टनल के मलबे में फंसे कर्मियों को पानी के पाइप से हो रही आक्सीजन सप्लाई

देखें सूची- यूपी, बिहार, उड़ीसा, असम,पश्चिमी बंगाल व उत्तराखण्ड के 40 मजदूर टनल में फंसे

पीएम मोदी ने हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया

दीवाली की सुबह टनल धंसी,मलबे में फंसे 40 कर्मी

राहत व बचाव कार्य के लिए हेलीकाप्टर की जरूरत

अधिकारियों व कर्मियों की छुट्टी रद्द

चिन्यालीसौड़ हेलीपैड अलर्ट पर, एम्बुलेंस तैनात, मलबा हटाने का काम जारी

अविकल उत्तराखण्ड


उत्तरकाशी। जिले के तहसील डुंडा के तहत सिल्कियारा में दीवाली की सुबह 5.30 बजे निर्माणाधीन टनल के अंदर फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए राहत और बचाव अभियान जारी है ।

यूपी, बिहार, उड़ीसा, असम,पश्चिमी बंगाल व उत्तराखण्ड के 40 मजदूर टनल में फंसे हुए हैं।

सोमवार की सुबह लगभग 8 बजे ब्रह्मखाल- बड़कोट के बीच सिल्कियारा में सुरंग धंसने के कारण 40 कर्मी फंसे हुए हैं। सिलक्यार की तरफ से टनल के 270 मीटर भाग के पास लगभग 30 मीटर क्षेत्र में मलवा आने के कारण मजदूरों को पानी के पाइप के जरिये आक्सीजन सप्लाई की जा रही है।

जिले के अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर रिपोर्ट करने को कहा गया है। ड्रिल मशीन के जरिये मलबा हटाने की कोशिश हो रही है।

मौके पर NDRF एसडीआरएफ टीम बचाव कार्य में जुटी है।

टी०एच०डी०सी० से ड्रिल मशीन हेतु समन्वय कर चिन्यालीसौड से ड्रिल मशीन मशीनरी भेजी गयी ।
इसके अतिरिक्त जल स्थान से 1 ड्रिल मशीन भेजी गयी।
चिन्यालीसौड हैलीपैड एक्टिव/ चिन्हित किया गया है।
स्वास्थ्य टीम एवं 4 एम्बुलेंस तैनाती की गयी है।
सेटेलाइट फोन भी भेजा गया है।

चिन्यालीसौड़ हेलीपैड को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है।


जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जिले के सभी अधिकारियों के छुट्टियां रद्द करते हुए उन्हें तत्काल अपने-अपने कार्य स्थल पर रिपोर्ट करने औऱ राहत एवं बचाव कार्यों के लिए चौबीसों घंटे तत्पर रहने के निर्देश दिए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक फंसे हुए मजदूर तक पानी के लिए बिछाए गए पाइप के जरिए ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है। सुरंग से मलवा हटाने और फंसे मजदूरों को निकालने के लिए एस्केप पैसेज बनाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है ।

तहसील डुण्डा अन्तर्गत आज दिनांक 12.11.2023 को लगभग 8:45 बजे एन०एच० डी०सी०एल० के पूर्व प्रबन्धक एवं एन०एच०डी०सी०एल० के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि ब्रहम्खाल पोलगांव निर्माणाधीन रोड टनल जो सिलक्यार की ओर से लगभग 2340 मीटर निर्माण की गयी है. के सिलक्यार की तरफ से टनल के 270 मीटर भाग के पास लगभग 30 मीटर क्षेत्र में मलवा आने के कारण टनल के अन्दर लगभग 35-40 मजदूर फंसे होने की सूचना दी गयी।
कार्यवाही:-
मलवा हटाये जाने की कार्यवाही गतिमान है।
जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण में आई०आर०एस० के मुख्य बैठक कर टी०एच०डी०सी० से निरन्त समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही एवं मांग के अनुसार मशीनरी आपूर्ति की जा रही है।
उक्त के दृष्टिगत खोज–बचाव कार्यों, पुलिस / एन०डी०आर०एफ० / एस०डी०आर०एफ० / त्वरित कार्यवाही
दल आदि दल राहत बचाव उपकरणों सहित कुल 160 राहत कर्मी तैनात है। 4. उप जिलाधिकारी, डुण्डा / मुख्य विकास अधिकारी / पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी एवं राजस्व टीम
मौके पर मौजूद है।
टी०एच०डी०सी० से ड्रिल मशीन हेतु समन्वय कर चिन्यालीसौड से ड्रिल मशीन मशीनरी भेजी गयी ।
इसके अतिरिक्त जल स्थान से 01 ड्रिल मशीन भेजी गयी।
चिन्यालीसौड हैलीपैड एक्टिव/ चिन्हित किया गया है।
स्वास्थ्य टीम एवं 04 एम्बुलेंस की तैनाती की गयी है।
सैटेलाईट फोन भेजा गया है।
लो0नि0वि0 से 02 जे०सी०बी० मशीन अतिरिक्त भेजी गयी है।
राहत बचाव कार्यों हेतु हैलीकॉप्टर की आवश्यकता है।
आपदा प्रबन्धन द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार तैयार लाईन प्लान तैयार किया गया है

जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, उप जिलाधिकारी डुंडा बृजेश कुमार तिवारी,उप जिलधिकारी बड़कोट मुकेश चंद रमोला घटना स्थल पर मौजूद हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकलना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। इसके लिए राहत और बचाव कार्यों को युद्ध स्तर पर संचालित किया जा रहा है। प्रशासन के द्वारा विभिन्न राहत और बचाव एजेंसियों और तकनीकी संगठनों तथा एनएचआईडीसीएल का सहयोग लेकर के बचाव अभियान संचालित किया जा रहा है।

तहसील डुण्डा अन्तर्गत आज दिनांक 12.11.2023 को लगभग 8:45 बजे एन0एच0आई0डी०सी०एल० द्वारा अवगत कराया गया है कि ब्रहम्खाल पोलगांव निर्माणाधीन रोड टनल जो सिलक्यारा की ओर से लगभग 2340 मीटर निर्माण की गयी है, के सिलक्यार की तरफ से टनल के 270 मीटर भाग के पास लगभग 30 मीटर क्षेत्र में मलवा आने के कारण टनल के अन्दर लगभग 35-40 मजदूर फंसे होने की सूचना दी गयी।
कार्यवाही:-
कमान अधिकारी, 1442 बी०सी०सी०, सीमा सड़क संगठन एवं एन०एच०आई०डी०सी०एल० के सहयोग से
13 मीटर चौड़ी टनल के अन्दर आये मलवे को 02 जे०सी०बी० एवं 01 पोकलेन मशीन से हटाया जा रहा है तथा फंसे मजदूरों तक पहुँचने हेतु युद्ध स्तर पर मलवा हटाकर सेटरिंग प्लेट आदि के माध्यम से सुरक्षित रास्ता (ESCAPE PASSAGE) तैयार किये जाने की कार्यवाही गतिमान है।
उक्त स्थान पर अन्य अधिकारियों / कार्मिकों की शिफ्टवार तैनाती की गयी है। जिला स्तरीय अधिकारियों
के अवकाश निरस्त किये गये है तथा मुख्यालय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है। 3. जिला पूर्ति अधिकारी, उत्तरकाशी के माध्यम से भोजन / ठहरने आदि की व्यवस्था की गयी है।
उक्त के दृष्टिगत खोज-बचाव कार्यों, पुलिस / एन०डी०आर०एफ०एस०डी०आर०एफ० / त्वरित कार्यवाही दल आदि दल राहत बचाव उपकरणों सहित कुल 160 राहत कर्मी तैनात है। 5. जिलाधिकारी महोदय, एन०एच०ए०आई० के मुख्य प्रबन्धक, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास
अधिकारी / पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, डुण्डा / बडकोट एवं राजस्व टीम मौके पर मौजूद है। 6. टी०एच०डी०सी० से ड्रिल मशीन हेतु समन्वय कर चिन्यालीसौड से कम्प्रेशर / ड्रिल मशीन मशीनरी भेजी
गयी। इसके अतिरिक्त जल संस्थान, उत्तरकाशी से 01 अतिरिक्त ड्रिल मशीन भेजी गयी।
उक्त टनल से मलबा हटाने एवं फंसे मजदूरों के शीघ्र रेस्क्यू हेतु जल विद्युत निगम लखवाड, विकास नगर से वॉटिकल ड्रिल मशीन हेतु वर्ता भेजी गयी है कल प्रातः तक घटना स्थल पर पहुँचेगी। इसके अतिरिक्त L&T के भू-वैज्ञानिकों से वर्ता की गयी है। उक्त टनल के अन्दर फंसे मजूदरों के रेस्क्यू हेतु आवश्यक जानकारी सहित उच्च तकनीकी उपकरणों की आवश्यकता होगी।
चिन्यालीसौड हैलीपैड राहत कार्यों हेतु एक्टिव/ चिन्हित किया गया है।
स्वास्थ्य टीम एवं 04 एम्बुलेंस की तैनाती की गयी है।
सैटेलाईट फोन एवं प्रकाश व्यस्था भेजी गयी है।
लो०नि०वि० से 02 जे०सी०बी० मशीन अतिरिक्त भेजी गयी है। 12. राहत बचाव कार्यों हेतु हैलीकॉप्टर की आवश्यकता है।
13 जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण में आई०आर०एस० के मुख्य बैठक कर टी०एच०डी०सी० से निरन्तर समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही एवं मांग के अनुसार मशीनरी आपूर्ति की जा रही है।

Pls clik- देखें खबर

उत्तरकाशी में सुरंग धंसी, 36 कर्मी फंसे

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *