भाजपा शासन में अब तक आपदा प्रभावित 83 गांवों का हुआ पुनर्वास

2017 से 83 गांव के 1467 परिवार किये गए शिफ्ट

मौजूदा वित्तीय वर्ष में 521 परिवारों का किया गया पुनर्वासः डॉ. धन सिंह रावत

इस वित्तीय वर्ष में आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास पर खर्च किये गये 21.27 करोड़

शासन में 42 अन्य आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की कार्यवाही गतिमान

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। भाजपा के तीन मुख्यमंत्रियों की सरकार के साढ़े चार साल में आपदा प्रभावित 83 गांवों के 1467 परिवारों का पुनर्वास किया जा चुका है। चालू वित्तीय वर्ष में अभी 10 आपदा प्रभावित गांवों के 42 परिवारों का भी जल्द पुनर्वास किया जाएगा। पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की प्रक्रिया गतिमान है। आपदा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने यह जानकारी दी।

इस वित्तीय वर्ष में उत्त्तराखण्ड के 45 गांवों के 521 परिवारों का पुनर्वास किया जा चुका है। पुनर्वास पर 21 करोड़ 27 लाख 36 हजार की धनराशि खर्च की गई है। इसके अलावा शासन स्तर पर 42 अन्य आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की कार्यवाही गतिमान है।

आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य में दैवीय आपदा से प्रभावित परिवारों का पुनर्वास कार्य तेजी से पूरे किये जा रहे हैं। जिसके तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 के अंतर्गत राज्यभर के 45 गांवों के 521 परिवारों का पुनर्वास किया जा चुका है। जिसके लिए सरकार द्वारा 21 करोड़ 27 लाख 36 हजार की धनराशि जारी की जा चुकी है।

डॉ. रावत ने बताया कि पुनर्वास योजना के अंतर्गत पिथौरागढ़ जनपद में 243 परिवारों का पुनर्वास किया गया जिसके लिए सरकार ने रूपये 10 करोड़ 26 लाख 75 हजार की धनराशि जारी की।

आपदा मंत्री डॉ धन सिंह रावत

इसके अलावा उत्तरकाशी जनपद में 114 आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 4 करोड 3 लाख 40 हजार की धनराशि जारी की।

रूद्रप्रयाग जनपद में 76 परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 3 करोड़ 24 लाख 35 हजार, टिहरी जनपद में 37 परिवारों के लिए रूपये 1 करोड़ 57 लाख 31 हजार, बागेश्वर जनपद के 13 परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 55 लाख 25 हजार, अल्मोडा़ जनपद के 8 परिवारों के लिए रूपये 32 लाख 80 हजार तथा चमोली जनपद के 30 परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 1 करोड़ 27 लाख 50 हजार की धनराशि जारी की गई है।

उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में आपदा प्रभावित 12 गांवों के 177 परिवारों का पुनर्वास किया गया। वर्ष 2018-19 में 6 गांवों के 151 परिवार, वित्तीय वर्ष 2019-20 में 7 गांवों के 360 परिवार एवं वित्तीय वर्ष 2020-21 में 13 गांवों के 258 आपदा प्रभावित परिवारों का पुनर्वास किया जा चुका है।

वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक सर्वाधिक 45 गांवों के 521 आपदा प्रभावित परिवारों का पुनर्वास किया जा चुका है। डॉ. रावत ने बताया कि सरकार प्रदेश भर के अन्य 10 आपदा प्रभावित गांवों के 42 परिवारों का शीघ्र पुनर्वास करेगी, इनकी सूची शासन स्तर पर तैयार की जा चुकी है तथा पुनर्वास की कार्यवाही गतिमान है। जिसमें चमोली जनपद के थराली ब्लॉक में सूना कुल्याडी तोक के 3 परिवार, झलिया गांव के 2 परिवार, रूद्रप्रयाग जनपद में 15 परिवार, उत्तरकाशी में एक परिवार तथा पिथौरागढ़ में 21 परिवार शामिल है।

Pls clik

चारधाम- ई पास को लेकर मुख्य सचिव व सीईओ रविनाथ की भाषा जुदा जुदा

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *