समूह ‘ग’ की परीक्षाएं दिसंबर से मार्च 2023 के मध्य आयोजित होंगी

सरकार द्वारा सौंपी गई समूह ‘ग’ की परीक्षाओं के लिये उत्तराखण्ड राज्य लोक सेवा आयोग तैयारियों में जुटा

अगले माह अक्तूबर में रिक्तियों का विज्ञापन प्रस्तावितआयोग में अभ्यर्थी पृच्छा निवारण प्रकोष्ठ की स्थापना। 6 कार्मिकों की तैनाती

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पूर्व में विभिन्न तिथियों में प्रकाशित किये गये विज्ञापनों को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। अंत में देखें सूची

अविकल उत्तराखंड

देहरादून।। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ० राकेश कुमार ने राज्य सरकार द्वारा आयोग को सौंपी गई विभिन्न समूह ‘ग’ की परीक्षाओं का आयोजन के बाबत महत्वपूर्ण निर्णय लिये हैं।

परीक्षाओं का आयोजन माह दिसम्बर 2022,  जनवरी फरवरी तथा मार्च, 2023 में प्रस्तावित किया गया है

 डॉ राकेश कुमार ने बताया कि आयोग को उपलब्ध कराई गई रिक्तियों के सापेक्ष पहले चरण में चयन प्रक्रिया  प्रारम्भ करते हुए पुलिस आरक्षी, राजस्व उप निरीक्षक / लेखपाल, वन आरक्षी एवं सहायक लेखाकार / लेखा परीक्षक आदि विभिन्न पदों के लिये विस्तृत रिक्ति विज्ञापन माह अक्टूबर 2022 में साप्ताहिक आधार पर जारी किया जाना प्रस्तावित हैं।

अभ्यर्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए उनको परीक्षाओं की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिले, इसके लिए उक्त पदों हेतु परीक्षा का आयोजन माह दिसम्बर 2022,  जनवरी फरवरी तथा मार्च, 2023 में किया जा सकता है। इसकी सूचना, यथासमय प्रतिष्ठित समाचार-पत्रों में अलग से विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी।

डॉ राकेश कुमार, अध्यक्ष लोक सेवा आयोग

परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए अलग अनुभाग का गठन, कार्मिकों की तैनाती

डाॅ राकेश कुमार ने बताया कि समूह ग के इन पदों की चयन प्रक्रिया को जल्द से जल्द सुचारू ढंग से संचालित किये जाने के लिए एक अलग अनुभाग का गठन करते हुए 06 कार्मिकों की तैनाती की गयी है। 

आयोग में अभ्यर्थी पृच्छा निवारण प्रकोष्ठ की स्थापना

आयोग में अभ्यर्थी पृच्छा निवारण प्रकोष्ठ (Candidate Grievance Redressal Cell (CGRC) स्थापित कर दिया गया है। अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की जानकारी लेनी हो तो यहाँ से ऑफलाईन अथवा ऑनलाईन जानकारी ली जा सकती है।  इसके लिये आयोग में स्थापित टोल फ्री नम्बर 07060002410 या दूरभाष 01334-244143 आयोग की email ID ukpschelpline@gmail.com, Website link psc.uk.gov.in/ commission/suggestions अथवा Twitter Handle @ukpscofficial का उपयोग किया जा सकेगा। विस्तृत विवरण आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in पर देखा जा सकता है।

कार्यालय-ज्ञाप
भारत के संविधान के अनुच्छेद 315 के अंतर्गत गठित उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग एक संवैधानिक संस्था है। परीक्षा प्रणाली की कतिपय जटिलताओं के कारण परीक्षार्थियों की बड़ी संख्या में शिकायते एवं पृच्छाएं (Grievances and Queries) विभिन्न माध्यमों से आयोग को प्राप्त होती है. जिनका ससमय प्रभावी निराकरण अत्यन्त आवश्यक हो जाता है ताकि आयोग की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनी रहे। आयोग को प्राप्त होने वाली शिकायतों एवं पृच्छाओं के निराकरण हेतु आयोग में एक अभ्यर्थी शिकायत निवारण प्रकोष्ठ (Candidate Grievance Redressal Cell) का गठन निम्नवत
किया जाता है 1. शिकायत एवं पृच्छाओं के स्रोत (Grievances and Queries )- शिकायत निवारण प्रकोष्ठ निम्न
स्रोतों से प्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु उत्तरदायी होगा।
(क). ऑफ लाइन शिकायतें / पृच्छाएँ ऑफ लाइन शिकायतें निम्न प्रकार प्राप्त हो सकती है
(i) पत्रों / शिकायती पत्रों द्वारा।
(ii) समाचार पत्र एवं पत्रिकाओं द्वारा।
(iii) शासन द्वारा संदर्भित शिकायतें ।
(ख). ऑन लाइन शिकायतें / पृच्छाएँ
(6) आयोग में स्थापित टोल फ्री नम्बर 07060002410 या नियमित लैंडलाइन नम्बर 01334-244143
पर प्राप्त शिकायतें।
(ii) आयोग की E-mail I.D. [ukpschelpline@gmail.com
(iii) आयोग की Website link psc.uk.gov.in/commission/suggestions
(iv) आयोग के Twitter @ukpscofficial के माध्यम से प्राप्त शिकायतें व पृच्छाएं।
नोडल अनुभाग एवं नोडल अधिकारी- आयोग में स्थापित आई०टी० सैल शिकायत निवारण प्रकोष्ठ हेतु नोडल अनुभाग के रूप में कार्य करेगा। इसके अतिरिक्त डॉक डिस्पैच एवं पुस्तकालय अनुभाग भी नियमित शिकायतों के एकत्रीकरण में सहायक का कार्य करेंगे तथा प्राप्त शिकायतों / पृच्छाओं को नोडल अनुभाग को उपलब्ध कराएंगे।
आयोग में तैनात अनुसचिवगण निम्न चक्रानुक्रम में शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के लिए प्रभारी नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे, जो नोडल अनुभाग से दैनिक रूप से प्राप्त शिकायतों के
निराकरण की कार्यवाही करने हेतु उत्तरदायी होंगे।
  1. शिकायत प्राप्त करने व निवारण प्रक्रिया:

(i) ऑन लाइन अथवा ऑफ लाइन माध्यमों से शिकायत / पृच्छा प्राप्त होने पर नोडल अनुभाग (आई. टी. सैल) द्वारा समस्त शिकायतों / पृच्छाओं को प्रतिदिन के आधार पर संकलित कर संबंधित नोडल अधिकारी (अनुसचिव) को निराकरण हेतु प्रस्तुत करेगा।

(आयोग के किसी अधिकारी / कर्मचारी के व्यक्तिगत E-mail ID, Twitter handle, Mobile Phone में प्राप्त किसी भी शिकायत / पृच्छा का संज्ञान नहीं लिया जायेगा)

(ii) नोडल अधिकारी आवश्यकतानुसार समस्या के समाधान के लिए वांछित सूचना प्राप्त कर

अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

(iii) नोडल अधिकारी प्राप्त शिकायतों / पृच्छाओं का निराकरण कर यथासम्भव एक सप्ताह में संबंधित को सूचित करेंगे। यदि शिकायत का संबंध एक से अधिक अभ्यर्थियों से है तो इसे समाचार पत्रों / Website के माध्यम से प्रसारित किया जायेगा।

(iv) मा० अध्यक्ष महोदय द्वारा साप्ताहिक आधार पर उक्त प्रणाली की समीक्षा की जायेगी।

(v) तकनीकी प्रकृति की शिकायतों / समस्याओं का समाधान पूर्व की भांति आई० टी० सैल द्वारा तत्काल किया जायेगा।

उक्त आदेश मा० अध्यक्ष महोदय के अनुमोदनोपरान्त जारी किया जा रहा है।

(गिरधारी सिंह रावत)

सचिव

शासन के अधिसूचना संख्या: 63365/2022 दिनांक 14.09.2022 के क्रम में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की बैठक दिनांक 15.09.2022 में लिये गये निर्णय के अनुपालन में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पूर्व में निम्न विवरणानुसार विभिन्न तिथियों में प्रकाशित किये गये विज्ञापनों को एतद्द्वारा तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *