एवलांच की चपेट में आये नौसेना के चार पर्वतारोहियों के शव बरामद

नेवी के प्रवक्ता ने ट्वीट कर जानकारी दी

त्रिशूल चोटी पर एवलांच की चपेट में आए चार नेवी अफसरों के शव बरामद, एक जवान और एक पोर्टर अभी भी लापता

अविकल उत्त्तराखण्ड

बागेश्वर । शुक्रवार की सुबह हिमस्खलन की चपेट में आए नौसेना के पांच पर्वतारोहियों में चार के शव बरामद हो गए हैं। जबकि, एक पर्वतारोही और पोर्टर अभी भी लापता हैं। इनकी पहचान लेफ्टिनेंट कमांडर रजनीकांत यादव, लेफ्टिनेंट कमांडर योगेश तिवारी, लेफ्टिनेंट कमांडर अनंत कुकरेती और हरिओम एमसीपीओ के रूप में हुई है। नेवी के प्रवक्ता ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।


उल्लेखनीय है कि तीन सितंबर को मुंबई से नौसेना का 20 सदस्यीय दल बागेश्वर जिले में स्थित त्रिशूल चोटी 7120 मीटर आरोहण के लिए निकला था। शुक्रवार सुबह दल के पांच सदस्य और एक पोर्टर एवलांच की चपेट में आ गए थे। नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम), हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल गुलमर्ग (हवास), वायु सेना, थल सेना और एसडीआरएफ शुक्रवार दोपहर बाद से लापता जवानों की खोजबीन में जुटे हैं


निम के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने बताया कि शनिवार सुबह त्रिशूल चोटी पर करीब 5700 मीटर ऊंचाई पर चार व्यक्ति बर्फ में पड़े हुए दिखाई दिए। उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। दोपहर में हेलीकाप्टर के जरिये पांच सदस्यीय रेस्क्यू दल को 5500 मीटर की ऊंचाई पर बने कैंप-1 में उतारा गया। दल के कैंप-दो तक पहुंचने की सूचना है। रेकी में दिखे चार पर्वतारोही इससे कुछ दूरी पर ही हैं। रविवार सुबह दल के उन तक पहुंचने की उम्मीद है।

Pls clik- एवलांच की चपेट में नेवी का पर्वतारोही दल

आपदा- नौसेना के पर्वतारोही एवलांच में फंसे, कई लापता

उत्त्तराखण्ड की नौकरशाही में हलचल

आईएएस राधिका झा लंबी छुट्टी पर, जावलकर से क्यों हटा सूचना विभाग

…जब तेरी सौं फिल्म में झलका उत्त्तराखण्ड आंदोलन का दर्द

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *