पंजाब कांग्रेस से बाय बाय के बाद हरदा पहुंच गए आपदाग्रस्त रामगढ़ व धारी
पूर्व सीएम हरीश रावत ने रामगढ़ व धारी विकासखंड में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।
4600 ग्रेड पे की घोषणा करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त। पढ़े पूरी खबर
अविकल उत्त्तराखण्ड
रामगढ़, नैनीताल। शुक्रवार को पंजाब कांग्रेस प्रभारी की जिम्मेदारी से मुक्त हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने आपदा से तहस नहस हुए रामगढ़ व धारी विकासखंड (नैनीताल) का लाठी टेक दौरा किया। उबड़ खाबड़ रास्तों पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने लाठी हाथ में पकड़ा गंतव्य तक पहुंचाया। पूर्व सीएम पीड़ितों से मिले और सहयोग का आश्वासन दिया। आपदा राहत कार्यों पर सरकार की कमियों पर प्रहार भी किया।

देखें वीडियो
https://youtube.com/shorts/jUx_Q9fvXVg?feature=share
पीड़ितों तक पहुंचने में पूर्व सीएम हरीश रावत को स्थानीय कार्यकर्ताओं ने जगह जगह सहारा दिया। कई जगह रास्ते काफी कठिन थे। लाठी टेक कर आगे बढ़ना पड़ा। कुछ समय पहले कोरोना से जूझे पूर्व सीएम के मौजूदा शारीरिक श्रम को लेकर भी पार्टी व मेडिकल सेवा से जुड़े लोग भी सकते में हैं।
देखें वीडियो
नाम नहीं छापने की शर्त पर मेडिकल सेवा से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारी का कहना है कि पूर्व सीएम को बहुत शारीरिक श्रम से बचना चाहिए।
शुक्रवार को पूर्व सीएम हरीश रावत ने रामगढ़ व धारी विकासखंड में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया आपदा ग्रस्त लोगों की हर संभव मदद करने का आश्वासन माननीय पूर्व मुख्यमंत्री जी द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया साथ ही इस आपदा में अपनों को खो चुके शोकाकुल परिवारों के प्रति सांत्वना व्यक्त की ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को सांय मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड अधिकारी कार्मिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने भेंट की। उन्होंने 2001 बेच के पुलिस आरक्षियों को 4600 ग्रेड पे की घोषणा करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
पदाधिकारियों ने महासंघ की विभिन्न भागो से सम्बन्धित ज्ञापन भी मुख्यमंत्री को सौंपा।
इस अवसर पर महासंघ के अध्यक्ष दीपक जोशी, महासचिव जगमोहन सिंह नेगी आदि उपस्थित थे।

Pls clik
बड़े भाई हरीश के चरणों में नतमस्तक, उनके बोल फूल व आशीर्वाद-हरक
सीएम ने चमोली – पौड़ी में आपदा राहत कार्यों का जायजा लिया


