शिक्षा मित्रों के लिए खुशखबरी, मानदेय में हुई बढ़ोत्तरी

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में नियत मानदेय पर तैनात शिक्षा मित्रों को वर्तमान में देय मानदेय ₹15,000.00 ₹ पन्द्रह हजार मात्र) प्रतिमाह से बढ़ाकर ₹20,000.00 (र बीस हजार मात्र) प्रतिमाह कर दिया गया है।

देखें मूल आदेश

प्रेषक,

दीप्ति सिंह,

अपर सचिव

उत्तराखण्ड शासन

सेवा में,

निदेशक,

प्रारम्भिक शिक्षा, उत्तराखण्ड मनूरखेडा, देहरादून।

विषय: राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में नियत मानदेय पर कार्यरत शिक्षा मित्रों के मानदेय में वृद्धि के सम्बन्ध में।

महोदय,

उपर्युक्त विषयक अपने पत्रांक-प्रा०शि०-दो (2)/322(111)-2017/10567/ 2021-22 दिनांक 18 दिसम्बर, 2021 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जो कि शिक्षा मित्रों के मानदेय बढ़ाये जाने के सम्बन्ध में है. के संदर्भ मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि विभागीय प्रस्ताव पर शासन द्वारा सम्यक विधारोपरान्त प्रदेश के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में नियत मानदेय पर तैनात शिक्षा मित्रों को वर्तमान में देय मानदेय ₹15,000.00 ₹ पन्द्रह हजार मात्र) प्रतिमाह से बढ़ाकर ₹20,000.00 (र बीस हजार मात्र) प्रतिमाह किये जाने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।

उक्तानुसार शिक्षा मित्रों के मानदेय में वृद्धि विषयक पूर्व शासनादेश संख्या-1123/ XXIV (1)/2012 15/2004 दिनांक 20 दिसम्बर 2012 एवं शासनादेश संख्या-1221/ XXIV (1)/2016-15/2004Voll-III दिनांक 29 नवम्बर, 2016 को उक्त सीमा तक संशोचित समझा एवं पढ़ा जाय तथा उक्त शासनादेशों की अन्य शर्ते / दिशा निर्देश यथावत् प्रभावी रहेंगे।

यह आदेश वित्त विभाग के अशासकीय सॅ०-1 / 28182/ 2022 दिनांक 07-04-2022 में प्राप्त उनकी सहमति से जारी किये जा रहे हैं।

भवदीया,

Signed by Deepti Singh Date: 22-04-2022 13:18:13

(दीप्ति सिंह) अपर सचिव।

Pls clik

फारेस्ट गार्ड परीक्षा- मेरिट लिस्ट जारी, दून व हरिद्वार में हुई थी पुनः परीक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *