट्रेनीज की तलाश जारी है। अब मौसम की तमाम दुश्वारियों को देखते हुए इन शवों को उत्तरकाशी लाया जा रहा है. 7 टीम बचाव अभियान में जुटी हैं।
अविकल उत्तराखंड
उत्तरकाशी। द्रौपदी डांडा एवलांच की चपेट में आये चार पर्वतरोहियों के शव आज दोपहर लगभग 1 बजे उत्तरकाशी लाये गये। इनमें एवरेस्ट विजेता सविता कंसवाल व ट्रेनर नौमी रावत के पार्थिव शरीर हैं। एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा बे बताया कि शुक्रवार की सुबह सवा नौ वजे पार्थिव शरीर हर्षिल लाये गए थे। उसके बाद उत्तरकाशी लाये गए। avlanche
इसके अलावा बचाव दल ने हेली आपरेशन कर ट्रेनीज अजय बिष्ट व शिवम कैंथोला के पार्थिव शरीर को भी उत्तरकाशी लाये। सभी शव उत्तरकाशी अस्पताल की मोर्चरी में रखे हुए हैं।
पार्थिव शरीर पहुंचते ही माहौल बेहद गमगीन हो गया। परिजनों के क्रंदन से हर कोई भावुक हो गया। उत्तरकाशी निवासी सविता व नौमी रावत निम में बतौर ट्रेनर काम कर रही थी।
आपदा प्रबन्धन विभागनके शुक्रवार की दोपहर 12 बजे जारी बुलेटिन में बताया गया है कि एवलांच की चपेट में आने से 19 पर्वतरोहियों की मृत्यु हुई. 10 लापता हैं और 30 सुरक्षित है। disaster
एवलांच की चपेट में आये चार पर्वतरोहियों का विवरण
सुश्री सविता कंसवाल (प्रशिक्षक), पुत्री श्री राधेश्याम कंसवाल, ग्राम-लुंथरू, तहसील भटवाड़ी उत्तरकाशी।
2. सुश्री नौमी रावत (प्रशिक्षक), पुत्री श्री अवतार सिंह, ग्राम-भुक्की तहसील-भटवाड़ी उत्तरकाशी।
3. श्री शिवम कैंथुला (प्रशिक्षु), पुत्र श्री संतोष कैंथुला निवासी-नारकंडा, कुमारसैन, हिमांचल प्रदेश।
4. श्री अजय बिष्ट (प्रशिक्षु), पुत्र श्री डी.एस. बिष्ट, म.नं. 16, निकट गोपालधारा, धारानौला जनपद अल्मोड़ा उत्तराखण्ड।
देखें वीडियो
बीते मंगलवार को आये एवलांच में कई ट्रेनर व प्रशिक्षु पर्वतारोही बर्फ की दरार में फंस गए थे। इसके बाद वायुसेना ,sdrf, आर्मी, आईटीबीपी व हाई एल्टीट्यूड के बचाव दल लगभग 18 हजार फीट पर स्थित द्रौपदी का डांडा में रेस्क्यू अभियान में जुटे हुए हैं। everest winner savita kanswal
मौसम की खराबी के कारण रेस्क्यू में लगातार परेशानी आ रही है।
निम की ओर से दी गयी जानकारी
शुक्रवार दोपहर 12 बजे आपदा प्रबंधन विभाग का बुलेटिन
Pls clik
दर्दनाक- द्रौपदी डांडा एवलांच में अभी तक 16 पर्वतारोहियों के शव बरामद
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245