अतिथि शिक्षक आन्दोलन-शिक्षा विभाग कड़ा एक्शन लेने के मूड में

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी मुख्य शिक्षाधिकारियों को लिखे पत्र में धरनारत गेस्ट टीचर्स के खिलाफ कार्रवाई को कहा. बोर्ड परीक्षा नजदीक. पढ़ाई में हो रहा व्यवधान

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठे राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के गेस्ट टीचर्स के बाबत शिक्षा विभाग कार्रवाई के मूड में दिख रहा है। निदेशक, माध्यमिक शिक्षा ने सभी मुख्य शिक्षाधिकारियों को भेजे पत्र में विद्यालयों से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित / धरने पर बैठे गेस्ट टीचरों के संबंध में उनके तैनाती अनुबन्ध के अनुसार तत्काल एक्शन लिए जाने के निर्देश दिये हैं।

पत्र में कहा गया है कि जनवरी से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। लेकिन कई अतिथि शिक्षक अभी भी विद्यालयों में उपस्थित न रहकर निदेशालय परिसर में ही धरने पर बैठे है, जिससे छात्र छात्राओं के पठन-पाठन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

गौरतलब है कि बीते 13 दिसंबर से गेस्ट टीचर्स अपनी मांगों को लेकर निदेशालय में धरना दे रहे हैं।

प्रेषक,निदेशक,माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड

सेवामें,समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारी,

उत्तराखण्ड ।

पत्रांक / सेवायें- 02/2480-83 विषय : महोदय, / अतिथि शिक्षक / 2022-23 दिनांक 19 दिसम्बर, 2022 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के धरने पर बैठे अतिथि शिक्षकों के सम्बन्ध में।

उपर्युक्त विषयक निदेशालय के पत्र संख्या / सेवायें – 2 / 26163-65 / 2022-23 दिनांक 15 दिसम्बर 2022 का संदर्भ ग्रहण करें, जो निदेशालय परिसर में धरने पर बैठे अतिथि शिक्षकों के कारण छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के संबंध में है। उक्त पत्र के द्वारा संबंधितों को सूचित करते हुए विद्यालयों में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया, किन्तु आप द्वारा इस संबंध में अद्यतन की गयी कार्यवाही से निदेशालय को अवगत नहीं कराया गया है।

उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षायें माह जनवरी 2023 के तृतीय सप्ताह एवं फरवरी 2023 में सम्पादित होनी है तथा लिखित परीक्षायें मार्च एवं अप्रैल 2023 में सम्पन्न होनी है। माह जनवरी 2023 में विद्यालय शीतावकाश के कारण बन्द रहेंगे । कतिपय अतिथि शिक्षक अभी भी विद्यालयों में उपस्थित न रहकर निदेशालय परिसर में ही धरने पर बैठे है, जिससे छात्र छात्राओं के पठन-पाठन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

अतः उक्त के दृष्टिगत मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि विद्यालयों से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित / धरने पर बैठे गेस्ट टीचरों के संबंध में उनके द्वारा तैनाती हेतु प्रस्तुत अनुबन्ध के अनुसार तत्काल अग्रेत्तर कार्यवाही करते हुए कृत कार्यवाही से निदेशालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें।

(रामकृष्ण उनियाल )अपर निदेशकमाध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड ।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *