बिगड़ैल मौसम-चारधाम यात्रा व स्कूली हलचल पर ब्रेक, हाई अलर्ट

सीएम धामी ने अयोध्या से लिया मुख्य सचिव से ताजा अपडेट और दून पहुंच आपदा प्रबंधन की समीक्षा की

रविवार की सुबह से कई इलाकों में जारी है बारिश

सरकारी मशीनरी हाई अलर्ट पर

खेल महाकुम्भ की जिला स्तरीय प्रतियोगिता अब 24-25 अक्टूबर को होगी

केदारनाथ समेत ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में हिमपात, पारा लुढ़का

खेल कूद आयोजन व ट्रेकर्स मूवमेंट भी स्थगित

अगले तीन दिन तक उत्त्तराखण्ड में भारी बारिश की चेतावनी

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून।
अगले तीन दिनों तक उत्त्तराखण्ड में खराब मौसम की वजह से चारधाम यात्रा, स्कूल, खेलकूद प्रतियोगिताओं व दुर्गम हिमालयी इलाकों पर ट्रैकिंग व कैंपिंग पर निकले ट्रेकर्स की गतिविधियों पर विपरीत असर पड़ा है। शासन-प्रशासन ने अपने अपने स्तर पर एहतियात कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। SDRF समेत पुलिस बल को हाई अलर्ट पर रखा गया है। उधर, अयोध्या यात्रा पर गए सीएम धामी ने रविवार को मुख्य सचिव संधू से ताजा स्थिति की जानकारी लेते हुए जरूरी कदम उठाने को कहा है। पुलिस प्रमुख अशोक कुमार ने केदारनाथ पहुंच कर स्थितियों का जायजा लिया।

मौसम विभाग ने  अगले तीन दिनों तक जबरदस्त बारिश व ओलावृष्टि की भविष्यवाणी की है। रविवार से ही प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो रही है। 18 अक्टूबर को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं। इधर,केदारनाथ समेत ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में हिमपात होने से ठंड बढ़ने की खबर है।

भारी बारिश को देखते हुए चारधाम यात्रा को मौसम ठीक होने तक रोक दिया गया है। तीर्थयात्रियों से सतर्कता बरतते हुए अपने अपने ठिकानों पर बने रहने को कहा गया है।

मुख्य सचिव डॉ एस एस संधू से अपडेट लेते सीएम धामी

सोमवार को राज्य में 12 वीं तक के स्कूल सरकारी/गैरसरकारी व निजी स्कूलों को बन्द कर दिया गया है। देहरादून,नैनीताल समेत अन्य जिलों के डीएम ने स्कूल बंदी के आदेश जारी कर दिए हैं। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को भी अस्थायी रूप से बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

इसके अलावा खेल महाकुम्भ-2021 की 18-19 अक्टूबर को परेड ग्राउण्ड, देहरादून में होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं की तारीख में बदलाव किया गया है। अब यह प्रतियोगिता 24 व 25 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।

चारधाम यात्रा पर ब्रेक

उत्तराखंड में खराब मौसम के चलते  केदारनाथ धाम की यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गयी है।
रुद्रप्रयाग पुलिस की ओर से कहा गया है कि मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून द्वारा अगले कुछ दिनों विशेषकर कल 18 अक्टूबर को राज्य में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लिहाजा, श्री केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्वालुओं की सुरक्षा को देखते हुए श्री केदारनाथ धाम की यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गयी है।
रुद्रप्रयाग पुलिस ने देश-विदेश से आने वाले श्रद्वालुओं से अपील कि है कि जो जहां पर है, वहीं पर बने रहें तथा फिलहाल स्थिति सामान्य होने तक श्री केदारनाथ धाम यात्रा हेतु न आयें। बद्रीनाथ-गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा पर निकले तीर्थयात्रियों को अपने अपने स्थानों पर रुके रहने को कहा गया है।

इस बीच, अयोध्या गए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारी बारिश को देखते हुए मुख्य सचिव डॉ एस एस संधु से फोन पर प्रदेश की स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि पुलिस, एसडीआरएफ और अन्य संबंधित कार्मिकों को संवेदनशील स्थानों पर हाई अलर्ट रखा जाए। कहीं भी कोई घटना होती है तो रेस्पोंस टाइम कम से कम होना चाहिए। जरूरत होने पर प्रभावितो को तत्काल राहत मिले। चार धाम यात्रा मार्ग पर भी विशेष ध्यान रखा जाए। चार धाम यात्रियों, पर्यटकों से भी सावधानी बरतने की अपील कर ली जाए।  

खेल महाकुम्भ की डेट आगे खिसकी, मूल आदेश देखें

खेल महाकुम्भ-2021 की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के उद्घाटन एवं बास्केटबॉल तथा हैण्डबाल की प्रतियोगिता की तिथियों में परिवर्तन की सूचना प्रकाशित करने के सम्बन्ध में।

उपरोक्त विषयक प्रभारी अधिशासी निदेशक, उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सचिवालय, देहरादून के समस्त जिलाधिकारी, उत्तराखण्ड को प्रेषित पत्र दिनांक 16.10.2021 के द्वारा दिनांक 18.10.2021 को जनपद के अनेक स्थानों भारी बारिश, आकाशीय बिजली / ओलावृष्टि तथा झक्कड़ होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है। उक्त के दृष्टिगत प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखते हुए सावधानी, सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बरतते हुए अन्य आवश्यक सावधानियां भी बरतने का सुझाव प्रदान किया है।

महोदय जैसा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जनपद में खेल महाकुम्भ-2021 की जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं का प्रारम्भ दिनांक 18.10.2021 को परेड ग्राउण्ड एव पवेलियन ग्राउण्ड देहरादून में किया जाना निश्चित था किन्तु मौसम विज्ञान द्वारा जारी पूर्वानुमान को देखते हुए दिनांक 18 एवं 19.10.2021 को निर्धारित खेलकूद प्रतियोगिताए स्थगित की जाती है। यह प्रतियोगिताएं अब पूर्वनिर्धारित स्थलों पर ही दिनांक 24 एवं 25.10.2021 को आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन दिनांक 18.10.2021 के स्थान पर दिनांक 20.10.2021 को किया जाएगा।

डीएम देहरादून के आदेश की मूल भाषा

भारत मौसम विज्ञान विभाग, दून द्वारा दिनांक 18-10-2021 को उत्तराखण्ड राज्य के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में अत्यधिक भारी वर्षा तथा जनपद में कही-कही गरजन के साथ तीव्र बौछार/ आकाशीय बिजली / ओलावृष्टि तथा झक्कड़ 60-70 कि०मी० प्रति घंटा से 80 कि०मी० प्रति घंटा तक जीव होने की भी सम्भावना बतायी गयी है।

अतः उक्त के दृष्टिगत जनपद में कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के साथ आंगनवाडी केन्द्रों में दिनांक 18.10.2021 को अवकाश घोषित किया जाता है। जनपद में संचालित समस्त शासकीय / गैर शासकीय एवं निजि स्कूलों के साथ सभी आंगनवाडी केन्द्र 18.10.2021 को बन्द रहेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनवाडी केन्द्रो में उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराएं।

भारी बारिश के अलर्ट के मद्देनजर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रबंधन की समीक्षा की

प्रदेश के सभी स्कूलों में सोमवार को अवकाश के निर्देश

रेस्पोंस टाईम कम से कम हो, लापरवाही न हो

यात्रियों को परेशानी न हो, प्रदेश से अच्छा संदेश लेकर जाएं

प्रदेश में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में सभी जिलाधिकारियों और आपदा प्रबंधन से जुङे विभागों और एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश की स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों से उनकी तैयारियों, बारिश की स्थिति आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी स्कूलों में 18 अक्टूबर को अवकाश रखने के निर्देश दिये। बहुत से जिलों में अवकाश कर भी दिया गया है। जिन जिलों में नहीं किया गया है, वे भी एहतियातन सोमवार को स्कूलों में अवकाश घोषित कर दें। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय बङी संख्या में पर्यटक और तीर्थयात्री प्रदेश में आए हुए हैं। जरूरी होने पर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ठहराते हुए उनके रहने और भोजनादि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही न हो। पर्यटक और तीर्थयात्री यहाँ से अच्छा संदेश लेकर जाएं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य, जिलों और तहसील स्तरों पर कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित हों। जिलों से इन दो दिन, हर घंटे रिपोर्ट भेजी जाए। कोई घटना होने पर उसकी सूचना तुरंत दी जाए। रेस्पोंस टाईम कम से कम होना चाहिए। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि नदियों के जलस्तर पर लगातार नजर रखी जाए। आईटीबीपी, सीडब्ल्यूसी, बीआरओ, एसडीआरएफ, राजस्व, पुलिस आदि आपसी समन्वय से काम करें।  ट्रेकर्स के बारे में पूरी सूचना रखी जाए और उनसे सम्पर्क रखें। लैंडस्लाईड जोन पर विशेष ध्यान रखा जाए। रास्ते बंद होने पर तुरंत खोलने की व्यवस्था हो। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि भूस्खलन आदि स्थिति में लोग कहीं फंसे नहीं। वे सुरक्षित स्थानों पर ठहरें। आपदा बचाव और राहत संबंधी उपकरण सुचारू स्थिति में हों। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए पूरी सावधानी बरतनी है। यात्रियों और पर्यटकों से भी सावधानी रखने की अपील की जाए, परंतु किसी तरह के पैनिक की भी जरूरत नहीं है। जिलाधिकारी, एसएसपी स्वयं माॅनिटरिंग करें। 

बैठक में सभी जिलाधिकारियों से पूरी जानकारी ली गयी। बताया गया कि सभी जगह स्थिति अभी सामान्य है। एहतियातन चारधाम यात्रियों को सुरक्षित रूकाया गया है। रूकने, खाने की पर्याप्त व्यवस्था है। 

बैठक में आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ धनसिंह रावत, विधायक श्री संजय गुप्ता, मुख्य सचिव डॉ एस एस संधु, प्रमुख सचिव श्री आर के सुधांशु, सचिव एसए मुरूगेशन, आईजी वी मुरूगेशन, आईजी एसडीआरएफ पुष्पक ज्योति, एसीईओ आपदा प्रबंधन रिद्धिम अग्रवाल, सहित वीडियो कांफ्रेंसिग द्वारा सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, बीआरओ, आईएमडी, आईटीबीपी, सीडब्ल्यूसी, उत्तराखण्ड सब एरिया, सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

उत्तराखण्ड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन  बोर्ड से मिली सूचना के मुताबिक
उत्तराखंड चारधाम यात्रा का ताजा अपडेट

तीर्थयात्रियों/ दर्शनार्थियों  की संख्या
दिनांक  16 अक्टूबर
शायंकाल 4 बजे तक

(1) श्री बदरीनाथ धाम -4008
(2) श्री केदारनाथ धाम –
14890 (  हेली यात्री सहित)
(3) श्री गंगोत्री धाम-  530
(4) श्री यमुनोत्री धाम- 1174
कुल दर्शनार्थियों की संख्या – 20602

• दिनांक 1-15अक्टूबर को हैलीकाप्टर से केदारनाथ पहुंचे तीर्थ यात्री – 10911

18 सितंबर 2021 से 16 अक्टूबर 2021 तक उत्तराखंड  चारधाम पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या 155984( एक लाख पचपन हजार नौ सौ चौरासी )

•आवश्यक सूचना
चारधाम यात्रा हेतुअब http:// smartcitydehradun.uk.gov.in में तीर्थयात्री सीधे पंजीकरण करवा सकते हैं।
देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर ई पास बनाने की आवश्यकता नहीं है।

•   देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि यात्रा वर्ष 2021
उत्तराखंड के चारो धामों के कपाट बंद होने की तिथियां निम्नवत घोषित  हुई हैं

(1)श्री बदरीनाथ -20 नवंबर
(2) श्री केदारनाथ – 6 नवंबर
(3) यमुनोत्री -6 नवंबर
(4)श्री गंगोत्री -5 नवंबर

पंच केदार

•श्री मद्महेश्वर जी 22 नवंबर
•श्री मद्महेश्वर मेला 25  नवंबर
•श्री तुंगनाथ जी 30 अक्टूबर
• श्री रूद्रनाथ जी-17अक्टूबर

श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को बंद हो गये हैं।
• उत्तराखंड चारधाम जानेवाले तीर्थयात्रियों  की सुविधा हेतु  प्रशासन द्वारा  चारधाम यात्रा बस टर्मिनल ऋषिकेश में निशुल्क कोविड जांच केंद्र स्थापित किया गया है साथ ही विभिन्न विभागों के हेल्प डेस्क यात्रियों की सहायता कर रहे हैं।

Pls clik

ब्रेकिंग- नड्डा से गुफ्तगू के बाद हरक को मिलेगी बड़ी चुनावी जिम्मेदारी

बलदेव राणा- उत्तराखंडी फिल्मों का गुलशन ग्रोवर

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *