अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। बीते आठ दिन से शिक्षा निदेशालय में अपनी नियुक्ति के बाबत आंदोलन कर रहे गेस्ट टीचर्स ने सीएम धामी के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया। धरना स्थल पर सीएम के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे किशोर भट्ट ने सीएम के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कराया।
गौरतलब है कि इससे पूर्व, निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने गेस्ट टीचर्स के आंदोलन पर कड़ा रुख अपनाते हुए समस्त मुख्य शिक्षाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे। बोर्ड परीक्षा व पढ़ाई में हो रहे व्यवधान का विशेष तौर पर जिक्र किया था।
माध्यमिक गेस्ट टीचर्स संघ के अध्यक्ष अभिषेक भट्ट की ओर से धरना समाप्त करने के बाद मीडिया को जारी किया गया बयान
दिनाँक 20/12/2022 को माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अपने प्रतिनिधि के रूप में धरना स्थल भेजे गए प्रतिनिधि किशोर भट्ट के भरोसे पर पिछले 8 दिनों से चले आ रहे धरना प्रदर्शन को अतिथि शिक्षकों ने समाप्त कर दिया है।
मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री के साथ शासन द्वारा अतिथि शिक्षकों को आश्वासन दिया गया है कि आगामी 2 से 3 दिनों के अंदर इसका जीओ जारी कर दिया जाएगा। साथ ही शासन स्तर पर जो नियुक्ति में त्रुटियां हैं उसके लिए अगर अतिथि शिक्षक विद्यालय की शरण लेंगे तो वहां पर सरकार द्वारा मजबूती से अतिथि शिक्षकों की पैरवी की जा जाएगी।
आज अतिथि शिक्षक कैबिनेट बैठक में उनके लिए निर्णय न लिए जाने से आहत जरूर नजर आ रहे थे, मगर देर शाम मुख्यमंत्री से हुई वार्ता के बाद समस्त अतिथि शिक्षक आश्वस्त नजर आए कि अब उनकी नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त होता नजर आ रहा है। जिसके चलते उन्होंने पिछले 8 दिनों से चले आ रहा अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया है।

धरना स्थल पर अध्यक्ष अभिषेक भट्ट, कार्यकारी अध्यक्ष आशीष जोशी, महामंत्री दौलत जगूड़ी, मिडियाप्रभारी जितेन्द्र गौड़, अजय भारद्वाज, प्रवक्ता राकेश लाल, संजय नौटियाल, इतेंद्र नैथानी, संरक्षक विवेक यादव, अंजनी, उषा, आरती, पार्वती व तमाम अतिथि शिक्षक उपस्थित थे।
Pls clik-गेस्ट टीचर्स के धरने पर विभागीय एक्शन की तैयारी
अतिथि शिक्षक आन्दोलन-शिक्षा विभाग कड़ा एक्शन लेने के मूड में

