…और रंगों में उतर आया कोरोनाकाल की त्रासदी का दर्द

नई दिल्ली की प्रतिष्ठित सीएसओआई आर्ट गैलरी में डॉ. मनीषा की पेंटिंग सीरीज 𝙏𝙤𝙜𝙚𝙩𝙝𝙚𝙧 𝙒𝙚 𝘾𝙖𝙣, 𝙏𝙤𝙜𝙚𝙩𝙝𝙚𝙧 𝙒𝙚 𝙒𝙞𝙡𝙡 का विधिवत उद्घाटन

अविकल उत्तराखंड

नई दिल्ली। दिल्ली में एफ आर आई, देहरादून निवासी डॉ. मनीषा बाजपेयी की चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया गया. इन पेंटिग्स को कोरोनकाल की लॉकडौन अवधि में बनायी गई।

बीते रविवार को नई दिल्ली की प्रतिष्ठित सीएसओआई आर्ट गैलरी में डॉ. मनीषा द्वारा बनाई गयी चित्र -शृंखला 𝙏𝙤𝙜𝙚𝙩𝙝𝙚𝙧 𝙒𝙚 𝘾𝙖𝙣, 𝙏𝙤𝙜𝙚𝙩𝙝𝙚𝙧 𝙒𝙚 𝙒𝙞𝙡𝙡 का विधिवत् उद्घाटन दिल्ली के डिविजनल कमिशनर संजीव खिरवार ने किया .

इस अवसर पर अनेक कलाकार एवं कलाविज्ञ उपस्थित रहे. डॉ बाजपेयी ने बताया कि उन्होंने 2020 में लॉकडाउन के समय लगभग दो महीने तक हर रोज़ एक वाटरकलर पेंटिंग बनाकर इस शृंखला की रचना की थी. प्रदर्शनी हेतु परिस्थितियाँ अनुकूल होने की प्रतीक्षा दो वर्ष तक चली.

जब देश सदी की सबसे बड़ी महामारी से जूझ रहा था डॉ मनीषा ने अपनी चित्रकारी से सकारात्मकता एवम् आशा बढ़ाने का सार्थक प्रयास किया. कोरोनकाल में किये गये इस कार्य के लिए प्रधान मंत्री कार्यालय ने भी प्रशंसा की। डॉ मनीषा के चित्रों से सजी आर्ट गैलरी 1 महीने तक खुली रहेगी।

Pls clik

बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, पांच की मौत

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *