स्कूल खोलने पर कोई फैसला नहीं
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि सभी शिक्षक विधिवत स्कूल में आएं। इस संबंध में सचिव को निर्देश दे दिए गए हैं। आज शाम तक इस बाबत आदेश जारी हो जाएगा।
आज विधानसभा में अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता में पांडे ने कहा कि स्कूलों को खोलने पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है।

इससे पहले आनलाइन बैठक में अटल उत्कृष्ठ विद्यालय की समीक्षा करते हुए विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि अटल उत्कृष्ठ विद्यालयों के प्रति विश्वास बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किये जायेंगे। इस परियोजना का द्वितीय फेज भी प्रारम्भ कर दिया जायेगा। इसके अन्तर्गत जितने भी माध्यमिक स्कूल सीबीएससी के मानक को पूरा करते हैं, उन्हें शामिल किया जायेगा। इनसे सम्बन्धित विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई की जायेगी।
देखें वीडियो
इसके लिए शिक्षा विभाग में अंग्रेजी माध्यम में दक्ष शिक्षकों का चयन किया जायेगा। इससे संबंधित दुर्गम, अति दुर्गम क्षेत्र में सेवा करने वालों की सेवा एक वर्ष के स्थान पर दोगुना गणना की जायेगी।
शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए गेस्ट फेकल्टी गुण-दोष के आधार पर लाई जायेगी। सचिव को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि समस्त बेसिक और माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति बनाई जाय।
Pls clik
स्मृति शेष- दिलीप कुमार-ट्रेजडी किंग अभिनय के बादशाह

Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245