Breaking- उत्त्तराखण्ड के कई फर्जी शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज, देखें सूची

CID व SIT जांच में हुआ खुलासा

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून।

प्रमुख सचिव गृह उत्तराखण्ड शासन, देहरादून एवं अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड के दिनांक 13.07.17 के आदेशानुसार बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड में कार्यरत फर्जी शिक्षकों व अन्य समस्त शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच अपर पुलिस अधीक्षक / सैक्टर अधिकारी के निर्देशन में सी0आई0डी0 सैक्टर देहरादून कार्यालय द्वारा की जा रही है।

विशेष अन्वेषण दल (एसआईटी) द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही | श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक, सी०आई०डी० उत्तराखण्ड देहरादून एन०एस० नपच्याल के निकट पर्यवेक्षण व सैक्टर अधिकारी श

लोकजीत सिंह के निर्देशन में एस०आई०टी० द्वारा जनपद | रुद्रप्रयाग के 25 शिक्षको के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करने हेतु रिपोर्ट महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड को विभिन्न तिथियों को प्रेषित की गई थी। सैक्टर अधिकारी द्वारा महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड से पत्राचार करने पर 14 अन्य निम्न शिक्षकों के विरुद्ध दिनांक 09.07.2021 को एफ0आई0आर0 पंजीकृत किये जाने की रिपोर्ट प्राप्त हुई।

1 श्री कान्ति प्रसाद, सहायक अध्यापक रा०प्रा०वि०,जैली ब्लॉक जखोली जनपद रूदप्रयाग

2 श्रीमती संगीता बिष्ट, सहायक अध्यापिका

रा०प्रा०वि० कैलाशनगर ब्लॉक जखोली जनपद

रूदप्रयाग

3 श्री मोहन लाल, सहायक अध्यापक रा०प्रा०वि०

सारी, ब्लॉक ऊखीमठ, जनपद रूदप्रयाग 4 श्री महेन्द्र सिंह, सहायक अध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय लुखन्द्री, ब्लॉक जखोली, जनपद रूदप्रयाग

5 श्री राकेश सिंह, सहायक अध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय धारतोन्दला, ब्लॉक अगस्तमुनि, जनपद रूदप्रयाग

6- श्रीमती माया सिंह, सहायक अध्यापिका, रा०प्रा०वि० जयकण्डी ब्लॉक अगस्तमुनि जनपद रूदप्रयाग

7 श्री विरेन्द्र सिंह, सहायक अध्यापक जनता जूनियर हाई स्कूल, जखन्याल गांव ब्लॉक जखोली, जनपद रूदप्रयाग

8 श्री विजय सिंह, सहायक अध्यापक रा०प्रा०वि० भुनालगांव, ब्लॉक जखोली, जनपद रूदप्रयाग

श्री जगदीश लाल, सहायक अध्यापक, रा०प्रा०वि० जौला, ब्लॉक अगस्तमुनि, जनपद रूदप्रयाग 10- श्री राजू लाल स०अ० रा०प्रा०वि० जग्गीबगवान ब्लॉक ऊखीमठ जनपद रूद्रप्रयाग 11 श्री संग्राम सिहं, स०अ० रा०प्रा०वि० स्यूर बरसाल, ब्लॉक जखोली जनपद रुद्रप्रयाग 12 सहायक अध्यापक श्री मलकराज पुत्र श्री शौला लाल रा०प्रा०वि० जगोठ, ब्लॉक अगस्तमुनि, जनपद रूदप्रयाग

13 सहायक अध्यापक श्री रघुवीर सिंह पुत्र श्री भरत सिंह जनता जूनियर हाईस्कूल जखन्याल गांव, ब्लॉक जखोली, जनपद रूदप्रयाग 14 अध्यापक श्री महेन्द्र सिंह पुत्र श्री रणबीर सिंह रा०प्रा०वि० रायडी, ब्लॉक जखोली, जनपद रूदप्रयाग अब तक की कार्यवाही –

एस०आई०टी० द्वारा अब तक फर्जी शिक्षको के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने हेतु 120 रिपोर्ट महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड को प्रेषित की गई है जिनमें से 68 अभियोग 80 शिक्षको के विरूद्ध एफ0आई0आर0 पंजीकृत की जा चुकी है।

जांच यहां तक पहुंची

वर्ष 2012 से 2016 तक नियुक्त कुल 9602 शिक्षक जांच के दायरे में है । उनके नियुक्ति सम्बन्धी कुल अभिलेख 64641 है जिनमें से 35722 अभिलेखो का सत्यापन कराया जा चुका है। शेष 28919 अभिलेखो के सत्यापन की कार्यवाही प्रचलित है। वर्तमान में एस०आई०टी० में लोकजीत सिंह के निर्देशन में 08 निरीक्षक जांच में जुटे हैं।

Pls clik

आंदोलित आईटीआई कर्मचारियों की मांगों पर फैसला जल्द

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *