दुर्व्यवहार से आहत जिला शिक्षा अधिकारी ने जखेटी इंटर कालेज प्रबन्ध समिति गठन की जांच से स्वंय को अलग किया
कालेज के नवीन प्रबन्ध समिति के चुनाव को लेकर विवाद जारी
अविकल उत्तराखंड
पौड़ी। जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी आज जखेटी इंटर कालेज में नवीन प्रबन्ध समिति के गठन के विरोध में विभिन्न उच्च स्तरों से प्राप्त शिकायतों की जॉच करेंगे। इस बाबत मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आनन्द भारद्वाज ने दीपक असवाल, राजेश सिंह राजा कोली, हुकुम सिंह, पूर्व प्रबन्धक विमल नेगी व जखेटी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य को आज गुरुवार 28 अप्रैल को समस्त साक्ष्य व अभिलेख के साथ अपने कार्यालय में बुलाया है।
दूसरी ओर, जिला शिक्षा अधिकारी ने इस मामले की जांच से स्वंय को अलग कर लिया है। 27 अप्रैल को मुख्य शिक्षा अधिकारी को भेजे पत्र में जिला शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुशवाहा ने राजेश सिंह राजा कोली, ग्राम पयासू पो०ओ० तोली पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया। पत्र में कहा गया है कि मीटिंग के बाबत व्हाट्सएप्प से सूचना देने पर राजेश कोली ने उन्हें अपशब्द कहे। जिससे वे आहत होकर इस प्रकरण की जांच से स्वंय को अलग कर रहे हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुशवाहा के इस अनुरोध के बाद मुख्य शिक्षाधिकारी ने दोनों पक्षों को आज दोपहर 3 बजे अपने कार्यालय में बुलाया है।
देखें मूल पत्र
विषय- इ० का० जखेटी पौड़ी गढ़वाल में नवीन प्रबन्ध समिति के गठन हेतु विभिन्न उच्च स्तरों से प्राप्त शिकायतों पर जॉच के सम्बन्ध में। महोदय, उपर्युक्त विषयक विभिन्न स्तरों / उच्च स्तरों से इ० का० जखेटी पौड़ी गढ़वाल में नवीन प्रबन्ध समिति के चुनाव से सम्बन्धित शिकायती पत्र अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में प्राप्त होने के फलस्वरूप अधोहस्ताक्षरी द्वारा प्रकरण पर जॉच हेतु जिला शिक्षा अधिकारी (मा०) पौड़ी गढ़वाल को नामित किया गया था परन्तु जिला शिक्षा अधिकारी (मा० ) पौड़ी गढ़वाल के पत्रांक 617-23 दिनांक 27.04.2022 द्वारा जाँच किये जाने हेतु असमर्थता व्यक्त की गयी है। उक्त के क्रम में मेरे द्वारा दिनांक 28.04.2022 समय अपरान्ह 3.00 बजे प्रकरण पर स्वयं जाँच की जायेगी। अतः आपसे अपेक्षा है कि आप उक्त तिथि एवं समय पर अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में पुष्ट साक्ष्यों / अभिलेखों सहित उपस्थित होने का कष्ट करें उपस्थित न होने की दशा में यह समझ लिया जायेगा कि आपको प्रकरण के सम्बन्ध में कुछ नहीं कहना है और कार्यालय में धारित अभिलेखों / प्रतिवादियों द्वारा प्रस्तुत अभिलेखों के आधार पर प्रकरण की जाँच सम्पन्न कर ली जायेगी। भवदीय, डॉ० (आनन्द भारद्वाज) मुख्य शिक्षा अधिकारी
सेवा में, मुख्य शिक्षा अधिकारी, पौड़ी गढ़वाल पत्रांक / 06 अशा०मा०/ /2022-23, दिनांक 2714| 2022 विषय इ० का० जखेटी पौड़ी गढ़वाल की जाँच के सम्बन्ध में। महोदय, आपके आदेशानुसार मैनें शिकायतकर्ता श्री दीपक असवाल, श्री राजेश सिंह राजा कोली, श्री हुकम सिंह तथा सम्बन्धित प्रबन्ध संचालक, प्रधानाचार्य एवं श्री विमल नेगी पूर्व प्रबन्धक इस कार्यालय के पत्रांक / 06 अशा०मा० / 600-01 / जाँच / 2022-23 दिनांक 27.04.2022 द्वारा दिनांक 28.04.2022 को अपरान्ह 3.00 बजे सुनवाई हेतु पत्र तैयार कर सम्बन्धितों को व्हटसएप के माध्यम से सूचित किया आज दिनांक 27.04.2022 को समय 249 मिनट पर शिकायतकर्ता श्री राजेश सिंह राजा कोली, ग्राम पयासू पो०ओ० तोली द्वारा मो०नं० 9411353130 पर बड़ी अभद्रता एवं अशिष्टतापूर्ण तरीके से पूछा कि मैंने व्हटसएप से सूचना क्यों दी महोदय प्रकरण के निस्तारण में कार्यालयी व्यस्थता के फलस्वरूप पहले ही काफी विलम्ब हो चुका है। अतः शीघ्रता एवं निश्चितता को दृष्टिगत रखेत हुए डाक के बजाए व्हटसएप के माध्यम से सूचना दी गयी। श्री कोली द्वारा इस संदर्भ में अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मुझ पर मिथ्या एवं अनर्गल कदाचार का आरोप लगाते हुये पूर्व प्रबन्धक श्री विमल नेगी सांठ गांठ करने एवं उन्हें लाभ पहुँचाने का अरोप लगाया तथा जाँच को स्थगित करने के लिये कहा। महोदय चूंकि छः लोगों को सूचनायें भेजी जा चुकी हैं, केवल एक व्यक्ति की वजह से सुनवाई स्थगित करना औरों के लिये अति असुविधाजनक एवं अनुचित होगा। मैनें श्री कोली को अपना प्रतिनिधि अथवा वकील भेजने का परामर्श दिया लेकिन अखंडता एवं बदजुबानी नहीं रुकी और वह लगातार चिल्ला-चिल्लाकर मुझ पर झूठा एवं मनगढन्त आरोप लगाते रहे। उक्त के आलोक में मेरे द्वारा यह जॉच किया जाना सम्भव नहीं है। श्री कोली के आरोपों से मैं आहत एवं क्षुब्ध हूँ। आपसे अनुरोध है कि यह जाँच किसी उच्च अधिकारी से करवाने की कृपा कीजिएगा मैं सुनवाई की तिथि दिनांक 28. 04.2022 समय अपरान्ह 3.00 बजे रद्द करते हुये अपने को इस जॉच से अलग करता हूँ। भवदीय, पृ०सं० / 06 अशा०मा० / 617-23 प्रतिलिपि- निम्नांकित को सूचनार्थ । 1 श्री दीपक कुमार, प्रदेश सचिव उत्तराखण्ड कांग्रेस 2 श्री राजेश सिंह राजा कोली, ग्राम पयासू, पो० तोली पौड़ी गढ़वाल श्री हुकम सिंह, न्यू विकास कॉलोनी, पौड़ी गढ़वाल। 3 4 प्रबन्ध संचालक इ० का० जखेटी पौड़ी गढ़वाल । 5 6 प्रधानाचार्य इ० का० जखेटी पौड़ी गढ़वाल । श्री विमल नेगी, पूर्व प्रबन्धक इ० का० जखेटी पौड़ी गढ़वाल (रामेन्द्र कुशवाह)
Pls clik-जखेटी इंटर कालेज से जुड़ी अन्य खबर
गुपचुप – गुपचुप हो गए जखेटी इंटर कालेज प्रबंध कार्यकारिणी चुनाव !
ब्रेकिंग- वन विभाग के आलाधिकारी सुहाग व किशन चन्द्र निलम्बित, कार्बेट निदेशक राहुल को हटाया
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245