राज्य व जिला समन्यवकों की काउंसिलिंग 6 जून से
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। उत्तराखण्ड सभी के लिए शिक्षा परिषद्, राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड द्वारा समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड के अन्तर्गत राज्य एव जिला कार्यालयो मे समन्वयक के रिक्त पदों पर चयन हेतु प्रकाशित विज्ञप्ति संख्या रा०प०का० / 06 / प्रशा०विज्ञप्ति / 2022-23. दिनांक 04 अप्रैल 2022 के क्रम में अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये प्राप्त आवेदन पत्रों में से अहं पाये गये अभ्यर्थियों की सूची, उनके शैक्षिक गुणांक एवं विस्तृत विवरण अनई पाये गये अभ्यर्थियों की अनर्हता का कारण सहित सूची तथा राज्य समन्वयक विधि अर्ह / अनर्ह अभ्यर्थियों की सूची समग्र शिक्षा तथा विद्यालयी शिक्षा की वेबसाइट पर अपलोड की गयी।
राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड द्वारा उक्त के संदर्भ में जारी विज्ञप्ति संख्या रा०प०का० / 204 / प्रशा०वि० / 2022-23 दिनांक 09052022 के द्वारा सूची के संदर्भ में आपत्ति अथवा औपबन्धिक रूप से स्वीकृत आवेदन पत्रों के संदर्भ में प्रत्यावेदन / वांछित अभिलेख साक्ष्य सहित मांगे गये। समिति द्वारा प्राप्त प्रत्यावेदनों का निस्तारण करते हुए सूची को राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड के पत्रांक रा०प०का० / 287/ प्रशा0प्रति० / 2022-23 दिनाक 23.05.2022 द्वारा वेबसाईट पर अपलोड किया गया।
उक्त के कम मे शैक्षिक गुणांकों के आधार पर प्रवीणता सूची तैयार की गयी तथा समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि समन्वयकों के रिक्त 84 पदों के सापेक्ष 250 अभ्यर्थियों को काउन्सिलिंग हेतु आमन्त्रित किया जाये 250 अभ्यर्थियों की सूची समग्र शिक्षा की वेबसाईट https://ssa.uk.gov.in तथा विद्यालयी शिक्षा विभाग की वेबसाईट https://schooleducation.uk.gov.in पर अपलोड कर दी गयी है। तद्कम में यह भी अवगत कराना है कि काउन्सिलिंग के दौरान प्रवीणता सूची के अनुसार 84 अभ्यर्थियों द्वारा स्थान चयन किये जाने के पश्चात काउन्सिलिंग समाप्त कर दी जायेगी। काउन्सिलिंग का

समस्त अभ्यर्थी काउन्सिलिंग के समय अपने समस्त शैक्षिक एवं प्रशिक्षण सम्बन्धी प्रमाण पत्र भूल रूप में प्रस्तुत करेगे साथ ही उक्त समस्त प्रमाण पत्रों की छायाप्रति (01 सेट) भी उपलब्ध करायेगे। काउन्सिलिंग में प्रतिभाग हेतु किसी भी प्रकार का टी०ए० / डी०ए० देय नहीं होगा तथा काउन्सिलिंग में प्रतिभाग नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की तैनाती पर विचार नहीं किया जायेगा।
Pls clik
भाजपा विधायक किशोर की फरार व इनामी बहु नाजिया कोच्चि से अरेस्ट

