फारेस्ट गार्ड परीक्षा- मेरिट लिस्ट जारी, दून व हरिद्वार में हुई थी पुनः परीक्षा

पूर्व में फारेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में हुआ था भारी घपला 10 मई को चयनित अभ्यर्थियों का होगा अभिलेख सत्यापन

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वन विभाग के विज्ञापित पदनाम-वन आरक्षी पद कोड-102 के रिक्त 1218 पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनाक 16 फरवरी, 2020 को आयोजित की गयी। आयोग के द्वारा उक्त विज्ञप्ति के क्रम में जनपद हरिद्वार के 07 परीक्षा केन्द्रों की पुनः पदनाम वन आरक्षी, पद कोड-102 के पदों पर व जनपद देहरादून के 07 परीक्षा केन्द्रों में दिनांक 14 फरवरी, 2021 को | लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई।

उक्त लिखित परीक्षा के आधार पर पदनाम-वन आरक्षी, पदकोड-102 की शारीरिक नाप-जोख दक्षता परीक्षा जनपद देहरादून में दिनांक 27.07.2021 से 29.07.2021 तक एवं हल्द्वानी में दिनांक 03.08.2021 से दिनांक 04.08.2021 तक आयोजित की गई। उपरोक्त लिखित परीक्षा एवं शारीरिक नाप-जोख परीक्षा के आधार पर पदनाम-वन आरक्षी पद कोड-102 में चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन हेतु द्वितीय | औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in में प्रकाशित की जा रही है।

उक्त पद कोड की औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों का निम्न तालिका में अंकित निर्धारित तिथि को अभिलेख सत्यापन आयोग कार्यालय में किया जायेगा। जारी श्रेष्ठता सूची का चरण | अभिलेख सत्यापन हेतु निर्धारित तिथि को अभिलेख सत्यापन आयोग कार्यालय में किया जाएगा।

सचिव संतोष बडोनी ने कहा कि समस्त चयनित अभ्यर्थियों को एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि 1. उक्त पद कोड की जारी श्रेष्ठता सूची के अनुसार अभिलेख सत्यापन की नियत तिथि को अभ्यर्थी द्वारा अपने समस्त मूल अभिलेखों सहित, जो अभ्यर्थी के द्वारा विज्ञापित पद हेतु निर्धारित शैक्षिक अर्हता के अनुरूप आवेदन पत्र में शैक्षिक / प्रशिक्षण अर्हता व अन्य प्रमाण पत्र अंकित किए गये, की स्वप्रमाणित दो-दो प्रतियाँ (अलग-अलग) व 06 पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ के साथ निर्धारित तिथि 10.05.2022 को प्रातः 9:30 बजे आयोग कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

  1. ध्यान दें कि विज्ञापित पद हेतु निर्धारित शैक्षिक अर्हता व आरक्षण एवं स्थाई निवास संबंधी प्रमाण पत्रों के मूल अभिलेखों सहित नियत तिथि को उपस्थित होना अनिवार्य है। आरक्षण का लाभ लेने वाले समस्त अभ्यर्थियों को विज्ञापन की अन्तिम तिथि तक का वैध प्रमाण पत्र, जो सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत किया गया हो, को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
  2. आयोग की वेबसाइट पर संवाद संख्या-79 के साथ अभिलेख सत्यापन हेतु निर्धारित प्रारूप (चैकलिस्ट) एवं अभिलेख सत्यापन में उपस्थिति हेतु औपबन्धिक प्रवेश पत्र संलग्न है। कृपया उक्त प्रारूपों को डाउनलोड कर उसके अनुरूप समस्त संलग्नकों का विवरण दो-दो प्रतियों (अलग-अलग) में तैयार कर निर्धारित तिथि को यथा समय आयोग कार्यालय में उपस्थित होंगे।
  3. अभिलेख सत्यापन की तिथि को आयोग कार्यालय में सभी अभ्यर्थी मास्क पहनकर व सोशल डिस्टेंसिंग

का पालन करेंगे।

यह श्रेष्ठता सूची पूर्णत: औपबंधिक है। श्रेष्ठता सूची की सामान्य रैंक उत्तराखण्ड (उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के क्षेत्र के बाहर) समूह ‘ग’ के पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया नियमावली, 2008 व उत्तराखण्ड शासन के शासनादेश संख्या-220/XXX(4)/2017-03(10)/2017 दिनांक 19 जुलाई 2017 के आधार पर तैयार की गयी है। अभिलेख सत्यापन आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति में निर्धारित अर्हता तथा अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र में दी गई सूचनाओं व उसकी पुष्टि के आधार पर स्वीकार किया जायेगा। अभिलेख सत्यापन की पूर्ण संतुष्टि के उपरान्त ही अभ्यर्थी की नियुक्ति संबंधित विभाग हेतु संस्तुति की जाएगी। इस संबंध में आयोग का निर्णय अंतिम होगा।

Pls clik

ट्रांसफर- अब जिलों में हुआ फेरबदल

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *