अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। प्लेसमेंट के मामले में ऊंची छलांग लगाने वाले ग्राफिक एरा से वर्ष 2022 और 2023 में पासआउट होने वाली दो छात्राओं को 48.50 लाख रुपये सालाना के ऑफर मिल गये हैं।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की बीटेक कम्प्यूटर साईंट इंजीनियरिंग और कम्प्यूटर इंजीनियरिंग की दो छात्राओं को सपना जैसा लगने वाले ये ऑफर मिले हैं। दुनिया की मशहूर कम्पनी एडोबी ने वंशिका कुच्छल और अदिति मित्तल को ये ऑफर दिये हैं। इनमें वंशिका बीटेक कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग की 2018-22 बैच की छात्रा है। अदिति मित्तल ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की बीटेक कम्प्यूटर इंजीनियरिंग के 2019-23 बैच की छात्रा है।
इन दोनों छात्राओं को एडोबी ने पहले एक लाख रूपये प्रतिमाह के स्टाइपेंड पर इंटर्नशिप के लिए चुना था। इंटर्नशिप के दौरान इनके शानदार कार्य और तकनीकों की उच्च स्तरीय जानकारी के कारण इंटर्नशिप के बाद कम्पनी ने इन दोनों को 48.50 लाख रुपये वार्षिक का प्री-प्लेसमेंट ऑफर दिया है। इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद वंशिका और अदिति इस शानदार पैकेज पर एडोबी ज्वाइन कर सकती है।
ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने कहा कि दुनिया की सबसे नई टेक्नोलॉजी से लैब्स को जोड़ने और विश्व स्तरीय फैकल्टी के कारण ग्राफिक एरा के छात्र-छात्राएं उद्योग जगत की आवश्यकताओं से जुड़ रहे हैं। यही वजह है कि लॉकडाउन के बुरे दौर में भी बेहतरीन पैकेज पर ग्राफिक एरा से प्लेसमेंट होते रहे हैं। अब अगले वर्षों में पासआउट होने वालों को भी ऑफर मिलने शुरू हो गए हैं।
Pls clik
पहल- MBBS व BDS इंटर्न के स्टाइपेंड बढोत्तरी के आदेश जारी
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245