नैनीताल के सांसद अजय भट्ट मोदी कैबिनेट में बनेंगे मंत्री, निशंक का इस्तीफा

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। नैनीताल से भाजपा सांसद अजय भट्ट मोदी मन्त्रिमण्डल में शामिल होंगे। आज सांय 5 बजे कैबिनेट विस्तार में उत्त्तराखण्ड से अजय भट्ट को शामिल किया जाएगा।अजय भट्ट उत्त्तराखण्ड सरकार में मंत्री रह चुके हैं। उधर, आज केंद्रीय मंत्री निशंक ने इस्तीफा दे दिया।

अजय भट्ट पूर्व में रानीखेत विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते रहे। लेकिन 2017 में कांग्रेस के करण मेहरा से चुनाव हार गए थे। इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में नैनीताल-,उधमसिंह नगर से लोकसभा सीट से चुनाव जीत गए थे

अजय भट्ट उत्त्तराखण्ड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहने के अलावा नेता विपक्ष भी रह चुके हैं। हाल ही में पुष्कर सिंह धामी को सीएम की कुर्सी सौंपी गई। अजय भट्ट व धामी पूर्व सीएम व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के करीबी माने जाते हैं।

बीते दिनों मानव संसाधन मंत्री निशंक का कोरोना की वजह से स्वास्थ्य खराब हो गया था। मंगलवार की शाम निशंक की पीएम मोदी से भी मुलाकात हुई थी।

Pls clik

संधु ने संभाली शासन की बागडोर, पुलिस महकमे में फेरबदल की चर्चा

स्मृति शेष- दिलीप कुमार-ट्रेजडी किंग अभिनय के बादशाह

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *