समखाल में होटल के निर्माण में जुटे थे मजदूर। दो महिलाओं और बच्ची की मौत
लैसडौन के निकट समखाल में मजदूरों के टेंट में गिरा मलबा, तीन लोगों की मौत, चंपावल में भी मलबे में दबकर महिला की मौत
अविकल उत्त्तराखण्ड
लैंसडौन। लैंसडौन से करीब दस किमी दूर समखाल के पास होटल निर्माण में लगे नेपाली मजदूरों के टेंट में पहाड़ी से भारी मलबा आ गया। हादसे में दो महिलाओं और एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि, दो गंभीर घायल हैं। उधर, चंपावत में भी मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गई।
लैंसडौन कोतवाली प्रभारी संतोष कुंवर ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त समूना (50) पत्नी नियाज, सपना (40) पत्नी लिंगडा और अबीसा (5) पुत्री सपना के रुप में हुई है। जबकि, नियाज पुत्र मुमताज और राबिया पुत्री नियाज घायल हैं।
उधर, चंपावत के सेलाखोला गांव में एक कच्चा मकान मलबे की चपेट में आ गया है। हादसे में एक महिला की मौत हुई है।
छात्रवृत्ति घोटाला – समाज कल्याण विभाग का फरार अफसर गिरफ्तार
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245