अब 25 हजार मासिक मिलेंगे
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। पूर्व में लिए गए फैसले के तहत राज्य सरकार ने गेस्ट टीचर का मानदेय 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार कर दिया। इस बाबत गुरुवार को शिक्षा सचिव राधिका झा ने आदष जारी कर दिए।
आदेश की मूल भाषा
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति / तैनाती किये जाने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किये गए हैं। उक्त आदेशों के अन्तर्गत शासनादेश संख्या-1023/ प्ट- नवसृजित / 18-32(01)/2013T.C-V. दिनांक 22.11.2018 के द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों का नियत मानदेय प्रतिमाह रू० 15000/- (पन्द्रह हजार रूपये मात्र) की दर से नियत किया गया है।
इस सम्बन्ध में शासन द्वारा सम्यक् विचारोपरान्त लिये गए निर्णय के क्रम में राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों (गेस्ट टीचर) का नियत मानदेय प्रतिमाह रू० 15000/- (पन्द्रह हजार रूपये मात्र) के स्थान पर प्रतिमाह रू0 25000/- (पच्चीस हजार रूपये मात्र) की दर से अनुमन्य किये जाने की श्री राज्यपाल महोदय सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
उक्त आदेश किसी अन्य विभाग में दृष्टांत नहीं समझा जायेगा। यह आदेश वित्त विभाग के अर्द्धशासकीय आदेश संख्या-601 / XXVII(7) / 2021 दिनांक 18.08.2021 में प्राप्त उनकी सहमति के आधार पर निर्गत किया जा रहा है।
Pls clik
विस सत्र- सीएम ने आशा बहनों व पर्यावरण मित्रों को दी सौगात
ब्रेकिंग- शिक्षा विभाग में अधिकारियों के प्रमोशन, देखें सूची
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245