बुधवार को हुई शिक्षा सचिव की बैठक के बाद अधिकारियों ने कुल 12 पॉइंट्स बनाये। और जिलों को भेज दिए-
कोर्ट में मामलों की पैरवी नहीं होने या अवमानना होने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी दोषी होंगे
अभिभावक-शिक्षक की बैठक पर जोर
विकासखंड में अध्यापकों का व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाया जाय
मासिक परीक्षा हो
स्कूल न आने वाले बच्चों के लिए टीचर मोबिलेबलिंक तैयार कर ऑनलाइन शिक्षण दे
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। वैसे तो सरकार ने 2 अगस्त से छठी से 12वीं क्लास तक के स्कूल में offline पठन पाठन को हरी झंडी दे दी है। लेकिन शिक्षा विभाग इवनिंग ऑनलाइन क्लास का विकल्प भी तलाश रहा है। शिक्षा सचिव की बैठक के बाद तैयार 12 सूत्री एजेंडे से तो यही झलक रहा है। बहरहाल, शिक्षा सचिव की बैठक के बाद गढ़वाल मंडल के माध्यमिक शिक्षा के अपर निदेशक महावीर सिंह ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को ऑनलाइन पठन पाठन समेत अन्य कई बिंदुओं पर विशेष दिशा निर्देश जारी किये हैं।
गुरुवार को जारी आदेश में कहा गया है कि सचिव शिक्षा की 28 जुलाई 2021 को हुई बैठक में यह निर्देश दिये गये –
1. सभी छात्र छात्राओं की पठन-पाठन की ऑनलाइन व्यवस्था सुनिश्चित की जाय । आनलाइन शिक्षण सांयकाल किया जाना उचित होगा तथा इसमें छात्र-छात्राओं तथा उनके अभिभावकों से भी परामर्श कर लिया जाय।
2. ऑनलाइन तथा offline शिक्षण की नियमित मॉनिटरिंग की जाय तथा इससे सम्बन्धित सभी आंकडे मुकुल कुमार सती, अपर राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा अभियान को प्रेषित किये जाय।
3. प्रतिभा दिवस व गाइडेंस काउसलिंग प्रत्येक माह के अन्तिम शनिवार को आयोजित की जाय तथा इस दिन P.T.M (अभिभावक शिक्षक बैठक) भी आवश्यक रूप से आयोजित की जाय जिसमें छात्र-छात्राओं की शैक्षिक गतिविधियों से सभी अभिभावकों को भी अवगत कराया जाय।
4. जनपदों एवं विद्यालयों से प्राप्त विभिन्न सूचनाओं के आधार पर यह तथ्य संज्ञान में आया है कि विद्यालयों में मासिक परीक्षाओं का संचालन नियमित रूप से नहीं किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारी अपना स्पष्टीकरण देकर स्पष्ट करें कि विगत समय में मासिक परीक्षायें क्यों नहीं की गई। इस सम्बन्ध में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं उप खण्ड शिक्षा अधिकारियों का भी स्पष्टीकरण कर लिया जाय तथा सभी प्रधानाचार्यो / प्रधानाध्यापकों को आदेशित करें कि सभी विषय अध्यापक माह के अन्तिम सप्ताह में अथवा उच्च स्तर से प्राप्त तिथि पर छात्र-छात्राओं की नियमित मासिक परीक्षा संचालित करायें तथा उनके प्राप्ताकों को शिक्षक डायरी में भी अभिलेखीकरण किया जाय।
5. प्रत्येक विषय एवं कक्षा का लर्निंग आउटकम सभी विद्यालयों में प्रदर्शित किये जाय।
6. मिशन कोशिश से लाभान्वित छात्र-छात्राओं का डाटा भी तैयार किया जाय।
7. जो बच्चे विद्यालय नहीं आ रहे हों उनके लिये अध्यापक लिंक तैयार कर मोबाइल से ऑनलाइन शिक्षण प्रदान करें।
8. प्रत्येक विकासखण्ड सभी अध्यापकों का एक वाट्सएप ग्रुप भी बनाये ताकि उनसे संवाद करना आसान हो सके।
9. सभी प्रधानाचार्यो / प्रधानाध्यापकों को निर्देशित करें कि वे विद्यालय विकास अनुदान में प्राप्त धनराशि से अथवा समुदाय के सहयोग से सभी विद्यालयों में दीपावली से पूर्व रंग-रोगन कर विद्यालयों को आकर्षक बनाना सुनिश्चित करें।
10. विद्यालयों को नियमित रूप से सेनेटाइज करवाने के आदेश कर छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों के मध्य सामाजिक दूरी रखने तथा मास्क का प्रयोग करने तथा हाथ धोने जैसे कोविड एप्रोप्रियेट व्यवहार करने के लिये आदेशित किया जाय।
11. सामान्यतः यह देखने में आ रहा है कि प्रधानाध्यापक / प्रधानाचार्य की वार्षिक गो०आ० समयान्तर्गत स्वीकर्ता अधिकारी के पास नहीं पंहुच रही है जिस कारण पदोन्नति प्रक्रिया में विलम्ब होता है। अतः जनपदों एवं ब्लाक स्तर पर सम्बन्धित पटल पर पर्याप्त कार्मिक तैनात किये जाय तथा निर्धारित समय पर प्रतिवेदक एवं समीक्षक अधिकारी अपनी अपनी आख्या लिख कर स्वीकर्ता अधिकारी को उपलब्ध करायें।
12. सभी मुख्य शिक्षा अधिकारी किसी भी प्रकार कोर्ट केस की पैरवी तत्काल करना सुनिश्चित करें। यदि समय पर प्रति शपथ पत्र दाखिल न होने तथा अन्य कारणों से अवमाननावाद की स्थिति उत्पन्न होती है तो सम्बन्धित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। कोर्ट केस पटल की नियमित समीक्षा भी करते रहें।
मुख्य शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए पत्र के अंत में अपर निदेशक महावीर सिंह ने यह कहा कि- आपसे अनुरोध है कि उक्त दिशा-निर्देशों का पालन शीर्ष वरीयता के अनुसार करना सुनिश्चित करें तथा जो भी सूचनायें आप द्वारा निदेशालय को प्रेषित की जाती है उसकी एक प्रति कार्यालय अपर निदेशक, माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मण्डल, पौड़ी को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
Pls clik
एलटी में समायोजन के लिए प्राथमिक टीचर करें आवेदन, देखें आदेश
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245