माध्यमिक शिक्षकों को थमायी ट्रांसफर की लॉलीपाप। जॉइनिंग के लिए भटक रहे शिक्षक। 4 से 8 विद्यालय दे दिए जॉइनिंग विकल्प के तौर पर। सूची देख शिक्षा विभाग के ट्रांसफर में बड़ा खेल साफ नजर आ रहा है-
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। चुनाव आचार संहिता से ठीक पूर्व शिक्षकों को दी गयी ट्रांसफर की लेमनचूस न निगलते बन रही है और न ही उगलते। हाथ में ट्रांसफर आर्डर लेकर शिक्षक इधर उधर भटक रहे हैं। कई शिक्षकों को ट्रांसफर के बाद 4 से 8 स्कूलों में जॉइनिंग विकल्प देकर अव्यवहारिक निर्णय सुना दिया गया। एक शिक्षक के जॉइनिंग विकल्प में लिख दिया-देहरादून का कोई भी विद्यालय..
मामला माध्यमिक शिक्षा के प्रवक्ता व सहायक अध्यापकों के 140 से अधिक शिक्षकों की ट्रांसफर सूची से जुड़ा है। यह आदेश शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की कलम से 7 जनवरी को किया गया।
इस सूची पर गौर फरमाने से साफ पता चल रहा है कि ट्रांसफर सूची बनाते वक्त यह नहीं देखा गया कि कालेज/स्कूल में पद रिक्त है भी या नहीं। अधिकारियों ने यह होमवर्क भी नही किया कि आखिर तबादले के बाद शिक्षक किस एक स्कूल में जॉइनिंग देंगे।
ट्रांसफर सूची में एक शिक्षक को विकल्प के तौर पर कई स्कूल दे दिए गए। कुछ शिक्षकों को तो जॉइनिंग के 8-8 स्कूलों/कालेज के विकल्प दे दिया गया है। कुछ शिक्षकों को तो दो दो जिले के विद्यालय दे दिए जॉइनिंग के लिए। इसका मतलब साफ है कि विद्यालय में बिना रिक्ति के ही ट्रांसफर सूची बना दी गयी।
सूत्रों का कहना है कि भारी राजनीतिक दबाव में यह सूची तैयार की गई। यही नहीं विभाग में अंदरखाने चले खेल को भी इस अव्यवहारिक तबादला सूची से जोड़कर देखा जा रहा है। चमोली से ट्रांसफर किये रसायन विज्ञान के प्रवक्ता अनिल सिंह के विकल्प में यह भी लिख दिया है कि देहरादून में कोई भी विद्यालय। है न अंधेरगर्दी…
Pls clik
शिक्षा विभाग में दो अधिकारियों को मिला प्रमोशन
…डीएम ने कहा, मत करिए तीन साल से जमे अधिकारियों का तबादला
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245