सरकारी व अशासकीय स्कूलों में अप्रैल और मई की मासिक परीक्षाओं के निर्देश जारी
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को एनसीईआरटी की ओर से विकसित ब्लू प्रिंट के अनुसार अप्रैल और मई की मासिक परीक्षाओं का आयोजन मिशन कोशिक/पाठ्यक्रम विभाजन अनुसार सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कक्षा-03 से कक्षा-08 तक अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं हेतु मासिक परीक्षा का वार्षिक पंचाग तैयार किया गया है।
प्रेषक, निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा उत्तराखण्ड, ननूरखेड़ा, देहरादून। सेवा में, समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारी, उत्तराखण्ड | 2 समस्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रा०शिक्षा, उत्तराखण्ड । पत्रांक / अकादमिक (04)/ 1074-03 / मा०परीक्षा / 2022-23 दिनांक 19 अप्रैल, 2022 विषय महोदय, शैक्षिक सत्र 2022-23 हेतु मासिक परीक्षा के शैक्षिक पंचांग के सम्बन्ध में। उपरोक्त विषयक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखण्ड द्वारा महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा के पत्र सं०-सीमैट / 30-79/मासिक परीक्षा/2022-23 दिनांक 12 अप्रैल, 2022 के साथ शासनादेश सं0-XXIV – 5 / 2019-9(1)2018 दिनांक 26 जून, 2019 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। जिसके क्रम में राज्य के समस्त राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों तथा गुणवत्ता सर्वेक्षण हेतु चयनित विद्यालयों में शिक्षा सत्र 2022-23 में मासिक परीक्षा एक निश्चित तिथि व एक साथ किये जाने हेतु वार्षिक पंचाग के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश है। उक्त के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि प्रदेश में समस्त राजकीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों शासनादेश सं० – XXIV-5/2019-9 (1)2018 दिनांक 26 जून, 2019 में दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा-03 से कक्षा-08 तक अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं हेतु मासिक परीक्षा का वार्षिक पंचाग तैयार कर आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया जा रहा है। संलग्नक-उपरोक्तानुसार। भवदीय (बन्दना गल) निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा उत्तराखण्ड
मासिक परीक्षा प्रदेश के समस्त राजकीय / अशासकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में आयोजित की जायेगी। विकासखण्ड के 03 प्राथमिक तथा 01 उच्च प्राथमिक सर्वेक्षण विद्यालयों को छोड़कर समस्त विद्यालयों में मासिक परीक्षा को मूल्यांकन उसी विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया जायेगा। 04 सर्वेक्षित विद्यालयों का मूल्यांकन डायट के निर्देशन में किया जायेगा। विद्यालय स्तर पर समस्त राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा विकसित ब्लू प्रिन्ट/निर्धारित विषयवार कक्षावार पाठ्यक्रम विभाजन के आधार पर मासिक परीक्षा की तिथि से पूर्व प्रश्न पत्रों का निर्माण किया जायेगा। राज्य में विद्यालयी शिक्षा की गुणवत्ता के स्तर की जाँच के उद्देश्य से राज्य स्तर से प्रतिमाह विकासखण्डवार 03 प्राथमिक विद्यालय तथा 01 उच्च प्राथमिक विद्यालय का यू-डायस / एजूकेशन पोर्टल के माध्यम से यादृच्छिक चिन्हांकन किया जायेगा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के दिशा-निर्देशन / पर्यवेक्षण में उक्त चयनित विद्यालयों में मासिक परीक्षा संचालित की जायेगी। विद्यालय स्तर पर निर्धारित विषयवार / कक्षावार मासिक परीक्षा का आयोजन-प्राथमिक स्तर पर कक्षा 3 से 5 तक निर्धारित तिथि के प्रथम दिवस में हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत व द्वितीय दिवस गणित, पर्यावरण विज्ञान तथा उच्च प्राथमिक पर कक्षा 6 से 8 तक निर्धारित तिथि के प्रथम दिवस हिन्दी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान व द्वितीय दिवस गणित, विज्ञान, संस्कृत की मासिक परीक्षा का अयोजन किया जायेगा। उप शिक्षा अधिकारी द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा कि प्रत्येक राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों का सिक परीक्षा के परिणामों के साथ ही गुणवत्ता सर्वेक्षण हेतु चयनित विद्यालयों का भी (विकासखण्ड 03 प्राथमिक तथा 01 उच्च प्राथमिक विद्यालय) संकलित परीक्षाफल प्रत्येक माह की 05 तारीख तक दक्ष पोर्टल पर अंकित किया जायेगा
मासिक परीक्षा के प्रस्तावित निर्धारित तिथि को अवकाश होने की स्थिति में परीक्षा के पूर्व कार्यदिवस को मासिक परीक्षा आयोजित की जायेगी। मासिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का विद्यालय स्तर पर विषयवार मूल्यांकन प्रत्येक मासिक परीक्षा की समाप्ति के दिन ही उसी विद्यालय के विषय अध्यापक द्वारा किया जायेगा। 04 सर्वेक्षित विद्यालयों का मासिक परीक्षा संचालन / मूल्यांकन, सम्बन्धित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में सुनिश्चित किया जायेगा। गुणवत्ता सर्वेक्षण हेतु चयनित विद्यालयों की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के दिशा निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में विकासखण्ड स्तर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा उप शिक्षा अधिकारी के सहयोग से सम्पन्न करवायी जायेगी। विकासखण्ड में प्रत्येक माह 01 दिन अथवा वास्तविक दिवस को उक्त चयनित विद्यालयों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु नियत किया जा सकता है। 9. मूल्यांकन के उपरान्त उत्तर-पुस्तिकायें वापस उपचारात्मक/सम्बर्द्धनात्मक शिक्षण के उद्देश्य से भेजी जायेगी तथा विद्यालय में उपचारात्मक / सम्बर्द्धनात्मक शिक्षण सुनिश्चित किया जायेगा। सम्बन्धित विद्यालयों को राज्य के समस्त जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा गुणवत्ता सर्वेक्षण हेतु चयनित विद्यालयों के मासिक परीक्षा के परिणामों का विश्लेषण कर रिपोर्ट राज्य के शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् को भेजी जायेगी। तथा राज्य के शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा राज्य की मासिक परीक्षा परिणामों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जायेगी। प्रत्येक माह मासिक परीक्षा परिणामों के आधार विद्यालय पर स्तर पर उपचारात्मक/सम्बर्द्धनात्मक शिक्षण हेतु छात्र-छात्राओं का चिन्हाकन किया जायेगा । मासिक परीक्षा के परिणामों का अभिलेखीकरण करते हुए पाठयोजना विकसित कर उपचारात्मक / सम्बर्द्धनात्मक शिक्षण सुनिश्चित किया जायेगा। मासिक परीक्षा से सम्बन्धित अभिलेख जैसे विद्यालय स्तर पर विकासित मासिक परीक्षा के प्रश्न पत्र, उपचारात्मक / सम्बर्द्धनात्मक शिक्षण हेतु छात्र-छात्राओं का चिन्हाकन व शिक्षणोंपरान्त छात्र-छात्रावार उपलब्ध विवरण आदि का समुचित रख-रखाव विद्यालय में सुनिश्चित किया जाय। विभागीय अधिकारियों द्वारा विद्यालय के निरीक्षण के दौरान मासिक परीक्षा सम्बन्धी उक्त अभिलेखों का निरीक्षण किया जायेगा। विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाने वाली मासिक परीक्षा वाले विद्यालयों तथा गुणवत्ता सर्वेक्षण हेतु चयनित विद्यालयों की एक ही तिथि को उक्तानुसार मासिक परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। माह अप्रैल एवं मई 2022 की मासिक परीक्षायें मिशन कोशिश / पाठ्यक्रम विभाजन के अनुसार सम्पादित की जायेंगी। तत्पश्चात् माह जून, 2022 से फरवरी, 2023 तक की मासिक परीक्षायें राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा विकसित ब्लू प्रिन्ट/निर्धारित विषयवार कक्षावार पाठ्यक्रम विभाजन के आधार पर सम्पादित की जायेगी। निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा उत्तराखण्ड
Pls clik
आलाधिकारियों के तबादले,नयी जिम्मेदारी मिली
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245