प्रेषक,
मुख्य शिक्षा अधिकारी,
देहरादून।
सेवा में,
खण्ड शिक्षा अधिकारी,
चकराता / कालसी /विकासनगर / सहसपुर / रायपुर / डोईवाला, देहरादून।
पत्रांक
/ परीक्षा / 14700-03
/ हाई0-इण्टर प्रीबोर्ड / 2021-22, दिनांक 03 जनवरी, 2022
विषय:
हाईस्कूल / इंटरमीडिएट की प्री बोर्ड परीक्षा 2021-22 के सम्बन्ध में।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक निदेशक, माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड देहरादून के पत्रांक / विविध अका0/11719-20 / शैक्षिक कलेण्डर/ 2021-22 दिनांक 10 सितम्बर, 2022 के द्वारा शैक्षिक सत्र 2021-22 हेतु निर्धारित शैक्षिक पंचाग के अनुसार परिषदीय परीक्षा-2022 की तैयारी हेतु हाईस्कूल / इण्टरमीडिएट की प्री-बोर्ड परीक्षा जनवरी 2022 के चतुर्थ सप्ताह में आयोजित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
अतः इस संबंध में आपको निर्देशित किया जाता है कि आप अपने विकासखण्ड के समस्त प्रधानाचार्यो/ प्रधानाध्यापकों माह जनवरी 2022 के चतुर्थ सप्ताह में विद्यालय स्तर पर प्रश्न पत्र निर्माण कर प्री-बोर्ड परीक्षायें सम्पादित किये जाने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें ताकि परीक्षार्थी परिषदीय परीक्षा में पूर्ण तैयारी के साथ परीक्षायें दे पाये।
प्री-बोर्ड परीक्षाफल घोषित होने के उपरान्त सम्बन्धित विषयाध्यापक द्वारा कमजोर छात्र-छात्राओं का उपचारात्मक शिक्षण का कार्य परिषदीय परीक्षा के निर्धारित कार्यक्रम से पूर्व तक नियमित किया जायेगा, ताकि छात्र-छात्राऐं परीषदीय परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सफल हो सकें। इसके अतिरिक्त अवगत कराना है कि विगत वर्षों के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परिषदीय परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों का संज्ञान लेते हुए विद्यालय स्तर पर आदर्श मॉडल प्रश्न पत्र तैयार कर विद्यार्थियों से हल कराये जाये, जिससे बच्चे आगामी परिषदीय परीक्षा में अच्छा परिणाम प्राप्त कर सकें।
प्रदीय
डॉ० ( मुकुल कुमार सती)
मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून।
Pls clik
इतने सालों तक कहाँ थे ‘आप’ के केजरीवाल-सीएम धामी
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245