बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ पहुंचा विस अध्यक्ष व उच्च शिक्षा मंत्री की चौखट पर

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल  व उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से  अपनीं मांगों के हल की गुहार लगायी।  बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर महासंघ के  प्रदेश अध्यक्ष राजीव राणा के नेतृत्व में विस अध्यक्ष को मांग पत्र सौंपा गया।

Education uttarakhand
विस अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल से मिले बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ प्रतिनिधिमंडल

प्रतिनिधि मंडल ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल को अवगत कराया है कि उत्तराखंड राजकीय प्राथमिक शिक्षा सेवा नियमावली के अनुसार बीएड वर्ष वार प्रशिक्षित के चयन हेतु प्रशिक्षण वर्ष की श्रेष्ठता व गुणांक के आधार पर वर्तमान में गतिमान भर्ती प्रक्रिया में सेवानिवृत्त और पदोन्नति के 31 मार्च 2021 के पदों को सम्मिलित करवाने को लेकर ज्ञापन सौंपा ।

    प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने  अवगत कराते हुए कहा है कि उत्तराखंड के तीन जनपदों की भर्ती का विज्ञापन देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल विज्ञापित होने में काफी विलंब किया जा रहा है। और साथ ही  उधम सिंह नगर में सामान्य विज्ञापन प्रकाशित नहीं किया गया।

Education uttarakhand
बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ प्रतिनिधिमंडल का धरना जारी

    इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को पत्र लिखकर बीएड टीईटी वर्ष वार प्रशिक्षित महासंघ के मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने की बात कही तथा प्रशिक्षित महासंघ को आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी।
       प्रतिनिधिमंडल में बलवीर  बिष्ट ,अरविंद राणा ,हरी प्रसाद थपलियाल, अर्पण जोशी, विवेक नैनवाल, मनोज रावत, अभिषेक भट्ट, रीना बड़थ्वाल, अतुल रावत आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।

दूसरी ओर, बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ का सांकेतिक धरना शिक्षा निदेशालाय देहरादून में जारी रहा ।
प्रदेश के विभिन्न जनपदों से देहरादून पंहुचे बीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने उच्च शिक्षामंत्री धन सिंह रावत जी को बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ का मांग पत्र भी सौंपा

बीएड टीईटी- (प्रथम)  प्रशिक्षित वर्षवार महासंघ की मुख्य और आवश्यक मांगे-

( 1 )अभी वर्तमान में तीन जनपदों की  भर्ती का विज्ञापन देहरादून हरिद्वार व नैनीताल का विज्ञापन प्रकाशित होने में काफी विलंब किया जा रहा है, और साथ ही साथ  माननीय शिक्षा मंत्री जी के गृह जनपद उधम सिंह नगर जनपद में सामान्य विज्ञापन   अभी तक विज्ञापित नहीं किया गया है! जिससे अतिशीघ्र विज्ञापित करने की आवश्यकता है ।

(2) समस्त जनपदों द्वारा वर्तमान भर्ती में दिनांक 21 मार्च 2021 तक के सहायक अध्यापकों के सेवानिवृत्त से रिक्त हुए पदों को अतिशीघ्र गतिमान भर्ती में शामिल करने की आवश्यकता है ताकि नए शैक्षिक सत्र में हमारे राज्य के नौनिहाल शिक्षक विहीन न रहने पाए और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ ना होने पाए और ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षित बेरोजगारों को भी रोजगार के अवसर प्रदान हो सके!

Education uttarakhand
उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत को अपनी समस्या बताते हुए बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ प्रतिनिधिमंडल

( 3 )समस्त जनपदों द्वारा वर्तमान प्राथमिक वर्ष वार भर्ती प्रक्रिया में  पदोन्नति से रिक्त हुए सहायक अध्यापक के पदों को अतिशीघ्र गतिमान भर्ती में सम्मिलित करने की अति आवश्यकता है यदि यह विद्यालय शिक्षक विहीन रहेंगे तो आरटीआई के मानक (छात्र -शिक्षक अनुपात) का पालन भी सुनिश्चित नहीं हो सकेगा जो कि आर्थिक रूप से कमजोर नौनिहालों के लिए भी किसी अभिशाप से कम नहीं होगा ।

( 4 )एनआईओएस डीएलएड कार्यक्रम जो कि बिना प्रवेश परीक्षा का पब्लिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए मात्र सेवारत प्रशिक्षण है जो कि कार्यक्रम है, ना कि पाठ्यक्रम! इस कार्यक्रम की समय अवधि 18 माह तथा इस कार्यक्रम हेतु अनिवार्य योग्यता उच्चतर माध्यमिक थी, एवं आयु का निर्धारण भी नहीं किया गया था! एनआईओएस डीएलएड सेवारत प्रशिक्षण है जो कि  नई नियुक्तियों के लिए बिल्कुल भी नहीं है ! यह प्रशिक्षण पब्लिक विद्यालय में  सेवारत शिक्षकों को दिनांक 31 मार्च 2019 तक प्रशिक्षित मात्र करवाने के लिए संपन्न किया गया था! शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने हेतु संवैधानिक रूप से अयोग्य एनआईओएस  डीएलएड भर्ती को गतिमान प्राथमिक भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित करने हेतु बिल्कुल भी विचार न किया जाए! आपसे प्रार्थना है कि कृपया उक्त मांगों को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की कृपा कीजिए ताकि हम बीएड प्रथम टीईटी  वर्ष वार बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो पाए आज धरना स्थल तथा मुलाकात करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष राजीव राणा महासचिव बलबीर बिष्ट अरविंद राणा हरि थपलियाल अर्पण जोशी अभिषेक भट्ट विवेक नैनवाल मनोज रावत प्सीमा उनियाल कविता नेगी प्रीति रश्मि वंदना आदि अनेक प्रशिक्षित मौजूद रहे ।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *